IND vs AUS 2nd T20 Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भारतीय टीम अपने धांसू अंदाज में ले रही है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके शुरुआती दोनों मुकाबलों में वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा है.
यह दूसरा मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 236 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में कंगारू टीम 191 रन ही बना सकी. इस तरह मुकाबले में भारतीय टीम ने 44 रनों से धांसू अंदाज में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. जबकि टिम डेविड ने 37 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. भारतीय गेंदबाजी में स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरी तरह छाए रहे. दोनों ने 3-3 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट ऐसे गिरे- (191/9, 20 ओवर्स)
पहला विकेट: मैथ्यू शॉर्ट (19), विकेट- रवि बिश्नोई (35/1)
दूसरा विकेट: जोश इंग्लिस (2), विकेट- रवि बिश्नोई (39/2)
तीसरा विकेट: ग्लेन मैक्सवेल (12), विकेट- अक्षर पटेल (53/3)
चौथा विकेट: स्टीव स्मिथ (19), विकेट- प्रसिद्ध कृष्णा (58/4)
पांचवां विकेट: टिम डेविड (37), विकेट- रवि बिश्नोई (139/5)
छठा विकेट: मार्कस स्टोइनिस (45), विकेट- मुकेश कुमार (148/6)
सातवां विकेट: सीन एबॉट (1), विकेट- प्रसिद्ध कृष्णा (149/7)
आठवां विकेट: नाथन एलिस (1), विकेट- प्रसिद्ध कृष्णा (152/8)
नौवां विकेट: एडम जाम्पा (1), विकेट- अर्शदीप सिंह (155/9)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर
सबसे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 235 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 20 सितंबर 2022 को मोहाली में खेले गए मैच में 6 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ओवरऑल यह टी20 इंटरनेशनल का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है.
भारतीय टीम की ओर से लगी 3 धांसू फिफ्टी
मौजूदा मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से तीन धांसू फिफ्टी लगीं. पहले यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा अर्धशतक है. यशस्वी 25 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन और फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने फिफ्टी जमाईं.
ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी की. जबकि ऋतुराज ने 43 गेंदों पर सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. आखिर में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 31 रन जड़ दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने 3 और मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया.
भारतीय टीम के विकेट ऐसे गिरे- (235/4, 20 ओवर्स)
पहला विकेट: यशस्वी जायसवाल (53), विकेट- नाथन एलिस (77/1)
दूसरा विकेट: ईशान किशन (52), विकेट- मार्कस स्टोइनिस (164/2)
तीसरा विकेट: सूर्यकुमार यादव (19), विकेट- नाथन एलिस (189/3)
चौथा विकेट: ऋतुराज गायकवाड़ (58), विकेट- नाथन एलिस (221/4)
भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. जबकि वेड ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. जेसन बेहरेनडॉर्फ और एरॉन हार्डी को बाहर किया गया. उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा की एंट्री हुई.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी है भारतीय टीम
यदि दोनों ही टीमों का एकदूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 17 में जीत मिली है. जबकि 10 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है. दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर अब तक 12 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 8 में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.
टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 28
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 1
भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 12
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4
मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर, कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जाम्पा और तनवीर सांघा.