scorecardresearch
 

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: गाबा टेस्ट का दूसरा दिन रहा ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ के नाम, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हुआ भारी, बैकफुट पर टीम इंडिया

India vs Australia 3rd Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में शानदार बैटिंग की है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारियां खेली हैं.

Advertisement
X
IND vs AUS, 3rd Test Day 2 Live (AP Photo/Pat Hoelscher)
IND vs AUS, 3rd Test Day 2 Live (AP Photo/Pat Hoelscher)

India vs Australia 3rd Test Day 2 Live Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में है. मुकाबले में दूसरे दिन (15 दिसंबर) का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए. एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने शतकीय पारियां खेलीं. जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक पांच विकेट लिए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट मैच खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 5 में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब उसने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की हाइलाइट्स
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया था. हालांकि पहले द‍िन बार‍िश ने जमकर तांडव काटा. पहले दिन महज 13.2 ओवर्स का ही खेल हुआ. इन 80 गेंदों के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने सधी बल्लेबाजी की और 28 रन बनाए. यानी पहले दिन कंगारू टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

दूसरे दिन के खेल में जल्द ही भारत को शुरुआती सफलता मिल गई, जब उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया. ख्वाजा ने तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए. फिर बुमराह ने दूसरे ओपनर नाथन मैकस्वीनी (9 रन) को भी चलता कर दिया. मैकस्वीनी का कैच दूसरी स्लिप पर विराट कोहली ने लपका. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसे नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा. नीतीश ने मार्नस लाबुशेन (12) को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 

75 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी क्रीज पर जम गई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक जड़े. हेड ने टेस्ट करियर का 9वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा. हेड ने एडिलेड टेस्ट में भी शतक जड़ा था. वहीं स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का ये 33वां और भारत के खिलाफ 10वां शतक लगाया.

इस बड़ी पार्टनरशिप का अंत जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह ने नई गेंद से पहले स्टीव स्मिथ को चलता किया, जो रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. फिर बुमराह ने एक ही ओवर में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को आउट करके 'पंजा' खोला. मार्श 5 रन बनाकर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. जबकि ट्रेविस हेड का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका. हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 152 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े.

Advertisement

हेड के आउट होने के बाद पैट कमिंस और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बीच सातवें विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मोहम्मद सिराज इस पार्टनरशिप को तोड़ने में सफल रहे. सिराज ने कमिंस (20 रन) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया.

विकेट पतन: 1-31 (उस्मान ख्वाजा, 16.1 ओवर), 2-38 (नाथन मैकस्वीनी, 18.3 ओवर), 3-75 (मार्नस लाबुशेन, 33.2 ओवर), 4-316 (स्टीव स्मिथ, 82.6 ओवर), 5-326 (मिचेल मार्श , 86.2 ओवर), 6-327 (ट्रेविस हेड, 86.5 ओवर), 7-385 (पैट कमिंस, 97.5 ओवर)

इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज आकाश दीप की एंट्री हुई. आकाश ने हर्षित राणा की जगह ली, जो एडिलेड टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस मुकाबले से बाहर रहे हैं. उनके स्थान पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चांस मिला. उधर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापस लौटे. हेजलवुड ने स्कॉट बोलैंड को रिप्लेस किया, जिन्होंने एडिलेड टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी.

टीम इंडिया के पास 'स्पेशल हैट्रिक' बनाने का मौका

भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया.

Advertisement

उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे. देखा जाए तो टीम इंडिया ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को उसी के घर में हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है.

बता दें कि मौजूदा सीरीज में टीम इंड‍िया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पर्थ टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की. इस तरह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.

ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

Advertisement

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

Advertisement
Advertisement