scorecardresearch
 

AUS vs IND Gabba 3rd Test Pitch Report: गाबा में गदर काटेंगे तेज गेंदबाज, एक ही दिन में गिरेंगे धड़ाधड़ विकेट? द‍िखेगा पेस-बाउंस का 'कॉकटेल'

क्या गाबा की प‍िच पर तेज गेंदबाज गदर काटेंगे? क्या यहां भी पेस बैटरी बाउंसर्स और तेजी से कहर बरपाएंगे? एड‍िलेड और पर्थ से कितना अलग गाबा की पिच का म‍िजाज होगा? यह बात प‍िच क्यूरेटर ने बता दी है. वहीं एक ही दिन में यहां धड़ाधड़ विकेट भी ग‍िर सकते हैं, जानें इसकी वजह...

Advertisement
X
गाबा (ब्रिस्बेन) में भारत जब आख‍िरी बार खेला तो उसने जीत दर्ज की थी (File/ AP)
गाबा (ब्रिस्बेन) में भारत जब आख‍िरी बार खेला तो उसने जीत दर्ज की थी (File/ AP)

IND vs AUS 3rd test, Gabba Test match 2024 Pitch Report: पर्थ और एड‍िलेड से कितनी अलग होगी गाबा की पिच...? क्या इस बार भी प‍िच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ब्रिस्बेन के गाबा की प‍िच का म‍िजाज कैसा होगा. इस बारे में यहां के क्यूरेटर ने पूरी स्थ‍ित‍ि साफ कर दी है. वहीं इस प‍िच पर तेज गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ पर गेदबाजी की तो धड़ाधड़ विकेट गिर सकते हैं.  

Advertisement

ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 14 दिसंबर से भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेलने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ खेलने उतरेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. वहीं टॉस 5 बजकर 20 मिनट पर होगा. 

वैसे ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए गाबा के विकेट को लेकर प‍िच क्यूरेटर ने संकेत दिए है कि प‍िच में भरपूर उछाल देखने को मिलेगा. गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने बुधवार को स्वीकार किया कि शुरुआती सत्र में विकेट गेंदबाजों के लिए मदद मिलेगी. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह प‍िच थोड़ी अलग हो सकती है.

डेव‍िड ने कहा, 'सामान्यतः हम पिच को हर बार एक ही तरह से तैयार करते हैं, ताकि हमें वही अच्छा कैरी, स्पीड और बाउंस मिले जिसके लिए गाबा जाना जाता है. उन्होंने इस दौरान संकेत दिया कि गाबा का विकेट बेहद ट्रेडिशनल होगा, जिसके लिए वह जाना जाता है.' 

Advertisement

जब एक ही दिन में गिरे 15 विकेट... 
सैंडर्सकी ने जोर देकर कहा कि गाबा का विकेट उस विकेट से काफी अलग है जिस पर दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दो दिन के अंदर हरा दिया था. वहीं पिछले महीने विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच गुलाबी गेंद से खेले गए मैच के पहले दिन लगभग 15 विकेट गिरे थे. वहीं बाद में जब बल्लेबाजों ने रन बनाए तो रन बने.

सैंडर्सकी ने कहा- हमारा लक्ष्य उस विकेट के समान विकेट बनाना है जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा बैलेंस था. उम्मीद है कि इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा. 

गाबा में ऑस्ट्रेल‍िया का है शानदार रिकॉर्ड... 
2021 में ऑस्ट्रेल‍िया को ब्रिस्बेन में भारत से हार के कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा था. उस मैच से पहले मेजबान टीम 1988 से गाबा में अपराजित थी, और पिछली गर्मियों में भी उसे इस मैदान पर वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

Advertisement

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेल‍िया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ब्रिस्बेन टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड/जोश हेजलवुड

Live TV

Advertisement
Advertisement