India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अभी 444 रनों से पीछे है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों पर सिमट गई.
दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा 180 और कैमरन ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.
भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.
अहमदाबाद टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए.
That will be Stumps on Day 2⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!
— BCCI (@BCCI) March 10, 2023
Another gripping day of Test Cricket as #TeamIndia 🇮🇳 reach 36/0 at the end of day's play!
We will be back with more action tomorrow as an exciting Day 3 awaits!
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkwsO6…@mastercardindia pic.twitter.com/WZMm7tsN1U
पहली पारी में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे हैं. मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने चौका भी जमाया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए. इस पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शतकीय पारियां खेलीं. ख्वाजा 180 और ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.
Ashwin takes six as Australia are finally bowled out.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/JAyJ15GG8o
— ICC (@ICC) March 10, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 479 रनों पर 9वां झटका लगा. अश्विन ने टॉड मर्फी को शिकार बनाया. मर्फी 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने नाथन लायन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 116 बॉल पर 70 रनों की साझेदारी की. इस तरह अश्विन ने अपने 5 विकेट भी पूरे किए.
टी-ब्रेक के ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8वां बड़ा झटका लगा. स्पिनर अक्षर पटेल ने 180 रनों पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को शिकार बनाया. उस्मान दोहरा शतक नहीं बना सके. मैच में अक्षर का यह पहला विकेट रहा.
A magnificent performance by Usman Khawaja comes to an end 👏#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/Rb68gQ78A1
— ICC (@ICC) March 10, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-ब्रेक तक 7 विकेट गंवाकर 409 रन बना दिए हैं. उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. ख्वाजा 180 और नाथन लायन 6 रन बनाकर नाबाद हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 387 रनों पर 7वां विकेट गंवा दिया है. अश्विन ने मिचेल स्टार्क को अपना चौथा शिकार बनाया. स्टार्क 6 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम- 387/7 (136).
अश्विन ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए. ग्रीन के बाद नए बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी अश्विन ने शिकार बनाया. कैरी खाता भी नहीं खोल सके. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम- 378/6 (131).
Ashwin with the important breakthrough 💥
— ICC (@ICC) March 10, 2023
The 208-run fifth-wicket stand is broken as Green departs for 114.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/U71Z5HouAR
आखिरकार भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल गई. स्पिनर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 378 रनों पर ये झटका दिया. उन्होंने कैमरन ग्रीन को शिकार बनाया, जो 114 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 358 गेंदों पर 208 रनों की साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया है. उन्होंने 143 गेंदों पर अपना यह शतक पूरा किया. उस्मान ख्वाजा भी 153 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम- 355-4.
Maiden Test hundred for Cameron Green 🔥#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/vQG3KkLFP6
— ICC (@ICC) March 10, 2023
दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा. उसने बगैर विकेट गंवाए 92 रन बनाए. टीम का स्कोर 4 विकेट पर 347 रन रहा. उस्मान ख्वाजा 150 और कैमरन ग्रीन 95 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहली पारी में 4 विकेट पर 300 रनों के पार पहुंच गया है. कैमरन ग्रीन 83 और उस्मान ख्वाजा 140 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम- 325/4 (114).
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. कैमरन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की है. दोनों प्लेयर टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं. जबकि भारतीय गेंदबाजों को अब भी विकेट की तलाश है.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीजा का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. मैच में आज (10 मार्च) दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट पर 255 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने शतक जमाया और वह 104 रन बनाकर नाबाद रहे. कैमरन ग्रीन भी पहले दिन 49 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन.
भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.
पहले दिन टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने शतक जमाया और वह 104 रन बनाकर नाबाद रहे. कैमरन ग्रीन भी पहले दिन 49 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम के लिए पहले दिन मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए.
Stumps on Day 1️⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
2️⃣ wickets in the final session as Australia finish the opening day with 255/4 on board.
We will be back tomorrow as another action-packed day awaits💪
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/hdRZrif7HC
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीजा का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. मैच में आज (10 मार्च) दूसरे दिन का खेल होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 विकेट पर 255 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी.