scorecardresearch
 

Team India WTC Final: श्रीलंका ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, भारतीय गेंदबाजों को अहमदाबाद टेस्ट में दिखाना होगा दम... तभी बनेगी बात

भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द समेटना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. भारत के अलावा फिलहाल श्रीलंका भी फाइनल में पहुंचने की रेस में है. श्रीलंका फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है.

Advertisement
X
Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. चौथे दिन (12 मार्च) के खेल की समाप्ति के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे. स्टंप्स के समय मैथ्यू कुह्नमैन 0 और ट्रेविस हेड तीन रन बनाकर क्रीज पर थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से अभी 88 रन पीछे है और उसे मुकाबला बचाने के लिए आखिरी दिन काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Advertisement

वैसे भी अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. इस मुकाबले को जीतने पर ही भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में जगह पक्की होगी. भारतीय गेंदबाजों खासकर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को खेल के पांचवें दिन पूरा जोर लगाना पड़ेगा. वैसे जिस तरीके का पिच खेल रहा है उससे ऑस्ट्रेलिया को जल्द समेटना आसान काम नहीं रहने वाला है. लेकिन 88 रनों से पीछे होने के चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पांचवें दिन जरूर प्रेशर में रहेंगे.

श्रीलंका ने यूं बढ़ा दी है टीम इंडिया की टेंशन

अगर अहमदाबाद में मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होता है तो भारतीय टीम को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों की सीरीज में कम से कम एक मुकाबले को ड्रॉ कर ले. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू भी हो चुकी है जिसका पहला मुकाबला निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने शानदार कमबैक करते हुए अपनी दूसरी पारी में 302 रन बनाए, जिसके चलते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का टारगेट मिला है. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार बैटिंग करते हुए 115 रनों की पारी खेली.

Advertisement

ये पढ़ें- कोहली ने पलट दिया पूरा मैच, अहमदाबाद टेस्ट में ऐसे जीत सकती है टीम इंडिया, मिलेगा WTC फाइनल का टिकट

जवाब में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे. यानी कि पांचवें दिन न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 257 रनों की जरूरत है जो आसान नहीं रहने वाला है. यदि श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हरा दिया और अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर छूटा तो भारतीय टीम की टेंशन बढ़ सकती है. क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के ड्रॉ होने या न्यूजीलैंड के जीतने की स्थिति में भारत फाइनल में एंट्री ले लेगा, ;चाहे अहमदाबाद टेस्ट का परिणाम कुछ भी हो.

विराट कोहली के नाम रहा चौथा दिन

अहमदाबाद टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल विराट कोहली के नाम रहा. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली ने इस दौरान 364 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए. कोहली की इस पारी का ही नतीजा रहा कि भारतीय टीम पहली पारी में 571 रनों तक पहुंच पाई और उसे 91 रनों की बढ़त भी मिली. इस दौरान कोहली का बखूबी साथ अक्षर पटेल और केएस भरत ने निभाया. अक्षर ने 79 और विकेटकीपर भरत ने 44 रनों की पारी खेली. तीसरे दिन के खेल में शुभमन गिल भी भारत के लिए शतक लगाने में कामयाब रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में टॉड मर्फी और नाथन लायन को तीन-तीन सफलताएं प्राप्त हुईं.

Advertisement

क्लिक करें- 364 बॉल, 186 रन... AUS के खिलाफ विराट कोहली ने अपनाई ये रणनीति और जड़ दी सेंचुरी

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. उसका WTC टेबल में भी टॉप पर रहना पक्का है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप  का फाइनल मुकाला 7 जून से ओवल में खेला जाना है. पिछली बार जब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला गया था तो न्यूजीलैंड की टीम भारत को हराकर विजेता बनी थी. अबकी बार कीवी टीम फाइनल में पहुंचने की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गई थी.

WTC प्वाइंट्स टेबल (2021 - 2023)
1. ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
2. भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
3. साउथ अफ्रीका-  55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
4. श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
5. इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ


 

Advertisement
Advertisement