scorecardresearch
 

IND vs AUS 5th Test Score Updates Day 1 Highlights: स‍िडनी टेस्ट का पहला द‍िन ऑस्ट्रेल‍िया के नाम, अब कल कैप्टन बुमराह करेंगे काउंटर अटैक

IND vs AUS 5th Test Score Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 3 जनवरी को स‍िडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंत‍िम और पांचवां टेस्ट शुरू हुआ. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. भारतीय टीम पहली पारी 185 रनों पर स‍िमट गई. स्टम्प तक ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले द‍िन 9 रन पर एक व‍िकेट गंवा द‍िया है. इस सीरीज में 2-1 से आगे है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.

Advertisement
X
उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए कप्तान बुमराह (Getty)
उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए कप्तान बुमराह (Getty)

India vs Australia 5th Test SCG Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी में 3 जनवरी से शुरू हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में अब ऑस्ट्रेल‍िया ने स्टम्प तक 9 रन एक विकेट के नुकसान पर बना ल‍िए हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहले द‍िन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही उस्मान ख्वाजा को आउट क‍िया. 

Advertisement

भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट स्कॉट बोलैंड ने ल‍िए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया. 

पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फ‍िर एड‍िलेड टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में ऑस्ट्रेल‍िया ने 184 रनों से धांसू जीत दर्ज की.

बुमराह ने क‍िया ख्वाजा को आउट, कोंस्टास को च‍िढ़ाया

भारत की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की शुरुआत भी बेहद खराब रही और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहली सफलता द‍िलाई. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 2 रनों पर आउट करने के बाद जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया.

Advertisement

वो सैम कोंस्टास के पास जश्न मनाते हुए चले गए. दरअसल ख्वाजा को आउट करने से एक गेंद पहले ही कोंस्टांस की बुमराह से बहस हो गई थी.  स्टम्प तक ऑस्ट्रेल‍िया ने 9 रन एक विकेट के नुकसान पर बना ल‍िए हैं. अब कल (4 जनवरी) को एक बार फ‍िर कैप्टन बुमराह से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी. 

भारत की पहली पारी 185 रनों पर ढेर 
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन ग‍िल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्ल‍िप पर स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले ब‍िल्कुल भी जरूरत नहीं थी. 

लंच के बाद व‍िराट कोहली भी एक बार फ‍िर से पुराने ढर्रे पर ऑफ स्टम्प की गेंद को जबर‍िया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली (17) रन बनाकर  ब्यू वेबस्टर के हाथों स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबर‍िया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं. 

Advertisement

इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी संभाली, पंत (40) अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वह भी गैरजरूरी शॉट खेलते हुए बोलैंड की गेंद पर कम‍िंस को कैच थमा बैठे. इससे अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी (0) भी आउट हो गए. जडेजा (26) कुछ संभलकर खेल रहे थे, पर वो तब आउट हुए जब टीम इंड‍िया का स्कोर 134 था. न‍िचले क्रम पर आए वॉश‍िंंगटन सुंदर (14), प्रस‍िद्ध कृष्णा (03) कुछ खास नहीं कर सके. वहीं जसप्रीत बुमराह (22) ने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले. टीम इंडिया का आखिरी विकेट कप्तान बुमराह (22) के रूप में गिरा, जो पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश में मिडविकेट पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट स्कॉट बोलैंड ने ल‍िए. म‍िचेल स्टार्क को 3, पैट कम‍िंंस को 2 और नाथन लायन को एक सफलता म‍िली.   

भारत का स्कोरकार्ड, पहली पारी: 185 (72.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
केएल राहुल कैच कोंस्टास, बोल्ड स्टार्क 4
यशस्वी जायसवाल कैच वेबस्टर, बोल्ड बोलैंड 10
शुभमन ग‍िल कैच स्म‍िथ, बोल्ड लायन 20
व‍िराट कोहली कैच वेवस्टर, बोल्ड बोलैंड 17 
ऋषभ पंत  कैच कम‍िंंस, बोल्ड बोलैंड   40 
नीतीश रेड्डी  कैच स्म‍िथ, बोल्ड बोलैंड  00 
रवींद्र जडेजा  LBW स्टार्क  26
वॉशिंगटन सुंदर कैच कैरी, बोल्ड कम‍िंस  14 
प्रस‍िद्ध कृष्णा  कैच कोंस्टांस, बोल्ड स्टार्क 03 
जसप्रीत बुमराह कैच स्टार्क, बोल्ड कम‍िंस 22 

विकेट पतन: 11-1 (केएल राहुल, 4.6 ओवर), 17-2 (यशस्वी जयसवाल, 7.4 ओवर), 3-57 (शुभमन गिल, 25 ओवर), 4-72 (विराट कोहली, 31.3 ओवर), 5-120 (ऋषभ पंत, 56.4 ओवर), 6-120 (नीतीश कुमार रेड्डी, 56.5 ओवर),  7-134 ( रवींद्र जडेजा , 62.4 ओवर), 8-148 ( वॉशिंगटन सुंदर , 65.6 ओवर ), 168 (प्रसिद्ध कृष्णा, 68.2 ओवर), 10-185 (जसप्रीत बुमराह, 72.2 ओवर)

Advertisement

रोहित-आकाश दीप बाहर, कृष्णा-गिल की एंट्री
रोहित शर्मा ने इस मैच से खुद को बाहर रखने का फैसला किया. रोहित की जगह शुभमन गिल को चांस मिला है. इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में दर्द के कारण इस मैच से बाहर रहे. आकाश के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है, जो अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं. आकाश ने ब्रि‍स्बेन और मेलबर्न में अब तक दो टेस्ट में पांच विकेट लिए.  वह थोड़ा बदकिस्मत रहे कि अधिक विकेट नहीं ले पाए, क्योंकि दो मैचों के दौरान उसकी गेंदबाजी से कई कैच छूट गए. 

ऑस्ट्रेल‍िया के लिए 31 साल के ख‍िलाड़ी का डेब्यू
स‍िडनी के स‍िडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अंत‍िम टेस्ट मुकाबले के ल‍िए  मिचेल मार्श को बाहर कर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है. मार्श ने इस सीरीज में 10.42 के एवरेज से 73 रन बनाए. वहीं 31 साल के वेबस्टर ने मार्च 2022 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं. मिचेल स्टार्क सिडनी में खेलेंगे 

मार्श क्यों हुए बाहर...
पिछले तीन टेस्ट मैचों में मार्श को केवल 13 ओवर करवाए गए. 33 वर्षीय मार्श को पर्थ में पहले टेस्ट के बाद पीठ की शिकायत हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन ने तब से जोर देकर कहा है कि उनके लिए कोई फिटनेस चिंता नहीं है.  लेकिन मार्श को बल्ले से जूझना पड़ा. उन्होंने पिछली पांच पारियों में 9, 5, 4, 2 और 0 के स्कोर बनाए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे मुश्किल में हैं.

Advertisement

सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की स‍िडनी टेस्ट के ल‍िए प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 13
जीते: 1
हारे: 5
ड्रॉ: 7

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी (जारी)

Live TV

Advertisement
Advertisement