India Vs Australia 3rd ODI Records: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मुकाबला 66 रनों से गंवा दिया. दोनों टीमों के बीच यह तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला था, जो बुधवार (27 सितंबर) को खेला गया. हालांकि शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला, लेकिन वो शतक से चूक गए. रोहित ने 57 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है.
रोहित के पास सिक्सर किंग बनने का मौका
रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. अब यदि वो अगले वनडे मैच में 3 छक्के और लगाते हैं, तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग बन जाएंगे. गेल ने अब तक सबसे ज्यादा 553 छक्के जमाए हैं.
कोहली ने तोड़ दिया पोंटिंग का ये रिकॉर्ड
रोहित के अलावा विराट कोहली ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस तरह भारत-ऑस्ट्रेलिया राजकोट वनडे मुकाबले में कुल 5 ऐसे बड़े रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें हर कोई जानना चाहेगा. कोहली ने मैच में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.
इस तरह वो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए जानते हैं राजकोट वनडे मैच में बने 5 धांसू रिकॉर्ड्स के बारे में...
550 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले प्लेयर
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 553 छक्के
रोहित शर्मा (भारत) - 551 छक्के
वनडे में 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले प्लेयर
145 - सचिन तेंदुलकर
118 - कुमारा संगकारा
113 - विराट कोहली
112 - रिकी पोंटिंग
103 - जैक कैलिस
वनडे में अब तक बुमराह का सबसे महंगा स्पेल
2/81 vs इंग्लैंड, कटक, 2017 (9 ओवर)
3/81 vs ऑस्ट्रेलिया, राजकोट, 2023
2/79 vs इंग्लैंड, पुणे, 2017
1/79 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स का बेस्ट प्रदर्शन
4/33 - टॉम होगन, तिरुवनन्तपुरम, 1984
4/40 - ग्लेन मैक्सवेल, राजकोट, 2023
4/42 - माइकल क्लार्क, मुंबई वानखेड़े, 2003
4/45 - एडम जाम्पा, चेन्नई, 2023
4/49 - ब्रेड हॉग, नागपुर, 2007
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रनों का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर - 3077 रन
रोहित शर्मा - 2332 रन
डेसमंड हेंस - 2262 रन
विराट कोहली - 2228 रन
विवियन रिचर्ड्स - 2187 रन