IND vs AUS 4th Test Day 3 MCG 2024 Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी है. ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने भी मैच के तीसरे दिन स्टम्प तक 358/9 (116 ओवर) का स्कोर बना लिया है.
मोहम्मद सिराज (2 नॉट आउट) और नीतीश कुमार रेड्डी (105 नॉट आउट) क्रीज पर जमे हुए हैं. रेड्डी ने इस पारी के माध्यम से अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से फिलहाल 116 रन पीछे है. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 474 रनों बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
Stumps on Day 3 in Melbourne!#TeamIndia reach 358/9 courtesy a unbeaten maiden hundred from Nitish Kumar Reddy and a fighting fifty from Washington Sundar 👍
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/K8T2kZMsPh
टीम इडिया की पारी की हाइलाइट्स
भारत की ओर से पहली पारी में ओपनिंंग करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. लेकिन रोहित शर्मा दिन के दूसरे ही ओवर में कंगारू कप्तान पैट कमिंंस की गेंद पर चलते बने. वहीं केएल राहुल सही लय में लग रहे थे लेकिन वह भी पैट कमिंंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद कोहली और यशस्वी ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन फिर एक रन चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए. इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था कि स्कॉट बोलैंड ने पिच पर जम चुके विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया. फिर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का विकेट 6 रनों के अंदर गिर गया. जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था.
Nitish Kumar reddy PUSHPA mannerism with bat 😭🔥#Pushpa2TheRule pic.twitter.com/15MhTJF39A
— Musugu Donga (@MusuguDhonga) December 28, 2024
तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि ये पार्टनरशिप जम गई है, तभी ऋषभ पंत (28) अपना धैर्य खो बैठे और रैम्प शॉट मारने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों लपके गए. फिर कुछ देर बाद जडेजा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जडेजा को लायन ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंंगटन सुंदर ने आपस में 127 रनों की शानदार पार्टनरशिप की, लेकिन सुंदर (50) जड़ते ही आउट हो गए. इसके बाद बुमराह डक पर आउट हो गए.
भारत का स्कोरकार्ड : 358/9 (116 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
रोहित शर्मा | कैच बोलैंड, बोल्ड कमिंंस | 03 |
केएल राहुल | बोल्ड कमिंंस | 24 |
यशस्वी | रन आउट | 82 |
कोहली | कैच कैरी, बोल्ड बोलैंड | 36 |
आकाश दीप | कैच लायन, बोल्ड बोलैंड | 00 |
ऋषभ पंत | कैच लायन, बोल्ड बोलैंड | 28 |
रवींद्र जडेजा | LBW लायन | 17 |
सुंदर | कैच स्मिथ, बोल्ड लायन | 50 |
बुमराह | कैच ख्वाजा, बोल्ड कमिंंस | 00 |
विकेट पतन: 1-8 (रोहित शर्मा, 2 ओवर), 2-51 (केएल राहुल, 15 ओवर), 153-3 (यशस्वी जायसवाल, 41), 154-4 (विराट कोहली, 42.1), 159-5 (आकाश दीप, 44.3), 191-6 (ऋषभ पंत, 55.4 ओवर), 221-7 (रवींद्र जडेजा, 64.5 ओवर), 348-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 112 ओवर), 350-9 (जसप्रीत बुमराह, 113.3)
A massive mix-up between Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal sees Jaiswal run out for 82! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/a9G4uZwYIk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी की हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे खास बात यह रही कि उनकी पहली पारी में टॉप ऑर्डर के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया. वहीं स्टीव स्मिथ ने सीरीज का अपना दूसरा शतक (140) जड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर) को 474 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 4 विकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. आकाश दीप को 2, वॉशिंंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली. मोहम्मद सिराज विकेटहीन रहे.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया.
फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे. कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फिरकी में फंसकर आउट हो गए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 27, 2024
Australia are all out for 474 runs.
4/99 - Jasprit Bumrah
3/78 - Ravindra Jadeja
Scorecard - https://t.co/MAHyB0FTsR… #AUSvIND pic.twitter.com/IHyCweNUV1
हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रन की पार्टनरशिप की. इसी बीच बुमराह एक बार फिर भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. इसके बाद भारतीय टीम को फिर से तीसरा विकेट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉशिंंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फिरकी में फंसाकर निपटाया.
237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240/4 हो गया. बुमराह ने कुछ देर बाद ही मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया.
जब एक बारगी को लगा ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. मैच में टॉस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया.
दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन स्टीव स्मिथ के नाम रहा है. स्मिथ ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 167 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. स्मिथ का ये लगातार दूसरा शतक रह. स्मिथ ने टेस्ट करियर का यह 34वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक बनाया. स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं. स्मिथ और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप हुई. कमिंस 49 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर नीतीश रेड्डी के हाथों लपके गए. आठवें विकेट के रूप में मिचेल स्टार्क (15) जडेजा का शिकार बने. इसके तुरंत बाद स्टीव स्मिथ (150) भी दुर्भग्यशाली तरीके से क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया की पारी में सबसे अंत में आउट होने वाले बल्लेबाज नाथन लायन रहे.
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
11: स्टीव स्मिथ (43 पारियां)
10: जो रूट (55 पारियां
8: गैरी सोबर्स (30 पारियां
8: विव रिचर्ड्स 41 पारियां
8: रिकी पोंटिंग (51 पारियां)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड (474)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
सैम कोंस्टास | LBW जडेजा | 60 |
उस्मान ख्वाजा | कैच राहुल, बोल्ड बुमराह | 57 |
मार्नस लाबुशेन | कैच कोहली, बोल्ड सुंदर | 72 |
ट्रेविस हेड | बोल्ड बुमराह | 00 |
मिचेल मार्श | कैच पंत, बोल्ड बुमराह | 04 |
एलेक्स कैरी | कैच पंत, बोल्ड आकाश दीप | 31 |
पैट कमिंस | कैच नीतीश, बोल्ड जडेजा | 49 |
मिचेल स्टार्क | बोल्ड जडेजा | 15 |
स्टीव स्मिथ | बोल्ड आकाश दीप | 140 |
नाथन लायन | LBW बुमराह | 13 |
स्कॉट बोलैंड | नाबाद | 6* |
विकेट पतन: 1-89 (सैम कोंस्टास, 19.2 ओवर), 2-154 (उस्मान ख्वाजा, 44.1 ओवर), 3-237 (मार्नस लाबुशेन, 65.1 ओवर), 4-240 (ट्रेविस हेड, 66.3 ओवर), 5-246 (मिचेल मार्श, 68.6 ओवर), 6-299 (एलेक्स कैरी, 82.1 ओवर), 7-411 (पैट कमिंस, 104.1 ओवर), 8-455 (मिचेल स्टार्क, 113.3 ओवर, 9-455 (स्टीव स्मिथ, 114.1 ओवर), 10-474 (नाथन लायन, 122.4 ओवर)
मेलबर्न में हैट्रिक का है मौका...
5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीता था. इसके बाद एडिलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता, वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम 2018 और 2020 में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच जीती है. ऐसे में उसके पास यहां हैट्रिक का मौका होगा. 2018 में भारतीय टीम ने यहां 137 रनों से जीत दर्ज की, जबकि 2020 में उसे 8 विकेट से जीत मिली.
शुभमन गिल बाहर, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 19 साल के लड़के को मौका
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला. ऐसें में शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया. वहीं रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर मेंबैटिंग करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो इस मैच में स्कॉट बोलैंड की चोटिल जोश हेजलवुड की जगह वापसी हुई है. बोलैंड का MCG होम ग्राउंड है. वहीं सैम कोस्टांस इस मैच में नाथन मैकस्वीनी की जगह ओपन कर रहे हैं. सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा के बीच 18 साल से अधिक का उम्र का अंतर है.
Your Playing XI 🙌
— BCCI (@BCCI) December 25, 2024
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/7sXe0ohNhy
2011 में 18 साल की उम्र में कमिंस के टेस्ट डेब्यू के बाद कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में पदार्पण करने वाले सबसे युवा प्लेयर हैं. कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज हैं और ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट इतिहास में सलामी जोड़ीदारों के बीच उनकी उम्र का अंतर उस्मान ख्वाजा से सबसे ज्यादा है.
MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
मेलबर्न में भारतीय टीम के नतीजे (सभी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
जनवरी 1948: 233 रनों से हार
फरवरी 1948: पारी और 177 रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1968: पारी और चार रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1978: 222 रनों से जीत
फरवरी 1981: 59 रनों से जीत
दिसंबर 1985: ड्रॉ
दिसंबर 1991: 8 विकेट से हार
दिसंबर 1999: 180 रनों से हार
दिसंबर 2003: 9 विकेट से हार
दिसंबर 2007: 337 रनों से हार
दिसंबर 2011: 122 रनों से हार
दिसंबर 2014: ड्रॉ
दिसंबर 2018: 137 रनों से जीत
दिसंबर 2020: 8 विकेट से जीत
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी