रांची टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा. पुजारा ने 206 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पुजारा ने अपनी पारी में 15 चौके जड़े.
Mr. Consistent @cheteshwar1 brings up his 11th Test ton in style #INDvAUS pic.twitter.com/v82cSs1u3Y
— BCCI (@BCCI) March 18, 2017
11वां टेस्ट शतक
टेस्ट क्रिकेट में यह पुजारा का 11वां शतक है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन है, जो उन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था.
सीरीज में पहला शतक
पुजारा का मौजूदा सीरीज में यह पहला शतक है, वहीं इस सीरीज में शतक जड़ने वाले वह पहले भारतीय हैं. इससे पहले खेले गये दोनों मैचों में किसी भी भारतीय ने शतक नहीं जड़ा था.
विजय के साथ शतकीय साझेदारी
तीसरे दिन की शुरुआत में चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलवाई. दोनों के बीच कुल 102 रनों की साझेदारी हुई.