भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. अब दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर (शनिवार) से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 5.50 बजे शुरू होगा.
रोहित शर्मा करेंगे प्लेइंग-11 में फेरबदल!
गाबा टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होगीं. इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. यह उनके लिए सिरदर्द जैसा होगा. बैटिंग यूनिट में फेरबदल की संभावना नहीं है, लेकिन बॉलिंग यूनिट में बदलाव दिखाई देगा. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो सकती है. हर्षित राणा एडिलेड टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे. हर्षित ने 5.40 की इकोनॉमी रेट से 16 ओवरों में 86 रन लुटाए थे.
Adelaide ✅
Hello Brisbane 👋#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/V3QJc3fgfL— BCCI (@BCCI) December 11, 2024
हर्षित राणा की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप की एंट्री होती दिख रही है. हालांकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी दावेदार हैं, लेकिन आकाश दीप को तवज्जो दी जा सकती है. आकाश दीप ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम पर 10 विकेट हैं. बता दें कि हेड कोच गौतम गंभीर की जिद पर ही हर्षित राणा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भी गंभीर ने हर्षित राणा की तारीफ की थी.
उधर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि अश्विन को ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ड्रॉप करना शायद उचित नहीं होगा. अश्विन ने एडिलेड टेस्ट में 53 रन देकर एक विकेट लिया. बैटिंग की बात करें तो अश्विन ने एडिलेड टेस्ट में 22 और 7 रन बनाए. अश्विन की यदि प्लेइंग-11 से छुट्टी होती है तो रवींद्र जडेजा या वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.
अश्विन को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने दिया बयान
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर गाबा में भारत एक स्पिनर के साथ खेलने उतरा तो उनके हिसाब से वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलना चाहिए. भज्जी ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी अच्छी है, वह हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में अच्छा खेले थे. वहीं पीयूष चावला ने कहा कि अश्विन ने एडिलेड में अच्छी गेंदबाजी की थी. मैच में 53 रन देकर 1 विकेट झटका था.
पीयूष चावला के हिसाब से बदलाव की जरूरत नहीं है. जबकि चेतेश्वर पुजारा ने भी कहा कि उनके हिसाब से टीम इंडिया में एक और बदलाव हो सकता है. सुंदर अश्विन की जगह आ सकते हैं. उधर दीपदास गुप्ता ने कहा कि उनके हिसाब से एडिलेड टेस्ट की टीम को ही खेलने के लिए मैदान में उतरना चाहिए, ज्यादा बदलाव ठीक नहीं है.
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/रविचंद्रन अश्विन/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड/जोश हेजलवुड.