scorecardresearch
 

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में थिरक उठे पंड्या का VIDEO हुआ वायरल

Hardik Pandya was spotted dancing to the tunes of Bharat Army chants पंड्या का नाम प्लेइंग इलेवन में हो, चाहे न हो, वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से कभी नही चूकते.

Advertisement
X
Sydney Cricket Ground
Sydney Cricket Ground

Advertisement

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मैदान पर हों, तो वह किसी न किसी बहाने सुर्खियां जरूर बटोरते हैं. उन्हें मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मैदान पर भारत आर्मी (Bharat Army) के उभरते 'लयात्मक शोर' पर नाचते हुए देखा गया. हालांकि चोट के बाद वापसी करने वाले मुंबई इंडियंस के इस स्टार को भारतीय टीम के अंतिम-11 में शामिल नहीं किया गया है. वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जारी टेस्ट मैच के दौरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतरे थे.

25 साल के पंड्या का नाम प्लेइंग इलेवन में हो, चाहे न हो, वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से कभी नही चूकते. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. स्टैंड से टीम इंडिया के सपोर्ट में 'भारत आर्मी' के उभरते शोर और स्लोगन्स पर पंड्या भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने डांस कर अपनी प्रतिक्रिया जताई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फैंस से हिटमैन बोले- रोहित-रोहित नहीं, 'इंडिया-इंडिया' चाहिए

एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. जब कप्तान विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, तब वह अपने मन को बहलाने के लिए थिरकने लगे थे. उनकी GIF cricket.com.au ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. कोहली के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया.

Advertisement
Advertisement