Unreal win by the lads today, bowlers what an effort today!! Simply unbelievable day of cricket. @joeburns441 hits winnings runs 👍👍 so good. So happy for you legend
— David Warner (@davidwarner31) December 19, 2020
Six and fifty for Joe Burns!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020
What a way to seal victory for Australia! #AUSvIND pic.twitter.com/9ZLfC3f41r
ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट था. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीत लिया. स्टीव स्मिथ (1) और जो बर्न्स (51) नाबाद रहे. तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया. इसके बाद टीम ने 27 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए.
1-0!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020
Victory for Australia after a genuinely unbelievable day of Test cricket in Adelaide: https://t.co/LGCJ7zSdrY #AUSvIND pic.twitter.com/fwS3pv2a80
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस डे नाइट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौटेंगे. कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे. एडिलेड टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित हुआ. दूसरे दिन के अंत तक मजबूत दिख रही टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई. भारतीय टीम ने जब नौ विकेट पर 36 रन बनाए थे तब मोहम्मद शमी को चोटिल होने के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी.
A dramatic turnaround on day three!
— ICC (@ICC) December 19, 2020
Australia win by 8️⃣ wickets in Adelaide to take a 1-0 lead in the series 👏
Can you describe their performance in one word?#AUSvIND 👉 https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/uGMS0InEHm
90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (6 रन) और जो बर्न्स (40 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 9 रन और बनाने हैं.
90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 70 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (0 रन) और जो बर्न्स (35 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रन और बनाने हैं.
90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 54 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (32 रन) और जो बर्न्स (20 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 रन और बनाने हैं.
90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 47 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (29 रन) और जो बर्न्स (16 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 43 रन और बनाने हैं.
90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 36 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (21 रन) और जो बर्न्स (14 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 54 रन और बनाने हैं.
90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 25 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (20 रन) और जो बर्न्स (4 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 70 रन और बनाने हैं.
टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी. आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए. ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट है. 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (14 रन) और जो बर्न्स (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रन और बनाने हैं.
भारतीय टीम का 36 रन टेस्ट की एक पारी में अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने 46 साल पहले सबसे कम स्कोर 42 रन बनाया था. यह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1974 में बनाया था. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ा पार नहीं कर पाया. अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, जबकि विहारी 8 रन बनाने में कामयाब रहे. पुजारा, रहाणे और अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन खर्च कर 5 विकेट लिए, जबकि कमिंस 21 रन देकर चार विकेट लेने में कामयाब रहे.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 19, 2020
India 36/9 with Shami being retired hurt. Australia need 90 runs to win the 1st Test.
Scorecard - https://t.co/dBLRRBSJrx #AUSvIND pic.twitter.com/vUhxILlWQ0
ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई. टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी. आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए. ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट है. मेजबान टीम के जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए. तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया. इसके बाद टीम ने 10 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए.
India's lowest Test total EVER.@samuelfez with the rapid recap at Adelaide Oval #AUSvIND https://t.co/gFQ6LqW460
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020
टेस्ट क्रिकेट में भारत अपने इस फॉर्मेट में अब तक के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की कगार पर है. भारत के 31 रन पर 9 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. हेजलवुड ने 5 और कमिंस ने 4 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की बात करें तो यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 26 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका का नंबर आता है जो टेस्ट क्रिकेट में 30, 35, 36 रनों का ऑलआउट हो चुकी है.
5️⃣/3️⃣ in his fifth over!
— ICC (@ICC) December 19, 2020
Josh Hazlewood is on 🔥 in Adelaide and India lose their ninth with just 31 on the board 😳#AUSvIND 👉 https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/kTSWx1ArkC
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर जारी है. जोश हेजलवुड ने ऋद्धिमान साहा (4) और रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर भारत के 26 रन पर 8 विकेट गिरा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की कुल बढ़त 79 रनों की हो गई है.
Eight down for 26 😱
— ICC (@ICC) December 19, 2020
India lose Wriddhiman Saha and R Ashwin off successive balls!
Josh Hazlewood is on a hat-trick 💥#AUSvIND 👉 https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/QlHfCoBQ5U
17 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 24 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (4 रन) और हनुमा विहारी (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 77 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस - 4 विकेट, जोश हेजलवुड - 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह - कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा - कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल - कैच पेन बो. हेजलवुड - 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे - कैच पेन बो. हेजलवुड - 0 रन, 6. विराट कोहली - कैच ग्रीन बो. कमिंस - 0 रन.
15 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (0 रन) और हनुमा विहारी (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 72 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस - 4 विकेट, जोश हेजलवुड - 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह - कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा - कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल - कैच पेन बो. हेजलवुड - 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे - कैच पेन बो. हेजलवुड - 0 रन, 6. विराट कोहली - कैच ग्रीन बो. कमिंस - 0 रन.
Fast bowling doesn't get much better than this from Josh Hazlewood! #AUSvIND https://t.co/RJwqP6CUxZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020
19 रन के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं. पैट कमिंस ने कप्तान विराट कोहली को आउट कर भारत का छठा विकेट गिराया. पैट कमिंस की गेंद पर विराट कोहली कैमरन ग्रीन को कैच थमा कर आउट हो गए. विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए.
PAT CUMMINS HAS STRUCK AGAIN!
— ICC (@ICC) December 19, 2020
And it's Virat Kohli who has to now depart! The young Cameron Green has taken a blinder at gully, despite a slight fumble 🔥
India are 19/6!#AUSvIND 👉 https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/0ivdLgDd40
15 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम लौट गई है. जोश हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर भारत का पांचवां विकेट गिराया. जोश हेजलवुड की गेंद पर अजिंक्य रहाणे भी विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे शून्य पर आउट हुए.
15 रन के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल को आउट कर भारत का चौथा विकेट गिराया. जोश हेजलवुड की गेंद पर मयंक अग्रवाल विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर आउट हुए.
Australia are on 🔥
— ICC (@ICC) December 19, 2020
Josh Hazlewood has now joined the party with the scalps of Mayank Agarwal! India have lost their last four wickets for no run and are 15/5!#AUSvIND 👉 https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/NviPa7v60G
चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पैट कमिंस ने भारत को तीसरा झटका दिया. कमिंस की गेंद पर पुजारा विकेट के पीछे टिम पेन को कैच देकर आउट हो गए. 15 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा. पुजारा शून्य पर आउट हुए.
Cummins has his third 🔥
— ICC (@ICC) December 19, 2020
The right-arm quick is showing why he is ranked No.1 in Tests!
He has removed Pujara for 0 🦆 pic.twitter.com/WqZuL8yNks
9 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और मयंक अग्रवाल (9 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 68 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस- 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह - कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन.
पैट कमिंस ने भारत को दूसरा झटका दिया. पैट कमिंस की गेंद पर नाइट वॉचमैन बुमराह वापस उन्हीं को कैच दे बैठे. 15 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा.
Wicket ☝️
— ICC (@ICC) December 19, 2020
Pat Cummins gets rid of nightwatchman Jasprit Bumrah with a smart return catch!#AUSvIND 👉 https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/lfwJkIk99F
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर आउट करके दूसरे दिन शुक्रवार को 53 रन की बढ़त ले ली थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (47) और टिम पेन (नाबाद 73) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. एडिलेड टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं.
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है. जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मयंक अग्रवाल (5 रन) क्रीज पर हैं. (पैट कमिंस- 1 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन.