राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दे दी. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 49.1 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मैदान पर तीन वनडे में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले उसे 2013 में इंग्लैंड और 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए जबकि नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 98 रन बनाए. उन्होंने 102 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. स्मिथ ने कप्तान एरॉन फिंच (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े जबकि मार्नस लाबुशाने (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की.
भारत से मिले 341 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और डेविड वॉर्नर (15) टीम के 20 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. मेहमान टीम को दूसरा झटका 82 के स्कोर पर कप्तान एरॉन फिंच (33) के रूप में लगा. इसके बाद स्टीव स्मिथ (98) और मार्नस लाबुशेन (46) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दी.
लाबुशेन टीम के 178 के स्कोर पर जबकि एलेक्स कैरी (18) टीम के 220 के स्कोर पर आउट हो गए. कंगारुओं ने इसके एक रन बाद ही स्मिथ के रूप में अपना बहुत बड़ा विकेट गंवा दिया. स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में फंस गई और वह लक्ष्य से दूर होती चली गई. स्मिथ के करियर का यह 24वां अर्धशतक है.
मोहम्मद शमी ने इसके बाद 44वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर 259 रन के स्कोर पर एश्टन टर्नर (13) और पैट कमिंस (0) को आउट करके मेहमान टीम को हार की ओर धकेल दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर 274 के स्कोर पर एश्टन एगर (25), 275 के स्कोर पर मिशेल स्टार्क (6) और 304 के स्कोर पर एडम जाम्पा (6) का विकेट गंवाकर ऑलआउट हो गई. केन रिचर्डसन ने नाबाद 24 रन बनाए.
भारत ने दिया 341 रनों का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का टारगेट दिया. भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 80 रनों की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने 78 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. केन रिचर्डसन को 2 विकेट मिले.
Innings Break!#TeamIndia post a formidable total of 340/6 (Dhawan 96, Kohli 78, Rahul 80) on the board.
Over to the bowlers now.#INDvAUS pic.twitter.com/QpZ2n8NBFV
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जाम्पा ने भारत को पहला झटका दे दिया. एडम जाम्पा ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए.
50-run partnership between #TeamIndia openers @ImRo45 & @SDhawan25.
Live - https://t.co/v6DBzYGolk #INDvAUS pic.twitter.com/9b21pbY9uK
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
शिखर धवन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. धवन अपने शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए. धवन 96 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. धवन को केन रिचर्डसन ने मिशेल स्टार्क के हाथों कैच आउट करा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में शिखर धवन ने लगातार दूसरी बार अर्धशतक जड़ दिया. यह धवन के वनडे करियर का 29वां अर्धशतक है. धवन ने अपना अर्धशतक 60 गेंदों में पूरा किया.
FIFTY!
Back to back half-centuries for @SDhawan25, his 29th in ODIs 👏👏
Live - https://t.co/v6DBzYGolk #INDvAUS pic.twitter.com/Ka81gHnnDd
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
श्रेयस अय्यर एक बार फिर विफल रहे. उन्हें सात रनों के निजी स्कोर पर जाम्पा ने बोल्ड किया. जाम्पा ने एक बार फिर कोहली को अपना शिकार बनाया और शतक पूरा नहीं करने दिया. कोहली ने जाम्पा पर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. वह इसी तरह की एक और कोशिश में सीमा रेखा के पास मिशेल स्टार्क और एश्टन एगर की जुगलबंदी के चलते जाम्पा को अपना विकेट दे बैठे. कोहली ने शानदार शॉट खेला जिसे एश्टन ने पकड़ लिया, लेकिन वे बाउंड्री से टकराने वाले थे तभी उन्होंने गेंद पास में ही खड़े स्टार्क को दे दी और स्टार्क ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.कोहली ने 76 गेंदों पर छह चौकों की मदद से शानदार पारी खेली.
मनीष पांडे 2 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि लोकेश राहुल अंत तक टिके रहे. उन्होंने स्कोरबोर्ड को चालू रखा और तेजी से रन बनाए. राहुल ने 52 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक जमा भारत को विशाल स्कोर दिया. उनके साथ रवींद्र जडेजा 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर मनीष पांडे टीम में आए हैं. लोकेश राहुल इस मैच में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे. शार्दुल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विजयी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
A look at the Playing XI for #INDvAUS
Manish Pandey and Navdeep Saini come in, in place of Pant and Shardul Thakur respectively.
Rishabh Pant is undergoing his rehabilitation protocol at the National Cricket Academy. pic.twitter.com/FaT5yuMLp5
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
राजकोट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल की बात करें, तो मेजबान भारत का राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) स्टेडियम में रिकॉर्ड बेहद खराब है. इस स्टेडियम में अब तक दो वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारत को दोनों मौकों पर पराजय झेलनी पड़ी है.
भारत ने 11 जनवरी 2013 को एससीए स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेला था जिसमें उसे नौ रन से पराजय झेलनी पड़ी थी. उसके बाद 18 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर टीम इंडिया 18 रनों से हारी.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच हार चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां भारत के खिलाफ 10 अक्टूबर 2013 को एक टी-20 मैच खेला, जिसमें उसे शिकस्त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पहला मैच सात अक्टूबर 1986 को खेला, जिसमें उसने सात विकेट से जीत दर्ज की.
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं -
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा.