scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 8 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

aajtak.in | एडिलेड | 19 दिसंबर 2020, 1:46 PM IST

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस डे नाइट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौटेंगे.

India vs Australia India vs Australia

हाइलाइट्स

  • एडिलेड डे नाइट टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार
  • ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता पिंक बॉल टेस्ट मैच
  • 36 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
  • चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
1:46 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
1:33 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
1:27 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीत लिया

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट था. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीत लिया. स्टीव स्मिथ (1) और जो बर्न्स (51) नाबाद रहे. तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया. इसके बाद टीम ने 27 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए.

1:24 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की शर्मनाक हार

Posted by :- Tarun Verma

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस डे नाइट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौटेंगे. कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे. एडिलेड टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित हुआ. दूसरे दिन के अंत तक मजबूत दिख रही टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई. भारतीय टीम ने जब नौ विकेट पर 36 रन बनाए थे तब मोहम्मद शमी को चोटिल होने के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी.

Advertisement
1:18 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया जीत से 9 रन दूर      

Posted by :- Tarun Verma

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (6 रन) और जो बर्न्स (40 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 9 रन और बनाने हैं. 

1:09 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया जीत से 20 रन दूर      

Posted by :- Tarun Verma

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 70 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (0 रन) और जो बर्न्स (35 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रन और बनाने हैं. 

12:54 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया जीत से 36 रन दूर  

Posted by :- Tarun Verma

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 54 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (32 रन) और जो बर्न्स (20 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 रन और बनाने हैं. 

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया जीत से 43 रन दूर  

Posted by :- Tarun Verma

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 47 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (29 रन) और जो बर्न्स (16 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 43 रन और बनाने हैं. 

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया जीत से 54 रन दूर

Posted by :- Tarun Verma

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 36 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (21 रन) और जो बर्न्स (14 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 54 रन और बनाने हैं. 

Advertisement
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 70 रन    

Posted by :- Tarun Verma

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 25 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (20 रन) और जो बर्न्स (4 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 70 रन और बनाने हैं. 

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 75 रन

Posted by :- Tarun Verma

टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी. आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए. ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट है. 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (14 रन) और जो बर्न्स (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रन और बनाने हैं. 

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

टेस्ट में भारत का दूसरा न्यूनतम स्कोर

Posted by :- Tarun Verma

भारतीय टीम का 36 रन टेस्ट की एक पारी में अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने 46 साल पहले सबसे कम स्कोर 42 रन बनाया था. यह इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स में 1974 में बनाया था. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ा पार नहीं कर पाया. अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, जबकि विहारी 8 रन बनाने में कामयाब रहे. पुजारा, रहाणे और अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन खर्च कर 5 विकेट लिए, जबकि कमिंस 21 रन देकर चार विकेट लेने में कामयाब रहे.

11:07 AM (4 वर्ष पहले)

भारत की पारी 36/9 पर खत्म

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई. टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी. आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए. ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट है. मेजबान टीम के जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए. तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया. इसके बाद टीम ने 10 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए.

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

31 रन पर गिरे 9 विकेट

Posted by :- Tarun Verma

टेस्ट क्रिकेट में भारत अपने इस फॉर्मेट में अब तक के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की कगार पर है. भारत के 31 रन पर 9 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. हेजलवुड ने 5 और कमिंस ने 4 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की बात करें तो यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 26 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका का नंबर आता है जो टेस्ट क्रिकेट में 30, 35, 36 रनों का ऑलआउट हो चुकी है. 

Advertisement
10:45 AM (4 वर्ष पहले)

भारत के 26 रन पर गिरे 8 विकेट

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर जारी है. जोश हेजलवुड ने ऋद्धिमान साहा (4) और रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर भारत के 26 रन पर 8 विकेट गिरा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की कुल बढ़त 79 रनों की हो गई है.

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 24/6

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 24 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (4 रन) और हनुमा विहारी (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 77 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस - 4 विकेट, जोश हेजलवुड - 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह - कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा - कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल - कैच पेन बो. हेजलवुड - 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे - कैच पेन बो. हेजलवुड - 0 रन, 6. विराट कोहली - कैच ग्रीन बो. कमिंस - 0 रन.

10:25 AM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19/6

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (0 रन) और हनुमा विहारी (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 72 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस - 4 विकेट, जोश हेजलवुड - 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह - कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा - कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल - कैच पेन बो. हेजलवुड - 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे - कैच पेन बो. हेजलवुड - 0 रन, 6. विराट कोहली - कैच ग्रीन बो. कमिंस - 0 रन.

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

19 रन पर भारत के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Tarun Verma

19 रन के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं. पैट कमिंस ने कप्तान विराट कोहली को आउट कर भारत का छठा विकेट गिराया. पैट कमिंस की गेंद पर विराट कोहली कैमरन ग्रीन को कैच थमा कर आउट हो गए. विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए.

10:10 AM (4 वर्ष पहले)

15 रन पर भारत की आधी टीम लौटी

Posted by :- Tarun Verma

15 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम लौट गई है. जोश हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर भारत का पांचवां विकेट गिराया. जोश हेजलवुड की गेंद पर अजिंक्य रहाणे भी विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे शून्य पर आउट हुए.

Advertisement
10:06 AM (4 वर्ष पहले)

15 रन पर भारत के 4 विकेट गिरे

Posted by :- Tarun Verma

15 रन के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल को आउट कर भारत का चौथा विकेट गिराया. जोश हेजलवुड की गेंद पर मयंक अग्रवाल विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर आउट हुए. 

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

पुजारा शून्य पर आउट

Posted by :- Tarun Verma

चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पैट कमिंस ने भारत को तीसरा झटका दिया. कमिंस की गेंद पर पुजारा विकेट के पीछे टिम पेन को कैच देकर आउट हो गए. 15 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा. पुजारा शून्य पर आउट हुए. 

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और मयंक अग्रवाल (9 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 68 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस- 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह - कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन.

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

बुमराह 15 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma

पैट कमिंस ने भारत को दूसरा झटका दिया. पैट कमिंस की गेंद पर नाइट वॉचमैन बुमराह वापस उन्हीं को कैच दे बैठे. 15 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. 

9:16 AM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 191 रनों पर ऑल आउट

Posted by :- Tarun Verma

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर आउट करके दूसरे दिन शुक्रवार को 53 रन की बढ़त ले ली थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (47) और टिम पेन (नाबाद 73) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. एडिलेड टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं. 

Advertisement
9:14 AM (4 वर्ष पहले)

एडिलेड टेस्ट में भारत का स्कोर 9/1    

Posted by :- Tarun Verma

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है. जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मयंक अग्रवाल (5 रन) क्रीज पर हैं. (पैट कमिंस- 1 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन.

Advertisement
Advertisement