scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Australia 4th Test LIVE Score: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की सधी शुरुआत, दूसरे दिन स्टंप्स तक बनाए 36 रन

aajtak.in | 11 मार्च 2023, 8:56 AM IST

India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. मैच में दूसरे दिन (10 मार्च) ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 480 रन बनाए. जवाब में भारत ने स्टंप के समय तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे.

कैमरन ग्रीन और उस्मान ख्वाजा. (Getty) कैमरन ग्रीन और उस्मान ख्वाजा. (Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट जारी
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी- 480 रन
  • अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट में 6 विकेट लिए
  • भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक बनाए 36/0 रन

India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अभी 444 रनों से पीछे है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों पर सिमट गई.

दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा 180 और कैमरन ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.

भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.

5:00 PM (एक वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

अहमदाबाद टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए.

4:13 PM (एक वर्ष पहले)

भारत की पहली पारी शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

पहली पारी में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे हैं. मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने चौका भी जमाया.

4:04 PM (एक वर्ष पहले)

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 480 रन

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए. इस पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शतकीय पारियां खेलीं. ख्वाजा 180 और ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.

3:52 PM (एक वर्ष पहले)

अश्विन ने लिए 5 विकेट, मर्फी को बनाया शिकार

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 479 रनों पर 9वां झटका लगा. अश्विन ने टॉड मर्फी को शिकार बनाया. मर्फी 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने नाथन लायन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 116 बॉल पर 70 रनों की साझेदारी की. इस तरह अश्विन ने अपने 5 विकेट भी पूरे किए.

Advertisement
2:41 PM (एक वर्ष पहले)

उस्मान ख्वाजा 180 रनों पर आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

टी-ब्रेक के ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8वां बड़ा झटका लगा. स्पिनर अक्षर पटेल ने 180 रनों पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को शिकार बनाया. उस्मान दोहरा शतक नहीं बना सके. मैच में अक्षर का यह पहला विकेट रहा. 

2:14 PM (एक वर्ष पहले)

टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम- 409/7 (146)

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-ब्रेक तक 7 विकेट गंवाकर 409 रन बना दिए हैं. उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. ख्वाजा 180 और नाथन लायन 6 रन बनाकर नाबाद हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए.

1:28 PM (एक वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई टीम- 387/7 (136).

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 387 रनों पर 7वां विकेट गंवा दिया है. अश्विन ने मिचेल स्टार्क को अपना चौथा शिकार बनाया. स्टार्क 6 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम- 387/7 (136).

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके

Posted by :- Shribabu Gupta

अश्विन ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए. ग्रीन के बाद नए बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी अश्विन ने शिकार बनाया. कैरी खाता भी नहीं खोल सके. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम- 378/6 (131).

12:59 PM (एक वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, ग्रीन OUT

Posted by :- Shribabu Gupta

आखिरकार भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल गई. स्पिनर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 378 रनों पर ये झटका दिया. उन्होंने कैमरन ग्रीन को शिकार बनाया, जो 114 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 358 गेंदों पर 208 रनों की साझेदारी की.

Advertisement
12:28 PM (एक वर्ष पहले)

कैमरन ग्रीन का पहला टेस्ट शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया है. उन्होंने 143 गेंदों पर अपना यह शतक पूरा किया. उस्मान ख्वाजा भी 153 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम- 355-4.

 

11:39 AM (एक वर्ष पहले)

लंच तक ऑस्ट्रेलिया- 347/4 (119)

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा. उसने बगैर विकेट गंवाए 92 रन बनाए. टीम का स्कोर 4 विकेट पर 347 रन रहा. उस्मान ख्वाजा 150 और कैमरन ग्रीन 95 रन बनाकर नाबाद हैं.

11:11 AM (एक वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई टीम- 325/4 (114).

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहली पारी में 4 विकेट पर 300 रनों के पार पहुंच गया है. कैमरन ग्रीन 83 और उस्मान ख्वाजा 140 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम- 325/4 (114).

10:19 AM (एक वर्ष पहले)

ख्वाजा-ग्रीन के बीच शतकीय साझेदारी

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. कैमरन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की है. दोनों प्लेयर टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं. जबकि भारतीय गेंदबाजों को अब भी विकेट की तलाश है.

9:45 AM (एक वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीजा का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. मैच में आज (10 मार्च) दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट पर 255 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने शतक जमाया और वह 104 रन बनाकर नाबाद रहे. कैमरन ग्रीन भी पहले दिन 49 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

Advertisement
8:58 AM (एक वर्ष पहले)

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन.

8:58 AM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया के लिए मैच जीतना जरूरी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.

8:57 AM (एक वर्ष पहले)

ख्वाजा ने पहले दिन जमाया शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

पहले दिन टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने शतक जमाया और वह 104 रन बनाकर नाबाद रहे. कैमरन ग्रीन भी पहले दिन 49 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम के लिए पहले दिन मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए.

8:56 AM (एक वर्ष पहले)

अहमदाबाद टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीजा का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. मैच में आज (10 मार्च) दूसरे दिन का खेल होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 विकेट पर 255 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी.

Advertisement
Advertisement