scorecardresearch
 

4th टेस्ट Day-1: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 348/2

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा. मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन के स्टंप्स तक दो विकेट पर 348 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
टीम इंडिया के गेंदबाजों की धुनाई
टीम इंडिया के गेंदबाजों की धुनाई

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा. मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन के स्टंप्स तक दो विकेट पर 348 रन बना लिए हैं. कप्तान स्टीवन स्मिथ 82 और शेन वाटसन 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (95) और डेविड वार्नर (101) ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. भारत की ओर से आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया. स्कोरकार्ड...

Advertisement

चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सलामी बल्लेबाजों के उम्दा खेल से पहला सेशन पूरी तरह अपने नाम किया. लंच तक 123 रन पर बिना विकेट गंवाए लौटी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स शतक से महज पांच रनों से चूक गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि वार्नर का विकेट आर अश्विन के खाते में गया. वार्नर 101 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 200 जबकि दूसरा 204 के स्कोर पर गिरा.

इसके बाद वाटसन और स्मिथ ने भी पचासा जड़े. यह पहला मौका है जब होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉप चार बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं 95 रन पर आउट होकर क्रिस रोजर्स ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला. एक सीरीज में बिना सेंचुरी बनाए 5 पचासा जड़ने का रिकॉर्ड रोजर्स ने अपने नाम किया.

Advertisement

वार्नर ने 63 रन पर पहुंचते ही अपने मरहूम साथी फिलिप ह्यूज को याद दिया. एससीजी पर ही 25 नवंबर को टेस्ट बल्लेबाज ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर गेंद पर चोट लगी थी. ह्यूज को अस्पताल ले जाया गया था, जहां खतरे से उबारने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन दो दिनों बाद उनकी मौत हो गई.

वार्नर और ह्यूज काफी अच्छे दोस्त थे. वार्नर ने एससीजी पर 63 के कुल योग पर पहुंचने के साथ ही दोनों हाथ उठाकर अपने साथी को याद किया और फिर झुककर उस स्थान को चूमा, जहां ह्यूज चोट खाकर गिरे थे. वार्नर इस दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.

वार्नर की आंखों में आंसू थे. दर्शकों ने वार्नर के इस अवतार को स्वागत किया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ वार्नर के माध्यम से ह्यूज को श्रद्धांजलि दी. वार्नर बल्लेबाजी से पहले अपने आंसू पोछते नजर आए. यह वाकई काफी भावुक पल था. भारतीय टीम चार बदलावों के साथ इस मैच में खेल रही है. चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और शिखर धवन को बाहर कर दिया गया जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया है . धोनी की जगह रिद्धिमान साहा ने ली जबकि धवन और पुजारा की जगह पर सुरेश रैना और रोहित शर्मा को मौका मिला. भुवनेश्वर कुमार पहली बार इस सीरीज में खेल रहे हैं. उन्होंने इशांत की जगह ली. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया. तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की जगह पर मिशेल स्टार्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. स्टार्क ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड और ब्रिस्बेन में जीत हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. मेलबर्न में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था. मेलबर्न टेस्ट के बाद ही भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में से एक धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement