scorecardresearch
 

रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ के सामने उतारी उनकी नकल! Twitter पर वायरल हुआ ये Video

सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जब स्टीव स्मिथ क्रीज पर थे, तब रोहित ने उनके सामने उनके ही अंदाज में शैडो प्रैक्टिस की थी.

Advertisement
X
India vs Australia
India vs Australia
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा ने उतारी स्टीव स्मिथ की नकल
  • 55 रन बनाकर सिराज का शिकार बने स्टीव स्मिथ
  • रोहित ने स्मिथ की तरह ही 'शैडो बैटिंग' शुरू कर दी

ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की नकल उतारने की कोशिश की. सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जब स्टीव स्मिथ क्रीज पर थे, तब रोहित ने उनके सामने उनके ही अंदाज में शैडो प्रैक्टिस की थी.

Advertisement

मजे की बात ये रही कि उस समय स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे और ओवर खत्म होने के बाद रोहित ने कुछ स्मिथ की तरह ही 'शैडो बैटिंग' शुरू कर दी. अब यह केवल अटकलें होंगी कि क्या रोहित वास्तव में शैडो बैटिंग कर रहे थे, या सिर्फ उन्होंने स्मिथ का मजाक उड़ाने के लिए ऐसा किया.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को सिडनी टेस्ट के बाद काफी आलोचना झेलनी पड़ी. तीसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के गार्ड के निशान को घिसकर मिटाने के आरोपों का उन्हें सामना करना पड़ा.

स्मिथ ने जो भी किया उसमें कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन खेल के पूर्व दिग्गजों द्वारा उनकी ईमानदारी और खेल कौशल पर सवाल उठाए गए थे. स्मिथ का वीडियो सामने आने के बाद इस बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की आलोचना का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

दूसरी ओर, उनकी टीम ने घटना के बाद उनका बचाव किया. स्मिथ इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल रहे थे. इसके बाद स्मिथ और तत्कालीन उपकप्तान डेविड वॉर्नर को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था. स्मिथ की जगह पेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई थी.

 

Advertisement
Advertisement