scorecardresearch
 

IND VS AUS 4th T20 Playing 11: ऑस्ट्रेलिया को मसलकर आज सीरीज जीतेगी टीम इंडिया, श्रेयस अय्यर और इन ख‍िलाड़ियों की प्लेइंग XI में वापसी तय! ग्लेन मैक्सवेल से मिली 'मुक्त‍ि'

India Vs Australia 4th T20 Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (1 दिसंबर 2023) 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज कब्जाने उतरेगी. इस मैच में टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं.

Advertisement
X
श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी तय मानी जा रही है (@BCCI)
श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी तय मानी जा रही है (@BCCI)

India vs Australia 4th T20 Raipur Raipur, Preview, Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (1 दिसंबर) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच होगा.

Advertisement

टीम इंडिया के साथ प्लस प्वाइंट यह है कि वह सीरीज में 2-1 से आगे है. दूसरा प्लस प्वाइंट यह है कि इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल नहीं हैं, ज‍िन्होंने गुवाहाटी में खेले गए पिछले मैच में टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली थी. वहीं टीम इंडिया के लिए एक और राहत की बात है कि इस मैच के लिए श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं, ज‍िससे टीम इंडिया को और ताकत मिलेगी. 

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंड‍िया करीब 11 महीने बाद एक बार खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने इसी साल 21 जनवरी को न्यूजीलैंड को वनडे मुकाबले में 8 विकेट से बुरी तरह से हराया था.

बहरहाल, अब फॉर्मेट अलग है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के बल्लेबाज तो खूब गरजे हैं, पर गेंदबाजी चिंता का सबब रही है. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने मजबूत शुरुआती स्पेल जरूर दिए, लेकिन ओस ने आखिरी ओवर में उनकी इफेक्ट‍िवनेश को कम भी किया. फास्ट बॉलर्स खासकर अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने नियमित रूप से अपनी बॉल‍िंग लेंथ मिस की है और खूब रन लुटवाए हैं. 

Advertisement

हाल ही में टीम में टीम शामिल किए गए दीपक चाहर और अपनी शादी से लौटे मुकेश कुमार पावरप्ले और डेथ ओवरों में भारत की कुछ कमियों को कवर कर सकते हैं. वहीं टी20 स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे गेंदबाज की कमी भी न‍िश्च‍ित रूप से झेल रहे हैं. 

पहले तीन टी-20 मैचों में रनों की जमकर बारिश हुई है. बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को बॉल‍िंग मशीन में बदलकर रख दिया. शुरुआती तीन मैचों में अब तक 123 चौके और 65 छक्के लग चुके हैं. वहीं रायपुर में चौथे टी20 मैच में खूब रन बरसेंगे, इस बात की उम्मीद है. 


जेसन बेहरनडॉर्फ पर रहेगी नजर 

इस मैच में कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ पर नजरें रहेंगी, उनकी हाइट इस फॉर्मेट में एक्स-फैक्टर रही है. उन्होंने भारत के बल्लेबाजों को गेंद से जमकर परेशान किया है. दाएं हाथ के बल्लेबाजों के उनकी गेंद अजीब  तरह से स्व‍िंग होती है. इसी का यह नतीजा यह हुआ कि गुवाहाटी में 12 रन देकर 1 विकेट के स्पेल में उन्होंने 17 डॉट गेंदें फेंकी. पहले टी20I में भी उन्होंने केवल 25 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया. बेहरनडॉर्फ ने इस सीरीज में आठ ओवर में सिर्फ 37 रन दिए हैं. उन्होंने सीरीज दो मेडन ओवर भी फेंके हैं. 

Advertisement

प्रस‍िद्ध कृष्णा ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड
 
गुवाहाटी में हुए तीसरे टी20 में प्रस‍िद्ध कृष्णा भारत के टी20 इंटरनेशनल इत‍िहास के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर्स में 68 रन दिए थे. प्रस‍िद्ध कृष्णा से पहले सबसे महंगे टी20 भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे, उन्होंने 2018 में सेंचुर‍ियन में खेले गए मैच में 4 ओवर्स में 64 रन दिए थे.

वहीं ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इत‍िहास में किसी एक मैच में सबसे महंगे गेंदबाज श्रीलंका के कसुन रज‍िथा हैं. कसुन ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ एडीलेड में खेले गए मैच में 4 ओवर में 75 रन द‍िए थे. 

प्रसिद्ध कृष्णा पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट का कितना विश्वास है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वो हार्द‍िक पंड्या के ODI वर्ल्ड कप 2023 में इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के र‍िजर्व ख‍िलाड़‍ियों के तौर पर शामिल किए गए. लेकिन इस सीरीज में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ वो फुस्स रहे हैं. पहले मैच में (4-0-50-1) और दूसरे मैच (4-0-41-3) में वो बहुत महंगे रहे. वहीं गुवाहाटी में हुए तीसरे मैच में तो उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. 

अर्शदीप सिंह ने भी किया है न‍िराश 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पहले मैच में 4 ओवर किए और 41 रन लुटाए, कोई विकेट नहीं मिला. अर्शदीप का दूसरे मैच में बॉल‍िंग फिगर 4-0-46-1 रहा. वहीं तीसरे मैच में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. गुवाहाटी में इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 44 रन दिए और महज 1 विकेट हास‍िल किया. 

Advertisement

क्या श्रेयस अय्यर होगी वापसी

वैसे देखा जाए तो सूर्या इस मैच में मुकेश कुमार को टीम में वापस ला सकते हैं. टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी पहले तीन मैचों से बाहर रहने के बाद वापस आ गए हैं और वह संभवतः तिलक वर्मा की जगह खेल सकते हैं. दीपक चाहर को भी टीम में जगह मिल सकती है. वहीं इस सीरीज में श‍िवम दुबे को मौका नहीं मिला है, क्या वो जगह बना सकते हैं. क्योंकि उनके आने से गेंदबाजी का विकल्प भी पैदा होगा. 

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ रायपुर टी20 के लिए संभाव‍ित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह/ दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेल‍िया की टीम में होगी क्रिस ग्रीन को मौका? 

क्या ऑफ स्पिनर क्रिस ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 डेब्यू का मौका मिलेगा? वह उन चार नए खिलाड़ियों में से हैं जो मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस जैसे खिलाड़ियों के जाने के ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में जगह बना सकते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज जोश फिलिप या बेन मैकडरमॉट या बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस का भी उपयोग कर सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया की भारत के ख‍िलाफ चौथे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11: आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, बेन मैकडरमॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा.

Advertisement

श्रेयस अय्यर के शामिल होने से प्रभाव पड़ेगा: रव‍ि बिश्नोई

 रवि बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा था कि श्रेयस अय्यर टी20 बल्लेबाज के रूप में अपनी विशेष छाप छोड़ चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच में उनकी वापसी से बड़ा प्रभाव पड़ेगा.अय्यर टी20 के पहले तीन मैच में नहीं खेले थे. उन्होंने हाल में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप के 11 मैच में 530 रन बनाए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement