भारत की नजरें पूरी तरह वर्ल्ड कप पर टिकी हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में बुधवार को बेंगलुरु में भिड़ेगी. वह किसी भी कीमत पर इस घरेलू सीरीज को बचाना चाहेगी. विशाखापत्तनम में पहले टी-20 में खराब बल्लेबाजी के कारण भारत को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है. आखिरी मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने हालांकि टीम को अंतिम ओवर तक मैच में बनाए रखा, लेकिन यह नाकाफी था.
MUST WATCH: @Jaspritbumrah93 recaps his brilliant 19th over 👌👌- by @28anand
Full video here 📹📹https://t.co/7HKStGWvSG #INDvAUS pic.twitter.com/EO1G1QVjs3
— BCCI (@BCCI) February 25, 2019
भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि मई-जुलाई में होने वाले विश्व कप के लिए उनकी टीम लगभग तय है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 और 5 वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना से उन्होंने इनकार नहीं किया है.
कप्तान कोहली केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिकांश मैचों में मौका दे सकते हैं. भारत ने नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आराम देकर राहुल को मौका देने का फैसला किया, जिन्होंने वापसी करते हुए पहले मैच में 36 गेंद में 50 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में राहुल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद एक टीवी शो पर महिलाओं के प्रति विवादास्पद बयान के कारण उन्हें और हार्दिक पंड्या को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था. बाद में प्रतिबंध हटा दिया गया लेकिन इन दोनों को अब भी जांच का सामना करना होगा.
सीरीज दांव पर लगी है और ऐसे में यह देखना होगा कि रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए फिर धवन को मौका दिया जाता है या फिर टीम विशाखापत्तनम की सलामी जोड़ी को एक बार फिर मौका देती है.
ब्रेक से वापसी करते हुए बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन उमेश यादव ने काफी रन लुटाए और अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव करने में नाकाम रहे. भारत उमेश की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकता है या फिर बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है.
मेजबान टीम पहले टी-20 में लंबे निचले क्रम के साथ उतरी थी, जिसका असर उसके अंतिम स्कोर पर पड़ा और टीम नौवें ओवर में एक विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मजबूत स्कोर खड़ा करने में विफल रही.
Training ✔️✔️#MenInBlue sweat it out at the training session ahead of the final T20I against Australia#INDvAUS pic.twitter.com/mBj7UgvgVK
— BCCI (@BCCI) February 26, 2019
विश्व कप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार ऋषभ पंत रविवार को जल्द आउट होने के बाद अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और दिनेश कार्तिक की नजरें भी बड़े स्कोर पर टिकी होंगी. विश्व कप से पहले कार्तिक के पास छाप छोड़ने का यह अंतिम मौका होगा.
सभी की नजरें एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी होंगी, जिन्हें विशाखापत्तनम में जूझना पड़ा था और वह 37 गेंदों में सिर्फ नाबाद 29 रन बना पाए थे, जिससे भारत ने सात विकेट पर 126 रन बनाए. धोनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ठोस प्रदर्शन से अपने आलोचकों को शांत करने में सफल रहे, लेकिन रविवार को उनकी धीमी पारी से एक बार फिर उन पर सवाल उठने लगे हैं.
पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय (चार ओवर में बिना विकेट के 31 रन) को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन कप्तान कोहली के अनुसार उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. इस 21 वर्षीय स्पिनर को एक और मौका मिल सकता है.
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास हाल के समय में भारत के खिलाफ सीरीज जीतने का अच्छा मौका है. टीम को कोहली की टीम के खिलाफ स्वदेश में टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय
ऑस्ट्रेलिया
एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जे. रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जांपा