scorecardresearch
 
Advertisement

ब्रिस्बेन में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही 2-1 से दी मात

aajtak.in | ब्रिस्बेन | 19 जनवरी 2021, 1:21 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया.

India vs Australia India vs Australia

हाइलाइट्स

  • ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत
  • ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया
  • ऋषभ पंत ने खिली नाबाद 89 रनों की पारी
  • भारत ने पहली पारी में बनाए थे 336 रन
1:09 PM (4 वर्ष पहले)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हैट्रिक

Posted by :- Tarun Verma

भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है. पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है. इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी. 

1:08 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

Posted by :- Tarun Verma

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया.

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से भारत 3 रन दूर     

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 325 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. भारत ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से 3 रन दूर है. ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन करने के करीब है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

12:56 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से भारत 15 रन दूर     

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 313 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. भारत ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से 15 रन दूर है. वॉशिंगटन सुंदर (21 रन) और ऋषभ पंत (76 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन करने के करीब है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

Advertisement
12:49 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से भारत 24 रन दूर     

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 304 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. भारत ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से 24 रन दूर है. वॉशिंगटन सुंदर (21 रन) और ऋषभ पंत (71 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन करने के करीब है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से भारत 39 रन दूर   

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 289 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. भारत ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से 39 रन दूर है. वॉशिंगटन सुंदर (19 रन) और ऋषभ पंत (62 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन करने के करीब है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से भारत 55 रन दूर     

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 273 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. भारत ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से 63 रन दूर है. वॉशिंगटन सुंदर (7 रन) और ऋषभ पंत (58 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन करने के करीब है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से भारत 63 रन दूर     

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 265 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. भारत ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से 63 रन दूर है. वॉशिंगटन सुंदर (0 रन) और ऋषभ पंत (57 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन करने के करीब है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

12:10 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से भारत 69 रन दूर   

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 259 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. भारत ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से 69 रन दूर है. मयंक अग्रवाल  (9 रन) और ऋषभ पंत (51 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91), अजिंक्य रहाणे (24) और चेतेश्वर पुजारा (56) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

Advertisement
12:03 PM (4 वर्ष पहले)

84 ओवर के बाद भारत का स्कोर 254/4 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

84 ओवर के बाद भारत का स्कोर 254 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मयंक अग्रवाल  (5 रन) और ऋषभ पंत (50 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91), अजिंक्य रहाणे (24) और चेतेश्वर पुजारा (56) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

11:50 AM (4 वर्ष पहले)

81 ओवर के बाद भारत का स्कोर 232/4 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

81 ओवर के बाद भारत का स्कोर 232 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मयंक अग्रवाल  (4 रन) और ऋषभ पंत (34 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91), अजिंक्य रहाणे (24) और चेतेश्वर पुजारा (56) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

80 ओवर के बाद भारत का स्कोर 228/3 (दूसरी पारी)  

Posted by :- Tarun Verma

80 ओवर के बाद भारत का स्कोर 228 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (56 रन) और ऋषभ पंत (34 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

78 ओवर के बाद भारत का स्कोर 224/3 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

78 ओवर के बाद भारत का स्कोर 224 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (52 रन) और ऋषभ पंत (34 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.
 

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

75 ओवर के बाद भारत का स्कोर 218/3 (दूसरी पारी) 

Posted by :- Tarun Verma

75 ओवर के बाद भारत का स्कोर 218 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (52 रन) और ऋषभ पंत (32 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

Advertisement
11:11 AM (4 वर्ष पहले)

73 ओवर के बाद भारत का स्कोर 213/3 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

73 ओवर के बाद भारत का स्कोर 213 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (48 रन) और ऋषभ पंत (31 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

71 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201/3 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

71 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (45 रन) और ऋषभ पंत (22 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.
 

10:55 AM (4 वर्ष पहले)

69 ओवर के बाद भारत का स्कोर 193/3 (दूसरी पारी)  

Posted by :- Tarun Verma

69 ओवर के बाद भारत का स्कोर 193 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (43 रन) और ऋषभ पंत (16 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

66 ओवर के बाद भारत का स्कोर 183/3 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

66 ओवर के बाद भारत का स्कोर 183 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (43 रन) और ऋषभ पंत (10 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.
 

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया इतिहास रच सकती है

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन कर सकती है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

Advertisement
10:15 AM (4 वर्ष पहले)

भारत को जीत के लिए 37 ओवर में चाहिए 145 रन

Posted by :- Tarun Verma

भारत को जीत के लिए 37 ओवर में 145 रन और बनाने हैं. टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 183 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (43 रन) और ऋषभ पंत (10 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

59 ओवर के बाद भारत का स्कोर 175/3 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

59 ओवर के बाद भारत का स्कोर 175 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (43 रन) और ऋषभ पंत (2 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

9:52 AM (4 वर्ष पहले)

57 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167/3 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

57 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (37 रन) और ऋषभ पंत (0 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91) और अजिंक्य रहाणे (24) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

56 ओवर के बाद भारत का स्कोर 163/2 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

56 ओवर के बाद भारत का स्कोर 163 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (34 रन) और अजिंक्य रहाणे (23 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) और शुभमन गिल (91) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 1-1 विकेट झटके. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

9:33 AM (4 वर्ष पहले)

53 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148/2 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

53 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (30 रन) और अजिंक्य रहाणे (12 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) और शुभमन गिल (91) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 1-1 विकेट झटके. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

Advertisement
9:18 AM (4 वर्ष पहले)

50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133/2 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (26 रन) और अजिंक्य रहाणे (5 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) और शुभमन गिल (91) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 1-1 विकेट झटके. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132/2 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (26 रन) और अजिंक्य रहाणे (0 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) और शुभमन गिल (91) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 1-1 विकेट झटके. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

8:55 AM (4 वर्ष पहले)

46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (23 रन) और शुभमन गिल (89 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

8:41 AM (4 वर्ष पहले)

44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (19 रन) और शुभमन गिल (73 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

8:31 AM (4 वर्ष पहले)

42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (15 रन) और शुभमन गिल (73 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

Advertisement
8:17 AM (4 वर्ष पहले)

39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (8 रन) और शुभमन गिल (65 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.
 

7:36 AM (4 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 83/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 83 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (8 रन) और शुभमन गिल (64 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

7:23 AM (4 वर्ष पहले)

36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (8 रन) और शुभमन गिल (56 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

7:17 AM (4 वर्ष पहले)

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70/1 (दूसरी पारी)  

Posted by :- Tarun Verma

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (8 रन) और शुभमन गिल (55 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

7:05 AM (4 वर्ष पहले)

32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (6 रन) और शुभमन गिल (55 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

Advertisement
6:55 AM (4 वर्ष पहले)

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (6 रन) और शुभमन गिल (53 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

6:54 AM (4 वर्ष पहले)

शुभमन गिल का अर्धशतक

Posted by :- Tarun Verma

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है. ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन शुभमन गिल ने 91 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 चौके निकले. 

6:33 AM (4 वर्ष पहले)

23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (6 रन) और शुभमन गिल (41 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

6:30 AM (4 वर्ष पहले)

22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/1 (दूसरी पारी)  

Posted by :- Tarun Verma

22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (6 रन) और शुभमन गिल (36 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

6:15 AM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/1 (दूसरी पारी)  

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (2 रन) और शुभमन गिल (35 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

Advertisement
6:04 AM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (2 रन) और शुभमन गिल (28 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

5:44 AM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और शुभमन गिल (20 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

5:34 AM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और शुभमन गिल (11 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

5:10 AM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (6 रन) और शुभमन गिल (5 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

5:04 AM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4/0 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (4 रन) और शुभमन गिल (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

Advertisement
5:04 AM (4 वर्ष पहले)

मोहम्मद सिराज ने झटके 5 विकेट

Posted by :- Tarun Verma
भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया.
5:03 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को सीरीज जीत के लिए मिला 328 रनों का टारगेट     

Posted by :- Tarun Verma

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला है. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी. भारत अगर ब्रिस्बेन में ये टेस्ट मैच जीत लेता है, तो वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगा. इसके अलावा ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता है, तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी, ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही बरकरार रहेगी, क्योंकि पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.

Advertisement
Advertisement