भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टंप्स तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बना लिए थे. पूर्व कप्तान विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 44 रनों की पार्टनरशिप हुई है. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से अब 192 रन पीछे है.
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 36 रन से की. इस दौरान शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखे. खासकर रोहित ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए मिचेल स्टार्क की गेंद पर एक बेहतरीन सिक्स लगाया. ऐसा लग रहा था कि रोहित इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे, तभी मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलने की कोशिश में वह मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे.
क्लिक करें- अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ तो टीम इंडिया का क्या होगा? समझें WTC फाइनल का पूरा गणित
रोहित शर्मा ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. गिल और रोहित के बीच 74 रनों की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा गिल का साथ देने क्रीज पर उतरे. दोनों ने मिलकर भारतीय पारी को बखूबी आगे बढ़ाया और टीम को पहले सेशन में कोई और क्षति नहीं होने दी. इस दौरान शुभमन गिल ने कुछ शानदार शॉट्स जड़ते हुए अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली. लंच के समय तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 129 रन था. तब शुभमन गिल 65 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर खेल रहे थे.
...फिर शुभमन गिल ने जड़ा शतक
लंच के बाद का सेशन नीरस भरा रहा. भारत ने इस दूसरे सत्र में केवल 59 रन बनाए क्योंकि गेंद के पुरानी होने के चलते उस पर स्ट्रोक खेलना मुश्किल हो रहा था. इसके बावजूद गिल ने दूसरे सत्र में कुछ बेहतरीन स्ट्रोक खेले. गिल ने नाथन लायन की गेंद पर एक शानदार चौका लगाया और फिर पैडल स्कूप से अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक (192 गेंदों पर) पूरा किया.
उधर चेतेश्वर पुजारा भी बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे, लेकिन चायकाल से कुछ देर पहले टॉड मर्फी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई,. पुजारा ने डीआरएस भी लिया जो असफल रहा. पुजारा ने 42 रन बनाए और उन्होंने गिल के साथ 113 रनों की साझेदारी की.
1️⃣2️⃣8️⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
2️⃣3️⃣5️⃣ Balls
1️⃣2️⃣ Fours
1️⃣ Six@ShubmanGill scored a magnificent century and put #TeamIndia 🇮🇳 on 🔝 on Day 3 👏👏
Relive his special ton here 📽️👇 #INDvAUS https://t.co/dGhst8kkcX pic.twitter.com/yzx6rXQgfV
आखिरी सेशन में किंग कोहली का जादू
चायकाल के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी बढ़ाई. विराट कोहली ने शुरुआत में सतर्कता बरती और फिर स्ट्रोक्स खेले. वहीं शुभमन गिल शतक जड़ने के चलते लय में दिख रहे थे. इस दौरान कोहली और गिल ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप भी पूरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया को इस साझेदारी को तोड़ने में उस वक्त सफलता मिली जब शुभमन गिल ऑफ-स्पिनर लायन की गेंद को पढ़ने में चूक गए और बॉल पैड पर जा टकराई. शुभमन गिल ने एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले 245 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था.
इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने मिलकर भारत को स्टंप्स तक कोई और झटका नहीं लगने दिया. इस दौरान कोहली ने 109 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. कोहली की 16 टेस्ट पारियों में यह पहली फिफ्टी रही. आखिरी बार उन्होंने जनवरी 2022 में 50 रन का आंकड़ा छुआ था.
चौथे दिन मैच की स्थिति होगी साफ!
अब मुकाबले का चौथा दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. चौथे दिन के खेल से पता चलेगा कि मैच किस करवट बैठने वाला है. अगर भारतीय टीम शानदार बैटिंग करना जारी रखती है और चौथे दिन 80-90 ओवर्स के करीब खेलती है तो मैच पर वह शिकंजा कस पाएगी. लेकिन, इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा को दमदार खेल दिखाना होगा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य चौथे दिन के पहले सत्र में विकेट्स चटकाकर भारत पर प्रेशर बनाने का होगा.