scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Aus LIVE Score: ड्रॉ हुआ अहमदाबाद टेस्ट, आखिरी दिन नहीं निकला कोई नतीजा, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मार्च 2023, 3:37 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया है. पांच दिन तक चले इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है और दोनों टीमों ने आखिरी दिन के आखिरी सेशन में हाथ मिला लिए हैं. टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच ड्रॉ भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच ड्रॉ

हाइलाइट्स

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ
  • ऑस्ट्रेलिया- 480, 175/2d भारत- 571
  • चार टेस्ट मैच की सीरीज पर भारत का 2-1 से कब्जा
  • वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की होगी जंग

अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के 186 रनों की बदौलत 571 का बड़ा स्कोर बनाया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 91 रनों की बढ़त ली है, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने डटकर बल्लेबाजी की और 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए. आखिरी दिन जब नतीजा निकलने की कोई उम्मीद नहीं मिली तो दोनों टीमों ने हाथ मिलाया और मैच ड्रॉ हो गया. 

3:37 PM (2 वर्ष पहले)

अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

Posted by :- Mohit Grover

इस टेस्ट के साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का सफर पूरा हो गया है और उसने फाइनल में जगह बना ली है. अब 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में लंदन के ओवल मैदान में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है. 

-    ऑस्ट्रेलिया- 66.67 जीत प्रतिशत, 11 जीत, 3 हार, 5 ड्रॉ
-    भारत- 58.8 जीत प्रतिशत, 10 जीत, 5 हार, 3 ड्रॉ

3:30 PM (2 वर्ष पहले)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा

Posted by :- Mohit Grover

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023

पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता (नागपुर)
दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता (दिल्ली)
तीसरा टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता (इंदौर)
चौथा टेस्ट- मैच ड्रॉ हुआ (अहमदाबाद)

भारत-ऑस्ट्रेलिया: पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे:

2-1 (भारत, 2017)
2-1 (भारत, 2018-19)
2-1 (भारत, 2020-21)
2-1 (भारत, 2023)

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
-    इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही 
-    न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया
-    साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हारे
-    श्रीलंका को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया
-    बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया
-    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-1 से जीत

3:26 PM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ है. मैच के पांचवें दिन के आखिरी सेशन में दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ मिलाने का फैसला किया और यह मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 480 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए. इसमें विराट कोहली की 186 रनों की बड़ी पारी भी शामिल रही. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना चुका था, वह भारत पर 84 रनों की लीड बना चुका था.

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

सीरीज के आखिरी सेशन की शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

पांचवें दिन टी के बाद का खेल शुरू हो गया है और यह इस सीरीज़ का आखिरी सेशन है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166-2 हो गया है और अब टीम इंडिया की नज़र विकेट झटकने पर है. अहमदाबाद का यह टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में यह सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम हो सकती है. 

Advertisement
2:18 PM (2 वर्ष पहले)

ड्रॉ की ओर बढ़ा टेस्ट मैच

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद टेस्ट अब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. पांचवें दिन टी तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 158/2 हो गया है और अब वह भारत पर 67 रनों की लीड बना चुका है. इस टेस्ट मैच का अब सिर्फ आखिरी सेशन बचा है. 

1:57 PM (2 वर्ष पहले)

शतक से चूक गए ट्रैविस हेड

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को आखिरकार एक सफलता मिल गई है. अक्षर पटेल ने ट्रैविस हेड को चलता किया है, जो 90 के स्कोर पर खेल रहे थे. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153/2 हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की लीड अभी 62 रन हो गई है. ट्रैविस हेड और मार्नस लैबुशेन के बीच 139 रनों की साझेदारी हुई है, जिसने टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ा दीं. 

1:35 PM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Mohit Grover

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मज़बूत हो चली है और उसका स्कोर अब 150 के करीब पहुंच रहा है. ट्रैविस हेड शतक के करीब हैं, साथ ही मार्नस लैबुशेन का भी अर्धशतक होने वाला है. टीम इंडिया अभी तक एक ही विकेट ले पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 45 रनों की लीड ले ली है.

12:53 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर ली लीड

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट में पांचवें दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 112 हो गया है. ट्रेविस हेड 70 और मार्नस लैबुशेन 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर अब लीड ले ली है.

12:15 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर में जीता न्यूजीलैंड

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद टेस्ट से इतर टीम इंडिया के लिए क्राइस्टचर्च से खुशखबरी आई है. न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक टेस्ट मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है, इसी के साथ श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, जिसे उसने आखिरी बॉल पर जाकर हासिल किया.

Advertisement
12:08 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत है. केन विलियमसन क्रीज पर मौजूद हैं और उनके साथ मैट हेनरी हैं. 

11:57 AM (2 वर्ष पहले)

आखिरी दो ओवर में पहुंचा न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अहमदाबाद टेस्ट से इतर हर किसी की नज़रें क्राइस्टचर्च पर टिकी हैं. यहां न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत है. केन विलियमसन शतक जड़ने के बाद क्रीज पर टिके हैं और न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिर चुके हैं.

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

पांचवें दिन लंच का ऐलान

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें दिन लंच का ऐलान हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन के स्कोर पर खेल रही है. अभी ट्रैविस हेड 45, मार्नस लैबुशेन 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भारत के स्कोर से 18 रन पीछे है. और टीम इंडिया को विकेट की तलाश है. 

11:04 AM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड से आ रही है गुड न्यूज़

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी अहमदाबाद में टेस्ट मैच चल रहा है, लेकिन गुड न्यूज़ न्यूजीलैंड से आ रही है. अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाज क्रीज पर टिक गए हैं और स्कोर 54/1 हो गया है.

दूसरी ओर क्राइस्टचर्च की बात करें तो न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला है. न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य से अब सिर्फ 77 रन दूर है और केन विलियमसन-डिरेल मिचेल की जोड़ी ने श्रीलंका पर काउंटर अटैक किया है.

बता दें कि अगर न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीत जाती है या फिर ड्रॉ करवाती है, तब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. अभी के लिए टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना पक्का लग रहा है. 

10:55 AM (2 वर्ष पहले)

क्या पक्का है टीम इंडिया का WTC का टिकट?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच हुआ दिलचस्प, क्या पक्का है टीम इंडिया का WTC का टिकट? समझें

Advertisement
10:54 AM (2 वर्ष पहले)

50 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार चला गया है और अब टीम इंडिया की दिक्कतें बढ़ रही हैं. ट्रैविस हेड और मार्नस लैबुशेन की जोड़ी अभी क्रीज पर है, दोनों ही बल्लेबाजों के बीच साझेदारी हो रही है. टीम इंडिया को अभी तक 1 विकेट मिला है, ऐसे में उसकी कोशिश जल्द से जल्द विकेट निकालने की है.
 

10:26 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को विकेट की तलाश

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 20 ओवर हो गए हैं और उसका स्कोर एक विकेट खोकर 26 रन हुआ है. भारत की ओर से अश्विन, जडेजा और अक्षर लगातार कंगारू बल्लेबाजों से सवाल कर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया को विकेट मिलने की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया अभी भारत के स्कोर से 65 रन पीछे है.

10:10 AM (2 वर्ष पहले)

क्या टीम इंडिया कर पाएगी कमाल?

Posted by :- Mohit Grover

9:51 AM (2 वर्ष पहले)

अश्विन ने दिलाई टीम इंडिया को पहली सफलता

Posted by :- Mohit Grover

रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलवाई है. अश्विन ने नाइटवॉचमैन मैथ्यू कुन्हैनमैन को चलता किया है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14/1 हो गया है. 
 

9:34 AM (2 वर्ष पहले)

पांचवें दिन का खेल शुरू

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है और भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने बॉलिंग की कमान संभाली है. भारत की कोशिश है कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने की होगी.  ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुन्हैनमैन क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:14 AM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद टेस्ट का अंतिम दिन

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट में जारी सीरीज के आखिरी मैच का आज अंतिम दिन है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. अगर मैच ड्रॉ होता है, तब श्रीलंका-न्यूजीलैंड के मैच पर समीकरण निर्भर करेगा. 

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहली पारी में 480 रन बनाए, जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चौथा दिन खत्म होने तक बिना विकेट खोए 3 रन बना दिए थे. अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया को जल्द ऑलआउट करने की चुनौती होगी.

Advertisement
Advertisement