India vs Australia 3rd ODI Cricket Score: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार (27 सितंबर) को राजकोट में खेला गया. इस दिन शहर में काफी गर्मी थी और दिन में तापमान 33 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया था.
ऐसी चिलचिलाती गर्मी में कंगारू टीम के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं था. फिर भी पानी पी-पीकर पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मुकाबला 66 रनों से जीत लिया. हालांकि शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है.
गर्मी से परेशान नजर आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 352 रन बनाए थे. ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. उनके बाद स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए. इनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 56 रनों की पारी खेली.
मगर यहां देखने वाली बात यह रही कि बैटिंग के दौरान तेज गर्मी के कारण बीच में कई बार ड्रिंक्स ब्रेक भी करना पड़ा. अंपायर भी गर्मी से परेशान दिखे. कंगारू प्लेयर और अंपायर ने पानी पी-पीकर मैच निकाला. इसी दौरान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ गर्मी से बेहाल नजर आए और बैठने के लिए बीच मैदान पर कुर्सी तक लानी पड़ी. इसी दौरान स्टीव स्मिथ को बर्फ की थैली से सिर पर ठंडक लेते हुए भी देखा गया. इसके फोटो भी वायरल हुए हैं.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय गेंदबाजी शुरुआत में एकदम फीकी नजर आई. सबसे ज्यादा रन लुटाने में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा काफी आगे रहे. बुमराह ने 10 ओवर में 81 रन लुटा दिए और 3 विकेट लिए. जबकि कृष्णा ने 5 ओवर में ही 45 रन लुटा दिए और एक विकेट झटका. स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली.
इन भारतीय बल्लेबाजों ने किया पूरी तरह सरेंडर
मगर ऐसे ही शाम ढली तो उसी के साथ भारतीय टीम की बल्लेबाजी के तेवर भी ढीले नजर आए. इस मैच में भारतीय टीम को 353 रनों का बड़ा टारगेट मिला था. कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग में एक एक्सपेरिमेंट किया और वॉशिंगटन सुंदर को उतार दिया. इसके बाद शुरुआत भी अच्छी रही.
रोहित ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. बीच में श्रेयस अय्यर ने जरूर 48 रन बनाए, लेकिन वो मैच फिनिश नहीं कर सके. इनके अलावा कोई भी प्लेयर नहीं चल सका. पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल भी नहीं चल सके. निचले क्रम में रवींद्र जडेजा ने 35 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई नहीं चला और पूरी टीम 286 रनों पर आकर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज (2 या ज्यादा मैचों की) में क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया है.
मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड.