scorecardresearch
 

Ind vs Aus 3rd ODI: करारी हार के बाद प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं ये प्लेयर, तीसरे वनडे के लिए क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से बेहद शर्मनाक हार का सामना करना था और अब वह तीसरे मुकाबले में आक्रामक रणनीति के साथ उतर सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 क्या रहती है...

Advertisement
X
Team India Players (@Getty)
Team India Players (@Getty)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 मार्च (बुधवार) को चेन्नई में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले मैच में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना सामना पड़ा था. ऐसे में अब तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक बन गया है और यह मैच जीतने वाली टीम वनडे सीरीज पर कब्जा कर लेगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

क्या सूर्यकुमार यादव होंगे प्लेइंग-11 से बाहर?

तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर भी फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. पहले दो मुकाबलों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने टीम इंडिया का शीर्ष क्रम जिस तरीके से धरायाशायी हुआ था वो काफी चिंताजनक विषय है. सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा और उन्हें दोनों मैचों में पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. ऐसे में यह देखना होगा कि सूर्यकुमार को तीसरे वनडे में मौका मिलता है या नहीं. हालांकि रोहित शर्मा संकेत दे चुके हैं सूर्यकुमार को और मौके दिए जाएंगे.

क्लिक करें- फ्लॉप पर फ्लॉप... वनडे में फिसड्डी साबित हो रहे सूर्या, 20 पारियों में 500 रन भी नहीं, कबतक मिलेगा मौका?

रोहित ने दूसरे वनडे की समाप्ति के बाद कहा था, 'हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है. श्रेयस की जगह खाली है तो हम सूर्य को ही उतारेंगे. मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उन्हें मौके मिलेंगे. सूर्या को पता है कि उन्हें वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. क्षमतावान खिलाड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिए गए. पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्हें सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सके.'

Advertisement

चेन्नई की पिच से भी तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

चेपॉक की पिच आमतौर पर धीमी रहती है. मैच के दिन बारिश का भी पूर्वानुमान है, जिसका मतलब है कि पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों का रोल काफी अहम हो जाएगा. पिछली बार जब भारत ने यहां मुकाबला खेला था, तो पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी. हालांकि वेस्टइंडीज की टीम ने उस मुकाबले में 288 रन के लक्ष्य कों सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था. अबकी बार भी गेंदबाजी के अनकूल पिच रहने के चलते भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआती 10 ओवर्स में काफी संभलकर खेलना होगा, खासकर मिचेल स्टार्क के खिलाफ कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतनी होगी.

क्लिक करें- स्टार्क, बोल्ट और शाहीन... बाएं हाथ के बॉलर ने हर बार कराया सरेंडर, रोहित-कोहली सब फेल!

ये प्लेयर्स हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर या उमरान मलिक को खेलने को मौका मिल सकता है. उमरान मलिक के खेलने के ज्यादा चांस लग रहे हैं क्योंकि उनके पास अतिरिक्त गति है जो इस पिच पर कारगर साबित हो सकती है.

उमरान या शार्दुल ठाकुर के खेलने की स्थिति में अक्षर पटेल को बाहर रहना पड़ सकता है. इसके साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग-11 में खिला सकती है. सुंदर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजी लाइनअप में परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है.

Advertisement

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.

 

Advertisement
Advertisement