scorecardresearch
 

'भारत को जीतनी है सीरीज, तो ओपनरों को खेलनी पड़ेगी बड़ी पारी'

ऑस्ट्रेलिया को अपनी कोचिंग में 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कंगारू कोच जॉन बुकानन ने भारतीय टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
X
Ricky Ponting and John Buchanan
Ricky Ponting and John Buchanan

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज से पहले ही विराट कोहली की सेना को लेकर पूर्व कंगारू दिग्गजों से बयान देने शुरू कर दिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया को अपनी कोचिंग में 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कंगारू कोच जॉन बुकानन ने भारतीय टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में फेवरेट माना जा रहा है. जॉन बुकानन ने कहा- भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी पर उनकी सफलता निर्भर  करती है. भारत को जीतनी है सीरीज, तो उनके ओपनरों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे.

बुकानन ने कहा कि भारतीय टीम की सफलता उनके सलामी बल्लेबाजों पर निर्भर करती है. जॉन बुकानन ने कहा कि 'भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीतने के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले हैं.

Advertisement

बुकानन ने कहा कि भारतीय टीम को ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वो टेस्ट सीरीज के लिए अच्छे से तैयार हैं. ताकि वो जब भी पहले और दूसरे टेस्ट मैचों में खेलने उतरें तो उन्हें लगे कि वो इन मैचों को आकर्षित करने के लिए मजबूत स्थिति में हैं.'

कोहली को लेकर पोंटिंग का माइंडगेम, इस कंगारू खिलाड़ी को बताया बेहतर

बुकानन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि फिलहाल दुनियाभर में आंकड़े बताएंगे कि ये दौरे पर कोई बाहर की टीम अपने घर से दूर जीत सकती है. इसलिए ये बात निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में काम कर सकती है. और वो भारत के खिलाफ सीरीज को जीत सकता है.'

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बार सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ, मुरली विजय और केएल राहुल को रखा है, लेकिन शॉ के चोटिल होने पर केएल राहुल और मुरली विजय पहले टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.

पृथ्वी शॉ की एड़ी में लगी चोट, India vs Australia के बीच पहले टेस्ट से बाहर

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन को लेकर एक बार पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी किताब में बड़ी टिप्पणी की थी.

क्लार्क ने अपनी किताब ‘एशेज डायरी 2015 ’ में कहा, 'वह कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेले और मुझे नहीं लगता कि जॉन को बैगी ग्रीन कैप के बारे में कुछ पता है, क्योंकि उन्होंने कभी पहनी नहीं. उनके पास ऐसी टीम थी कि कोई भी, मेरा कुत्ता जेरी भी, उसे विश्व विजेता बना सकता था.'

Advertisement
Advertisement