India vs Australia 5th Test SCG Day 2 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हुआ. मैच का दूसरा दिन (4 जनवरी) बेहद रोमांचक रहा और कुल मिलाकर 15 विकेट गिरे और 300 से ज्यादा रन बने.
कुल मिलाकर दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा और बल्लेबाज जूझते हुए दिखे. फिर भी भारत इस मुकाबले में बढ़त पर है. स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर दूसरी पारी में 141/6 है. रवींद्र जडेजा (8 नाबाद) और वॉशिंगटन सुंदर (6 नाबाद) टिके हुए हैं. भारत की कुल लीड 145 रन हो चुकी है.
इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई. पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फिर एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा.
भारत की दूसरी पारी में बोलैंड ने झटके 4 विकेट
भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में स्टार्क के पहले ही ओवर में 16 रन जड़ दिए. लेकिन भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जिन्हें स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर दिया. पहले विकेट के लिए राहुल और यशस्वी के बीच 45 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरशिप हुई. राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी (22) भी बोलैंड का शिकार बने. विराट कोहली (6) की खराब फॉर्म जारी रही और वो फिर ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पर चलते बने. कोहली को बोलैंड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर ब्यू वेबस्टर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके.
The Scott Boland show is delivering at the SCG!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
He's got Virat Kohli now. #AUSvIND pic.twitter.com/12xG5IWL2j
78 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला. पंत ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. पंत की तूफानी पारी का अंत पैट कमिंस ने किया. ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पंत के बल्ले के किनारे से लगती हुई विकेटकीपर कैरी के हाथों में चली गई. पंत ने 6 चौके और चार सिक्स की मदद से 33 गेंदों पर 61 रन बनाए. नीतीश रेड्डी (4) ने दूसरी पारी में भी निराश किया और वह बेहद गैर जरूरी शॉट खेलकर बोलैंड की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी (गेंदों के हिसाब से)
28 ऋषभ पंत vs श्रीलंका, बेंगलुरु 2022
29 ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025
30 कपिल देव vs पाकिस्तान, कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर vs इंग्लैंड, ओवल 2021
31 यशस्वी जायसवाल vs बांग्लादेश, कानपुर 2024
भारत का स्कोरकार्ड, दूसरी पारी : 141 (6 विकेट, 32 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
केएल राहुल | बोल्ड बोलैंड | 13 |
यशस्वी जायसवाल | बोल्ड बोलैंड | 22 |
विराट कोहली | कैच स्मिथ, बोल्ड बोलैंड | 6 |
शुभमन गिल | कैच कैरी, बोल्ड वेबस्टर | 13 |
ऋषभ पंत | कैच कैरी, बोल्ड कमिंस | 61 |
नीतीश रेड्डी | कैच कमिंंस, बोल्ड बोलैंड | 04 |
विकेट पतन: 1-42 (केएल राहुल, 7.3 ओवर), 2-47 (यशस्वी जयसवाल, 9.5 ओवर), 59-3 (विराट कोहली, 13.1 ओवर), 78-4 (शुभमन गिल, 15.2 ओवर), 124-5 (ऋषभ पंत, 22.2 ओवर), 129-6 (नीतीश कुमार रेड्डी, 27.3)
बुमराह हुए इंजर्ड, जानें क्या हुआ?
जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में फिलहाल मैदान से बाहर हैं. वह स्कैन करवाने के लिए गए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को शनिवार (4 जनवरी) को चोट का सामना करना पड़ा. उनकी जगह विराट कोहली ने कमान संभाली.
Scott Boland's rollicking four-wicket haul led the way for the Aussies in the final session 🔥#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/1KJY1lbyzR pic.twitter.com/06r2GrvQeB
— ICC (@ICC) January 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ब्यू वेबस्टर ने ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली. पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 3-3 विकेट मिले. वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा ने 2-2 सफलताएं अर्जित कीं.
A slim innings lead for India in spite of an injury to
— ICC (@ICC) January 4, 2025
Jasprit Bumrah 👏#AUSvIND LIVE: https://t.co/TNK8IDOQsB#WTC25 pic.twitter.com/kl6Djgy8vR
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहली सफलता दिलाई. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 2 रनों पर आउट करने के बाद जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया.
वो सैम कोंस्टास के पास जश्न मनाते हुए चले गए. दरअसल ख्वाजा को आउट करने से एक गेंद पहले ही कोंस्टांस की बुमराह से बहस हो गई थी. पहले दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए थे.
दूसरे दिन भारतीय टीम को जल्द ही सफलता मिल गई, जब जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (2) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. मैदानी अंपायर ने लाबुशेन को आउट नहीं दिया था, ऐसे में बुमराह ने रिव्यू लिया क्योंकि गेंद साफतौर पर मार्नस के बल्ले से लगी थी. फिर मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके दिए. सिराज ने पहले सैम कोंस्टास (23) को गली रीजन में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. फिर खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4) को भी निपटा दिया. हेड दूसरी स्लिप पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे.
इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर ने पारी को आगे बढ़ाया और 57 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन 4 जनवरी को लंच से ठीक पहले स्टीव स्मिथ (33) चलते बने. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा, जिन्हें कृष्णा ने बोल्ड किया.
इसके बाद नीतीश रेड्डी का गेंदबाजी में जादू चला और उन्होंने लगातार दो गेंदों पर पहले पैट कमिंंस (10) और उसके बाद मिचेल स्टार्क (1) को चलता कर दिया. नौवें विकेट के रूप में डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर का पतन हुआ, जो 57 रन बनाकर आउट हुए. आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज स्कॉट बोलैंड रहे, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड किया.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड, पहली पारी : (181, 51 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
उस्मान ख्वाजा | कैच राहुल, बोल्ड बुमराह | 02 |
मार्नस लाबुशेन | कैच पंत, बोल्ड बुमराह | 02 |
सैम कोंस्टास | कैच यशस्वी, बोल्ड सिराज | 23 |
ट्रेविस हेड | कैच राहुल, बोल्ड सिराज | 04 |
स्टीव स्मिथ | कैच राहुल, बोल्ड कृष्णा | 33 |
एलेक्स कैरी | बोल्ड कृष्णा | 21 |
पैट कमिंंस | कैच कोहली, बोल्ड रेड्डी | 10 |
मिचेल स्टार्क | कैच राहुल, बोल्ड रेड्डी | 01 |
ब्यू वेबस्टर | कैच यशस्वी, बोल्ड कृष्णा | 57 |
स्कॉट बोलैंड | बोल्ड सिराज | 09 |
विकेट पतन: 1-9 (उस्मान ख्वाजा, 2.6 ओवर), 15-2 (मार्नस लाबुशेन, 6.2 ओवर), 35-3 (सैम कोंस्टास, 11.2 ओवर), 39-4 (ट्रेविस हेड, 11.5 ओवर), 5-96 (स्टीव स्मिथ, 27.1 ओवर), 6-137 (एलेक्स कैरी, 37.5 ओवर), 7-162 (पैट कमिंस, 44.6 ओवर), 8-164 (मिशेल स्टार्क, 46.1 ओवर), 9-166 (ब्यू वेबस्टर, 47.2 ओवर), 10-181 (स्कॉट बोलैंड, 51 ओवर)
भारत की पहली पारी 185 रनों पर ढेर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन गिल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्लिप पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी.
लंच के बाद विराट कोहली भी एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर ऑफ स्टम्प की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली (17) रन बनाकर ब्यू वेबस्टर के हाथों स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं.
Jasprit Bumrah removes Usman Khawaja to hand India a breakthrough on the final ball of the day 👊#WTC25 | 📝 #AUSvIND: https://t.co/KKLsgkcy4j pic.twitter.com/DIYWhpPOIp
— ICC (@ICC) January 3, 2025
इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी संभाली, पंत (40) अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वह भी गैरजरूरी शॉट खेलते हुए बोलैंड की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे. इससे अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी (0) भी आउट हो गए. जडेजा (26) कुछ संभलकर खेल रहे थे, पर वो तब आउट हुए जब टीम इंडिया का स्कोर 134 था. निचले क्रम पर आए वॉशिंंगटन सुंदर (14), प्रसिद्ध कृष्णा (03) कुछ खास नहीं कर सके. वहीं जसप्रीत बुमराह (22) ने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले. टीम इंडिया का आखिरी विकेट कप्तान बुमराह (22) के रूप में गिरा, जो पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश में मिडविकेट पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. मिचेल स्टार्क को 3, पैट कमिंंस को 2 और नाथन लायन को एक सफलता मिली.
भारत का स्कोरकार्ड, पहली पारी: 185 (72.2 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
केएल राहुल | कैच कोंस्टास, बोल्ड स्टार्क | 4 |
यशस्वी जायसवाल | कैच वेबस्टर, बोल्ड बोलैंड | 10 |
शुभमन गिल | कैच स्मिथ, बोल्ड लायन | 20 |
विराट कोहली | कैच वेवस्टर, बोल्ड बोलैंड | 17 |
ऋषभ पंत | कैच कमिंंस, बोल्ड बोलैंड | 40 |
नीतीश रेड्डी | कैच स्मिथ, बोल्ड बोलैंड | 00 |
रवींद्र जडेजा | LBW स्टार्क | 26 |
वॉशिंगटन सुंदर | कैच कैरी, बोल्ड कमिंस | 14 |
प्रसिद्ध कृष्णा | कैच कोंस्टांस, बोल्ड स्टार्क | 03 |
जसप्रीत बुमराह | कैच स्टार्क, बोल्ड कमिंस | 22 |
विकेट पतन: 11-1 (केएल राहुल, 4.6 ओवर), 17-2 (यशस्वी जयसवाल, 7.4 ओवर), 3-57 (शुभमन गिल, 25 ओवर), 4-72 (विराट कोहली, 31.3 ओवर), 5-120 (ऋषभ पंत, 56.4 ओवर), 6-120 (नीतीश कुमार रेड्डी, 56.5 ओवर), 7-134 (रवींद्र जडेजा, 62.4 ओवर), 8-148 (वॉशिंगटन सुंदर , 65.6 ओवर ), 168 (प्रसिद्ध कृष्णा, 68.2 ओवर), 10-185 (जसप्रीत बुमराह, 72.2 ओवर)
रोहित-आकाश दीप बाहर, कृष्णा-गिल की एंट्री
रोहित शर्मा ने इस मैच से खुद को बाहर रखने का फैसला किया. रोहित की जगह शुभमन गिल को चांस मिला है. इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में दर्द के कारण इस मैच से बाहर रहे. आकाश के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है, जो अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं. आकाश ने ब्रिस्बेन और मेलबर्न में अब तक दो टेस्ट में पांच विकेट लिए. वह थोड़ा बदकिस्मत रहे कि अधिक विकेट नहीं ले पाए, क्योंकि दो मैचों के दौरान उसकी गेंदबाजी से कई कैच छूट गए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 31 साल के खिलाड़ी का डेब्यू
सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए मिचेल मार्श को बाहर कर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है. मार्श ने इस सीरीज में 10.42 के एवरेज से 73 रन बनाए. वहीं 31 साल के वेबस्टर ने मार्च 2022 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं. मिचेल स्टार्क सिडनी में खेलेंगे
मार्श क्यों हुए बाहर...
पिछले तीन टेस्ट मैचों में मार्श को केवल 13 ओवर करवाए गए. 33 वर्षीय मार्श को पर्थ में पहले टेस्ट के बाद पीठ की शिकायत हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन ने तब से जोर देकर कहा है कि उनके लिए कोई फिटनेस चिंता नहीं है. लेकिन मार्श को बल्ले से जूझना पड़ा. उन्होंने पिछली पांच पारियों में 9, 5, 4, 2 और 0 के स्कोर बनाए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे मुश्किल में हैं.
सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 13
जीते: 1
हारे: 5
ड्रॉ: 7
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी (जारी)