India vs Australia ODI: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती दो मैच हो चुके हैं, जिसमें दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि भारतीय टीम ने इस साल अब तक कोई भी इंटरनेशनल सीरीज नहीं हारी है. यानी 2023 के शुरुआत से ही वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज में भारतीय टीम विजयरथ जारी है. यदि तीसरे वनडे में भारतीय टीम की शिकस्त होती है, तो इस साल यह उसकी किसी सीरीज में पहली हार होगी.
भारत ने इस साल दोनों वनडे सीरीज क्लीन स्वीप से जीती
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के विजयरथ को रोकने का मौका है. साथ ही टेस्ट सीरीज में हार का बदला लेने का भी सुनहरा मौका है. जबकि भारतीय टीम के पास अपना विजयरथ जारी रखने का मौका रहेगा. भारतीय टीम ने इस साल के शुरुआत से अब तक 5 इंटरनेशनल (टेस्ट, वनडे, टी20) सीरीज खेली और सभी में जीत दर्ज की.
हालांकि देखने वाली बात ये भी है कि भारतीय टीम ने इस साल कोई विदेशी दौरा भी नहीं किया है. सभी 5 सीरीज अपने घर में ही खेली हैं. टीम इंडिया ने सबसे पहले श्रीलंका को घरेलू टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. इसके बाद श्रीलंका को ही वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. बड़ी बात ये है कि इस साल टीम इंडिया ने अब तक 2 वनडे सीरीज खेली और दोनों क्लीन स्वीप से जीतीं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका
इसके बाद न्यूजीलैंड टीम आई, जिसे टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इसके बाद टी20 सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पहले 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. अब कंगारू टीम को वनडे सीरीज में भी हराने का मौका है.
इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन
- सबसे पहले श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया.
- श्रीलंका को ही वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
- न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती.
- इसके बाद टी20 सीरीज में कीवी टीम को 2-1 से हराया.
- ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी.
ICC रैंकिंग के लिहाज से भी खास है मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वनडे रैंकिंग के लिहाज से यह मैच काफी अहम है. ICC वनडे रैंकिंग इस समय भारतीय टीम 114 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 अंक के साथ वनडे में भारत के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद है. यदि भारतीय टीम ये वनडे जीत लेती है, तो वह रैंकिंग में 115 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगी. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम ये वनडे मैच जीतती है, तो उसके और भारत के बराबर 113 पॉइंट्स होंगे. हार के बाद भारतीय टीम नंबर-1 तो रहेगी, पर उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से होना होगा.