India Vs Australia 3rd ODI 2023 Rajkot: मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 352 रन बनाए थे. ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. उनके बाद स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली.
भारत के सामने 353 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम 286 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
इस हार के साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज (2 या ज्यादा मैचों की) में क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया है.
मैच जीतने के लिए भारत के सामने 353 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम 286 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
इस हार के साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज (2 या ज्यादा मैचों की) में क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया है. मगर सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है.
Australia salvage a win in the third ODI with a clinical all-round display 💪#INDvAUS 📝: https://t.co/VFCXdpO74l pic.twitter.com/JvhaorkL8U
— ICC (@ICC) September 27, 2023
टीम इंडिया ने अपना 7वां विकेट भी गंवा दिया है. यह झटका 257 रनों के स्कोर पर लगा. हेजलवुड ने कुलदीप यादव (2) को क्लीन बोल्ड किया.
भारतीय टीम ने 249 रनों पर अपना छठा और काफी अहम विकेट गंवा दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने क्रीज पर जमे श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड किया. श्रेयस 48 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम ने 10 रनों के अंदर 2 विकेट गंवा दिए. 223 के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में झटका लगा. इसके बाद 233 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए. इस तरह भारत की आधी टीम सिमट गई है. राहुल को मिचेल स्टार्क और सूर्या को जोश हेजलवुड ने शिकार बनाया.
तीन विकेट के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भारतीय टीम को संभाल लिया है. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया है. फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर- 203/3 (32)
विराट कोहली ने वनडे करियर की अपनी 66वीं फिफ्टी जमा दी है. उन्होंने यह अर्धशतक 56 गेंदों में पूरा किया. मगर फिफ्टी जमाते ही कोहली पवेलियन लौट गए. ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें कैच आउट कराया. कोहली ने 61 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम को 144 रनों के स्कोर पर बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 57 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए. स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ही बॉल पर एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ा. रोहित और मैक्सवेल दोनों को यकीन नहीं हुआ.
भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 100 रनों के पार पहुंच गया है. कप्तान रोहित शर्मा फिफ्टी जमाकर खेल रहे हैं. जबकि विराट कोहली ने भी अपने पैर जमा लिए हैं. भारतीय टीम- 115/1 (18)
💯 up for #TeamIndia!
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
Rohit Sharma and Virat Kohli in the middle 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/H0AW9UXagq#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jtGfVppN53
भारतीय टीम को 74 रनों पर पहला झटका लगा. वॉशिंगटन सुंदर 30 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने कैच आउट कराया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है. यह उनके वनडे करियर की 52वीं फिफ्टी रही है. भारतीय टीम- 72/0 (10).
353 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. जबकि पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने किया, जिसमें 6 रन दिए.
मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट पर 352 रन बनाए. ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. उनके बाद स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने 56 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली. अब भारतीय टीम के सामने 353 रनों का टारगेट है.
Jasprit Bumrah finishes his spell with a wicket!
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
He gets the wicket of Marnus Labuschagne 👌🏻👌🏻
Follow the Match ▶️ https://t.co/H0AW9UXI5Y#TeamIndia | #INDvAUS |@IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/I8VBAJiOd0
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 299 रनों पर अपने 6 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. यह छठा झटका स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने दिया. उन्होंने कैमरन ग्रीन को शिकार बनाया.
दमदार शुरुआत के बाद 281 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिमट गई है. पांचवां झटका बुमराह ने दिया. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 267 रनों पर चौथा बड़ा झटका दिया. जसप्रीत बुमराह की बॉल पर एलेक्स कैरी कैच आउट हुए. कोहली ने उनका शानदार कैच लपका. कैरी 11 रन ही बना सके.
The slower ball does the trick for Jasprit Bumrah 😎
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
Alex Carey departs as Virat Kohli takes the catch 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/H0AW9UXI5Y#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aDLc0HaV7k
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 242 रनों पर तीसरा बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया. स्मिथ 74 रन बनाकर आउट हुए.
कुलदीप यादव ने मिशेल मार्श (96) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार हो चुका है. मिशेल मार्श (89) और स्टीव स्मिथ (55) रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर्स में196/1 का स्कोर बना लिया है. मार्श 84 और स्मिथ 54 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 146/1 का स्कोर खड़ा किया है. स्मिथ 36 और मार्श 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 131/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है. मिशेल मार्श 50 और स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 12 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने 104/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है. मिशेल मार्श 33 और स्टीव स्मिथ 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने वॉर्नर (56) को किया आउट, भारत को मिली पहली सफलता. विकेटकीपर केएल राहुल ने बेहद शानदार कैच पकड़ा. वॉर्नर बेहद खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत की है, उन्होंने अब तक 7 ओवर में 65 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तेज शुरुआत की है. कंगारू टीम ने 5 ओवर्स में 44 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत की है. 3.4 ओवर्स में बिना विकेट खोए 31 रन बना लिए हैं.
ये खिलाड़ी हुए बाहर: शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शार्दल ठाकुर को दिया गया है रेस्ट, ईशान किशन बुखार की वजह से हैं बाहर. आर अश्विन भी प्लेइंग इलेवन से हैं बाहर हैं. वहीं पिछले मैच में खेले ऋतुराज गायकवाड भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.
इन खिलाड़ियों की वापसी: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, कुलदीप यादव, वॉशिंंगटन सुंदर को मौका.
डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श कर रहे हैं ओपनिंग
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया की तीसरे वनडे के लिए टीम: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड
टीम इंडिया में विराट, रोहित और कुलदीप यादव की वापसी. ईशान किशन मैच में बुखार की वजह से नहीं खेलेंगे.
भारतीय मूल के तनवीर संघा को मौका, टीम में किए गए हैं पांच बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंंस ने टॉस जीता है, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में पहुंचे