ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मैदान पर हों, तो वह किसी न किसी बहाने सुर्खियां जरूर बटोरते हैं. उन्हें मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मैदान पर भारत आर्मी (Bharat Army) के उभरते 'लयात्मक शोर' पर नाचते हुए देखा गया. हालांकि चोट के बाद वापसी करने वाले मुंबई इंडियंस के इस स्टार को भारतीय टीम के अंतिम-11 में शामिल नहीं किया गया है. वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जारी टेस्ट मैच के दौरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतरे थे.
25 साल के पंड्या का नाम प्लेइंग इलेवन में हो, चाहे न हो, वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से कभी नही चूकते. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. स्टैंड से टीम इंडिया के सपोर्ट में 'भारत आर्मी' के उभरते शोर और स्लोगन्स पर पंड्या भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने डांस कर अपनी प्रतिक्रिया जताई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.
#AUSvIND We love this guy! @hardikpandya7 doing a little dance to our Bharat Army chant for him.
.
.#BharatArmySongBook #BharatArmy #TeamIndia #12thMan #WinLoseOrDraw #COTI 🇮🇳 pic.twitter.com/XvS47RKv8J
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 5, 2019
ये भी पढ़ें- फैंस से हिटमैन बोले- रोहित-रोहित नहीं, 'इंडिया-इंडिया' चाहिए
#AUSvIND Our Test Series Celebration Song...
‘Yeh mera dil jeet Ka deewana
Aata hai humko Aussies ko harana..’#BharatArmySongBook #BharatArmy #TeamIndia #12thMan #COTI 🇮🇳 pic.twitter.com/GUTuyMYyMA
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 5, 2019
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. जब कप्तान विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, तब वह अपने मन को बहलाने के लिए थिरकने लगे थे. उनकी GIF cricket.com.au ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. कोहली के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया.
Virat's loving it... #AUSvIND pic.twitter.com/JV0lxo4Aen
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2018