scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Aus 1st T20 LIVE Score: मोहाली में टीम इंडिया की करारी हार, 208 रन बनाकर भी ऑस्ट्रेलिया से गंवा दिया मैच

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 सितंबर 2022, 10:41 PM IST

मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है. भारत द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 3 मैच की टी-20 सीरीज में भारत अब 0-1 से पीछे है. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे.

India Vs Australia T20 Match India Vs Australia T20 Match

हाइलाइट्स

  • मोहाली टी-20 मैच में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार
  • ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में हासिल किया 209 का लक्ष्य
  • भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे
  • 3 मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे हुई टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की दमदार पारी के दमपर भारत ने 208 का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने सब फेल हो गया. कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 23 बॉल में 61 रन बनाए और बाद में मैथ्यू वेड की तूफानी पारी ने भारत से मैच पूरी तरह छीन लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 4 विकेट से मात दी. 

10:41 PM (2 वर्ष पहले)

बॉलर्स ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

Posted by :- Mohit Grover

इस मैच में बॉलर्स ने लुटिया डुबवा दी. टीम इंडिया के स्ट्राइक बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं लिया. यही हाल युजवेंद्र चहल का रहा, जिन्होंने सिर्फ 3.2 ओवर में 42 रन लुटवा दिए. जबकि लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दे दिए. यहां सिर्फ एक अकेले अक्षर पटेल ऐसे दिखे, जिन्होंने बॉलिंग की लाज रखी. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन दिए और 3 विकेट लिए. 

10:35 PM (2 वर्ष पहले)

मोहाली टी-20 में भारत की चार विकेट से हार

Posted by :- Mohit Grover

208 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी टी-20 में नंबर-1 टीम भारत ने मोहाली मैच को गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया और पहले टी-20 मैच में ही टीम इंडिया को मात दे दी. 3 मैच की इस सीरीज़ में भारत अब 0-1 से पीछे हो गया है. 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी में मैथ्यू वेड ने कमाल की पारी खेली और भारत से मैच पूरी तरह छीन लिया. वेड ने सिर्फ 21 बॉल में 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया की दमदार बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम को 18 बॉल में 40 रनों की जरूरत थी, जो उसने आसानी से बना लिए.

क्लिक करें: हार्दिक पंड्या का दम, आखिरी 5 ओवर में AUS पर टूट पड़े, 30 बॉल में जड़े 71 रन 

10:24 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी दो ओवर में 18 रनों की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover

17वें ओवर में हर्षल पटेल ने 22 रन लुटवा दिए हैं और यहां मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया को अब सिर्फ आखिरी 2 ओवर में 18 रनों की जरूरत है. 

10:19 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी 3 ओवर बाकी...

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 3 ओवर में 40 रनों की ज़रूरत है. मैथ्यू वेड और टिम डेविड क्रीज़ पर हैं, टीम इंडिया के बॉलर्स चाहेंगे कि इन ओवर्स में कम ही रन बनें. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 169/5

Advertisement
10:12 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी 4 ओवर में पहुंचा मैच

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा टी-20 मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट हो गई है और मैच में 4 ओवर बाकी हैं. ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए अभी भी 55 रनों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज़ पर टिम डेविड और मैथ्यू वेड क्रीज़ पर टिके हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154/5 है. 

9:55 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब हो गई है और अब ग्लेन मैक्सवेल भी आउट हो गए हैं. यहां भी स्टीव स्मिथ जैसा रिव्यू देखने को मिला, अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा. ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 1 ही रन बना पाए.  

9:51 PM (2 वर्ष पहले)

स्टीव स्मिथ भी हुए आउट

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने मैच में दमदार वापसी की है, कैमरून ग्रीन का विकेट लेने के बाद स्टीव स्मिथ भी आउट हो गए है. उमेश यादव की बॉल पर स्टीव स्मिथ दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे, अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और भारत को सफलता मिल गई. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122 रन पर तीन विकेट हो गया है. 

9:45 PM (2 वर्ष पहले)

कैमरून ग्रीन का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

भारत को यहां पर दूसरी सफलता मिली है और कैमरून ग्रीन 61 रनों की दमदार पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं. कैमरून ने सिर्फ 30 बॉल में 61 रन बनाए, इसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अक्षर पटेल की बॉल पर विराट कोहली ने कैमरून ग्रीन का कैच लपका और भारत ने राहत की सांस ली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10.1 ओवर में 109 पर दो विकेट हो गया है.

9:35 PM (2 वर्ष पहले)

कैमरून ग्रीन की तूफानी फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

23 साल के कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ तूफानी पारी खेली है और ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में बनाए रखा है. कैमरून ने सिर्फ 26 बॉल में 55 रनों की तूफानी पारी खेल ली है, इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 99 पर एक विकेट है. 

Advertisement
9:13 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

209 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी तूफानी शुरुआत की है. कप्तान एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन ने शुरुआती 3 ओवर में ही बिना विकेट खोए 38 रन बना दिए थे. लेकिन जैसे ही चौथे ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल आए उन्होंने कंगारू टीम के कप्तान एरोन फिंच को चलता किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/1 (3.3 ओवर)

8:50 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या ने मचाई असली तबाही

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया है. सिर्फ 30 बॉल में 71 रनों की तूफानी पारी खेलकर हार्दिक ने टीम इंडिया के स्कोर को 208 रनों तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में तो हार्दिक ने तबाही ही मचा दी और पारी की आखिरी 3 बॉल पर लगातार सिक्स जड़े और ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत पतली कर दी. हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 25 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की, अपनी 71 रनों की पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े हैं. हार्दिक पंड्या की कमाल की पारी के दमपर ही भारत 208 के स्कोर तक पहुंच पाया. 

8:38 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव के तूफानी शॉट

Posted by :- Mohit Grover
8:32 PM (2 वर्ष पहले)

पहले मैच में फ्लॉप हुए कोहली

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप हुए विराट कोहली, ट्रोल्स बोले- अब आई असली फॉर्म!

8:19 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की आधी टीम आउट, 200 पर नज़र

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की आधी टीम आउट हो गई है. अक्षर पटेल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए और अब भारत का स्कोर 5-146 हो गया है. अभी भी 4 ओवर बचे हैं और हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक क्रीज़ पर हैं. ऐसे में टीम इंडिया की नज़र स्कोर को 200 पार पहुंचाने पर होगी. 

Advertisement
8:02 PM (2 वर्ष पहले)

तूफानी पारी खेलकर आउट हुए राहुल

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को तीसरा झटका लग गया है, तूफानी पारी खेलने के बाद केएल राहुल भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं. राहुल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे, उन्होंने 35 बॉल में 55 रन बनाए. राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 157.14 का रहा.

7:54 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल की शानदार फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों के निशाने पर आए केएल राहुल ने हर किसी की बोलती बंद कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी जड़ी और सिर्फ 32 बॉल में 50 रन पूरे किए. इसी के साथ भारत का स्कोर 11 ओवर में 91/2 हो गया है. 

7:35 PM (2 वर्ष पहले)

50 के पार हुआ भारत का स्कोर

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती दो विकेट गंवा चुकी है, इसके बावजूद रनरेट बेहतर चल रहा है और स्कोर 50 के पार चला गया है. 7 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 56 रन है. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव अभी भी क्रीज़ पर हैं. 

7:25 PM (2 वर्ष पहले)

सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दूसरा झटका लग गया है. विराट कोहली सिर्फ 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. विराट कोहली ने 7 बॉल खेलीं और इन फील्ड में कैमरून ग्रीन को एक आसान-सा कैच थमा बैठे. टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने के बाद यह विराट कोहली की पहली पारी थी. भारत का स्कोर 35/2 
 

7:14 PM (2 वर्ष पहले)

कप्तान रोहित शर्मा OUT

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना कैच थमा बैठे. रोहित शर्मा ने इस पारी में 9 बॉल में 11 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. पारी के तीसरे ओवर में जोश हेज़लवुड की बॉल पर रोहित अपना कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 21-1

Advertisement
6:41 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड का डेब्यू

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नैथन एलिस, एडम ज़ैम्पा, जोश हेज़लवुड
 

6:38 PM (2 वर्ष पहले)

उमेश यादव को मिली प्लेइंग-11 में जगह

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

6:35 PM (2 वर्ष पहले)

मोहाली में टीम इंडिया की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

मोहाली में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड डेब्यू कर रहे हैं. भारत की तरफ से हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है, जबकि जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. 

Advertisement
Advertisement