scorecardresearch
 

IND vs AUS 4th Test Updates Day 1 Highlights: जसप्रीत बुमराह ने दिखाया दम... लेकिन क्रीज पर टिक गए स्टीव स्म‍िथ, पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम

Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test, Highlights: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच आज (26 द‍िसंबर) से मेलबर्न में बॉक्स‍िंग डे टेस्ट शुरू हुआ. पहले द‍िन ऑस्ट्रे‍ल‍िया ने 311/6 का स्कोर बनाया. इस मैच में ऑस्ट्रेल‍िया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. सीरीज में दोनों ही टीमें फ‍िलहाल 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah, IND vs AUS 4th Test Day 1
Jasprit Bumrah, IND vs AUS 4th Test Day 1

IND vs AUS 4th Test Live Update Day 1: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में 26 द‍िसंबर को शुरू हुआ. मैच के पहले द‍िन गेंद और बल्ले का जबरदस्त मुकाबला देखने को म‍िला. पर्थ, एड‍िलेड और ब्रि‍स्बेन की अपेक्षा मेलबर्न की प‍िच बल्लेबाजों के ल‍िए मददगार द‍िखी. यही कारण रहा क‍ि ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पहले ही द‍िन मैच में 4 अर्धशतक बने. 

Advertisement

मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने जीता और पहले द‍िन 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया. पैट कम‍िंंस (8), स्टीव स्म‍िथ (68) क्रीज पर हैं. पहले द‍िन भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, ज‍िन्होंने 3 विकेट अपने नाम क‍िए. 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया.

फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे. कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फ‍िरकी में फंसकर आउट हो गए. 

Advertisement

हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रन की पार्टनरश‍िप की. इसी बीच बुमराह एक बार फ‍िर भारत के ल‍िए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट क‍िया. इसके बाद भारतीय टीम को फ‍िर से तीसरा व‍िकेट लेने के ल‍िए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉश‍िंंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फ‍िरकी में फंसाकर न‍िपटाया.

237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 240/4 हो गया. बुमराह ने कुछ देर बाद ही म‍िचेल मार्श को भी सस्ते में न‍िपटा द‍िया. 

जब एक बारगी को लगा ऑस्ट्रेल‍िया की टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. 

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर कार्ड 

बल्लेबाज व‍िकेट रन 
सैम कोंस्टास  LBW जडेजा  60
उस्मान ख्वाजा   कैच राहुल, बोल्ड बुमराह   57
मार्नस लाबुशेन  कैच कोहली, बोल्ड सुंदर  72 
ट्रेव‍िस हेड  बोल्ड बुमराह  00 
मिचेल मार्श  कैच पंत, बोल्ड बुमराह  04
एलेक्स कैरी  कैच पंत, बोल्ड आकाश दीप   31

व‍िकेट पतन: 1-89 (सैम कोंस्टास, 19.2 ओवर), 2-154 (उस्मान ख्वाजा, 44.1 ओवर), 3-237 (मार्नस लाबुशेन, 65.1 ओवर), 4-240 (ट्रेविस हेड, 66.3 ओवर), 5-246 (मिचेल मार्श, 68.6 ओवर), 6-299 (एलेक्स कैरी, 82.1 ओवर)

Advertisement

मेलबर्न में हैट्र‍िक का है मौका...

5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीता था. इसके बाद एड‍िलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता, वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम 2018 और 2020 में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच जीती है. ऐसे में उसके पास यहां हैट्रिक का मौका होगा. 2018 में भारतीय टीम ने यहां 137 रनों से जीत दर्ज की, जबकि 2020 में उसे 8 विकेट से जीत मिली. 

शुभमन गिल बाहर, ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11 में 19 साल के लड़के को मौका
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला. ऐसें में शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया. वहीं रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर मेंबैटिंग करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो इस मैच में स्कॉट बोलैंड की चोटिल जोश हेजलवुड की जगह वापसी हुई है. बोलैंड का MCG होम ग्राउंड है. वहीं सैम कोस्टांस इस मैच में नाथन मैकस्वीनी की जगह ओपन कर रहे हैं. सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा के बीच 18 साल से अधिक का उम्र का अंतर है.

2011 में 18 साल की उम्र में कमिंस के टेस्ट डेब्यू के बाद कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में पदार्पण करने वाले सबसे युवा प्लेयर हैं. कोंस्टास ऑस्ट्रेल‍िया के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज हैं और ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट इतिहास में सलामी जोड़ीदारों के बीच उनकी उम्र का अंतर उस्मान ख्वाजा से सबसे ज्यादा है. 

Advertisement

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

मेलबर्न में भारतीय टीम के नतीजे (सभी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
जनवरी 1948: 233 रनों से हार
फरवरी 1948: पारी और 177 रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1968: पारी और चार रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1978: 222 रनों से जीत
फरवरी 1981: 59 रनों से जीत
दिसंबर 1985: ड्रॉ
दिसंबर 1991: 8 विकेट से हार
दिसंबर 1999: 180 रनों से हार
दिसंबर 2003: 9 विकेट से हार
दिसंबर 2007: 337 रनों से हार
दिसंबर 2011: 122 रनों से हार
दिसंबर 2014: ड्रॉ
दिसंबर 2018: 137 रनों से जीत
दिसंबर 2020: 8 विकेट से जीत

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

Advertisement
Advertisement