IND vs AUS 3rd test, Gabba Test match 2024 Pitch Report: पर्थ और एडिलेड से कितनी अलग होगी गाबा की पिच...? क्या इस बार भी पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ब्रिस्बेन के गाबा की पिच का मिजाज कैसा होगा. इस बारे में यहां के क्यूरेटर ने पूरी स्थिति साफ कर दी है. वहीं इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ पर गेदबाजी की तो धड़ाधड़ विकेट गिर सकते हैं.
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 14 दिसंबर से भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेलने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. वहीं टॉस 5 बजकर 20 मिनट पर होगा.
Gabba crowds 🔥
— Cricket Australia (@CricketAus) December 11, 2024
Who's coming to the #AUSvIND in Brisbane? pic.twitter.com/9USMiYNCSO
वैसे ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए गाबा के विकेट को लेकर पिच क्यूरेटर ने संकेत दिए है कि पिच में भरपूर उछाल देखने को मिलेगा. गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने बुधवार को स्वीकार किया कि शुरुआती सत्र में विकेट गेंदबाजों के लिए मदद मिलेगी. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह पिच थोड़ी अलग हो सकती है.
डेविड ने कहा, 'सामान्यतः हम पिच को हर बार एक ही तरह से तैयार करते हैं, ताकि हमें वही अच्छा कैरी, स्पीड और बाउंस मिले जिसके लिए गाबा जाना जाता है. उन्होंने इस दौरान संकेत दिया कि गाबा का विकेट बेहद ट्रेडिशनल होगा, जिसके लिए वह जाना जाता है.'
Adelaide ✅
— BCCI (@BCCI) December 11, 2024
Hello Brisbane 👋#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/V3QJc3fgfL
जब एक ही दिन में गिरे 15 विकेट...
सैंडर्सकी ने जोर देकर कहा कि गाबा का विकेट उस विकेट से काफी अलग है जिस पर दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दो दिन के अंदर हरा दिया था. वहीं पिछले महीने विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच गुलाबी गेंद से खेले गए मैच के पहले दिन लगभग 15 विकेट गिरे थे. वहीं बाद में जब बल्लेबाजों ने रन बनाए तो रन बने.
सैंडर्सकी ने कहा- हमारा लक्ष्य उस विकेट के समान विकेट बनाना है जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा बैलेंस था. उम्मीद है कि इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा.
The Gabba curator has predicted a more lively pitch as the Brisbane Test returns to the pre-Christmas window #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2024
More: https://t.co/FcnsSxUuDI pic.twitter.com/uLbtsH6Fjk
गाबा में ऑस्ट्रेलिया का है शानदार रिकॉर्ड...
2021 में ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में भारत से हार के कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा था. उस मैच से पहले मेजबान टीम 1988 से गाबा में अपराजित थी, और पिछली गर्मियों में भी उसे इस मैदान पर वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड/जोश हेजलवुड