India vs Australia 3rd Test Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू हुआ, लेकिन मैच बारिश के कारण धुल गया. आज (14 दिसंबर) इस मुकाबले का पहला दिन था.
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पहले दिन बारिश ने जमकर तांडव काटा. इस कारण BGT के इस मुकाबले का मजा किरकिरा हो गया. पहले दिन जब बारिश के कारण मैच रद्द करने का फैसला हुआ तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन (13.2 ओवर्स) था.
Rain heavily impacted today's play, with just 13.2 overs bowled.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2024
Day One recap from #AUSvIND: https://t.co/jMe0H2D1YI pic.twitter.com/DUbqZ9Tqyx
उस समय नाथन मैकस्वीनी (4 नॉट आउट) और उस्मान ख्वाजा (19 नॉट आउट) बल्लेबाजी कर रहे थे. वैसे गाबा में पहले दिन 5.3 ओवर के बाद सबसे पहले बारिश हुई. इसके बाद 13.2 ओवर्स के बाद बारिश ने गदर काटा, इसके बाद तो मुकाबला शुरू ही नहीं हो सका.
इसी बीच लंच और चायकाल के बाद भी जब खेल शुरू नहीं हो सका इसके बाद करीब 12 बजे (भारतीय समयानुसार) मैच रद्द करने का फैसला किया गया. कुल मिलाकर मैच के पहले दिन महज 80 गेंदों का ही खेल हुआ. अब गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल सुबह 5 बजकर 20 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर शुरू होगा. दूसरे दिन 98 ओवर्स का खेल होगा.
🚨 UPDATE
— BCCI (@BCCI) December 14, 2024
Play for Day 1 in Brisbane has been stopped today due to rain.
Play will resume tomorrow and all following days at 09:50 AM local time (5:20 AM IST) with minimum 98 overs to be bowled.#TeamIndia | #AUSvIND
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें भारत को 5 में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब उसने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था.
भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक बनाने का मौका
भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया.
उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे. देखा जाए तो टीम इंडिया ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को उसी के घर में हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है.
बता दें कि मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पर्थ टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की. इस तरह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.
मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज आकाश दीप की एंट्री हुई. आकाश ने हर्षित राणा की जगह ली, जो एडिलेड टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे. अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भी इस मुकाबले से बाहर हैं. उनके स्थान पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चांस मिला. उधर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापस लौटे. हेजलवुड ने स्कॉट बोलैंड को रिप्लेस किया, जो एडिलेड टेस्ट में गेंद से छाए रहे थे.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी