scorecardresearch
 

Ind Vs Aus 3rd T20 Match: आखिर में फंस गया था मैच, कोहली-हार्दिक ने ऐसे कमाल दिखा ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है. 3 मैच की टी-20 सीरीज़ पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया और अपनी टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी को पुख्ता कर लिया है. हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
India Vs Australia T20 Series
India Vs Australia T20 Series

टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के डिसाइडर मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की और इसी के साथ सीरीज़ पर 2-1 से कब्जा कर लिया. वर्ल्डकप में जाने से पहले भारतीय टीम के लिए यह जीत अच्छे मनोबल का काम करेगी.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का चला जादू

भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली हीरो बनकर सामने आए. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के लिए 187 रनों का टारगेट रखा था, केएल राहुल (1) और रोहित शर्मा (17) के सस्ते में आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने पारी को संभाला.

सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं, विराट कोहली ने भी 48 बॉल में 63 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच में 62 बॉल में 104 रनों की साझेदारी हुई. इसी पार्टनरशिप ने गेम को भारत की तरफ पलट दिया. 

तीसरे टी-20 मैच की पूरी कवरेज यहां पढ़ें

आखिरी में फंस गया था मैच

Advertisement

अंत में हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल में 25 रनों की पारी खेली और मैच को फिनिश किया. आखिरी 3 ओवर में भारत को 32 रनों की जरूरत थी, बीच में ऐसा लगा कि मैच फंस सकता है लेकिन हार्दिक और कोहली की जोड़ी ने यहां कमाल दिखाया. आखिरी ओवर में भारत को 11 रनों की जरूरत थी, जिसे हार्दिक ने चौका मारकर पूरा किया. पारी का आखिरी ओवर कुछ इस प्रकार रहा...

19.1 ओवर: विराट कोहली ने 6 जड़ा
19.2 ओवर: विराट कोहली आउट हुए
19.3 ओवर: दिनेश कार्तिक ने 1 रन लिया
19.4 ओवर: हार्दिक पंड्या ने डॉट बॉल खेली
19.5 ओवर: हार्दिक पंड्या ने 4 रन जड़कर भारत को जिताया

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की, कैमरून ग्रीन इस सीरीज़ में बेहतरीन टच में दिखे हैं. उन्होंने यहां भी कमाल की पारी खेली और सिर्फ 21 बॉल में 52 रन बना डाले. तेज शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया बीच में लड़खड़ा गई, एरोन फिंच (7), स्टीव स्मिथ (9), ग्लेन मैक्सवेल (6) सस्ते में लौट गए.

लेकिन बाद में टिम डेविड और डेनिएल सैम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में टिम डेविड ने सिर्फ 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. दोनों की दमदार पारी के दमपर ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 186 रनों तक पहुंच पाया. 

Advertisement

टी-20 क्रिकेट में कंगारुओं के आगे भारत शेर

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में 2-1 से हरा दिया है. मोहाली में भारत को हार मिली थी, फिर नागपुर में 8 ओवर के मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और अब हैदराबाद में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज जीत ली है. 

टी-20 क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतर है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी-20 मैच हुए हैं, इसमें भारत ने 15 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.  

 

Advertisement
Advertisement