दिल्ली में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन जब खत्म हुआ था, तब लग रहा था कि यह मैच कहीं भी जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 1 रन की लीड मिली थी, दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो उसके पास 62 रनों की लीड थी और गेंद जिस तरह से टर्न हो रही थी लग रहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया लीड को 150 पार पहुंचा देता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो जाएगी.
लेकिन दूसरे दिन खेल खत्म होने पर जो टेस्ट फंसा हुआ लग रहा था, वह तीसरे दिन के शुरुआती कुछ घंटों में ही खत्म हो गया और भारतीय टीम ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली. भारत इस जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, यानी अब टीम इंडिया सीरीज़ हार नहीं सकती है भले ही ड्रॉ हो जाए.
दिल्ली टेस्ट स्कोरबोर्ड (भारत 6 विकेट से जीता)
ऑस्ट्रेलिया: 263 और 113
भारत: 262 और 118/4
In his 1️⃣0️⃣0️⃣th Test, @cheteshwar1 finishes off the chase in style 🙌🏻#TeamIndia secure a 6️⃣-wicket victory in the second #INDvAUS Test here in Delhi 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8@mastercardindia pic.twitter.com/Ebpi7zbPD0
टीम इंडिया ने कैसे जीता फंसा हुआ मैच?
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे, दिल्ली की पिच पर पहले दिन से ही टर्न देखने को मिल रही थी. ऐसे में यह स्कोर कंडीशन के हिसाब से काफी बेहतर था, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 1 ही रन की लीड मिली, दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तब ऑस्ट्रेलिया 61/1 पर था.
दिल्ली की पिच पर दूसरे दिन जितनी टर्न मिल रही थी, वहां बल्लेबाजी करना मुश्किल था. ऐसे में एक्सपर्ट्स का यही मानना था कि तीसरे-चौथे दिन टीम इंडिया अगर लक्ष्य का पीछा करती है तब 150 से अधिक का लक्ष्य काफी मुश्किल हो सकता है. लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत से ही टीम इंडिया ने मैच पलट दिया.
क्लिक करें: रॉकस्टार रवींद्र जडेजा: 10 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं निकाल पाया तोड़, कैसे चोट से लौटकर पलट दी सीरीज़
जडेजा का जादू चल गया...
टीम इंडिया के लिए असली कमाल रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. उनका साथ दिया रविचंद्रन अश्विन ने जिन्होंने 3 विकेट लिए. इन दोनों का कमाल ही था कि 61/1 वाला ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन के पहले सेशन में ही 113 पर ऑलआउट हो गया. जडेजा के जादू के दमपर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 8 विकेट सिर्फ 28 रन के भीतर ही ले लिए.
दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
• 1-23, उस्मान ख्वाजा (5.5 ओवर)
• 2-65, ट्रैविस हेड (12.6 ओवर)
• 3-85, स्टीव स्मिथ (18.6 ओवर)
• 4-95, मार्नस लैबुशेन (21.4 ओवर)
• 5-95, मैट रेनशॉ (22.6 ओवर)
• 6-95, पीटर हैंड्सकोम्ब (23.1 ओवर)
• 7-95, पैट कमिंस (23.2 ओवर)
• 8-110, एलेक्स कैरी (27.1 ओवर)
• 9-113, नाथन लायन (29.5 ओवर)
• 10-113, मैथ्यू कुन्हैनमैन (31.1 ओवर)
• पहली पारी में रवींद्र जडेजा- 21 ओवर, 68 रन, 3 विकेट
• पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन- 21 ओवर, 57 रन, 3 विकेट
• दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा- 12.1 ओवर, 42 रन, 7 विकेट
• दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन- 16 ओवर, 59 रन, 3 विकेट
क्लिक करें: सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में रवींद्र जडेजा किस नंबर पर हैं?
भारत को मिला था 115 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 115 रनों का टारगेट दिया था, टर्निंग पिच पर कुछ भी हो सकता था. ऐसे में भारतीय टीम ने आक्रामक तरीका अपनाया. रोहित शर्मा ने सिर्फ 20 बॉल में 31 रन बना दिए, जिसमें 2 छक्के भी शामिल थे. हालांकि, टीम इंडिया के विकेट भी लगातार गिरे. 115 रन के लक्ष्य को हासिल करने में ही टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए थे, हालांकि अंत में जीत टीम इंडिया की ही हुई.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
• पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
• दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
• तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
• चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद