IND Vs AUS Match Highlights: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अजेय रथ जारी है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे. इस जीत के साथ रोहित ब्रिगेड ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल एंट्री कर ली है. जहां उसकी टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.
दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा.
मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में ही सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए.
खराब शुरुआत के बाद कोहली ने टीम को संभाला
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 43 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल 8 और कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 111 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. 134 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. श्रेयस 45 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए.
मगर इसी बीच कोहली ने 54 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. तीसरे विकेट के बाद कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी की. यहां अक्षर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 225 रनों पर भारत की आधी टीम सिमट गई. विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े.
भारत का स्कोरकार्ड: (267/6, 48.1 ओवर)
बल्लेबाज | रन | विकेट |
शुभमन गिल | 8 | बोल्ड ड्वार्शिस |
रोहित शर्मा | 28 | LBW बोल्ड कोनोली |
श्रेयस अय्यर | 45 | बोल्ड जाम्पा |
अक्षर पटेल | 27 | बोल्ड एलिस |
विराट कोहली | 84 | कैच ड्वार्शिस, बोल्ड जाम्पा |
हार्दिक पंड्या | 28 | कैच मैक्सवेल, बोल्ड एलिस |
विकेट पतन: 1-30 (शुभमन गिल, 4.6 ओवर), 2-43 (रोहित शर्मा, 7.5 ओवर), 3-134 (श्रेयस अय्यर, 26.2 ओवर), 4-178 (अक्षर पटेल, 34.6 ओवर), 5-225 (विराट कोहली, 42.4 ओवर), 6-259 (हार्दिक पंड्या, 47.5 ओवर),
कंगारू टीम के लिए स्मिथ और कैरी ने लगाई फिफ्टी
मैच में कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन बना सके. एक समय कंगारू टीम बड़े स्कोर की ओर जाते दिख रही थी. मगर भारतीय गेंदबाजों ने नकेल कस दी.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी किफायदी साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक-एक विकेट अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने लिया.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड: (264/10 49.3 ओवर)
बल्लेबाज | रन | विकेट |
कूपर कोनोली | 00 | कैच राहुल, बोल्ड शमी |
ट्रेविस हेड | 39 | कैच गिल, बोल्ड वरुण |
मार्नस लाबुशेन | 29 | LBW जडेजा |
जोश इंग्लिस | 11 | कैच कोहली, बोल्ड जडेजा |
स्टीव स्मिथ | 73 | क्लीन बोल्ड, शमी |
ग्लेन मैक्सवेल | 7 | क्लीन बोल्ड, अक्षर |
बेन ड्वार्शिस | 19 | कैच श्रेयस, बोल्ड वरुण |
एलेक्स कैरी | 61 | रनआउट (श्रेयस) |
नाथन एलिस | 10 | कैच कोहली, बोल्ड शमी |
एडम जाम्पा | 7 | बोल्ड पंड्या |
विकेट पतन: 1-4 (कूपर कोनोली, 2.6 ओवर), 2-54 (ट्रेविस हेड, 8.2 ओवर), 3-110 (मार्नश लाबुशेन, 22.3 ओवर), 4-144 (जोश इंग्लिस, 26.6 ओवर), 5-198 (स्टीव स्मिथ, 36.4 ओवर), 6-205 (ग्लेन मैक्सवेल, 37.3 ओवर), 7-239 (बेन ड्वार्शिस, 45.2 ओवर), 8-249 (एलेक्स कैरी, 47.1 ओवर), 9-262 (नाथन एलिस, 48.6 ओवर), 10-264 (एडम जाम्पा, 49.3 ओवर).
काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया
पद्माकर शिवालकर के सम्मान में टीम इंडिया इस मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी थी. बाएं हाथ के स्पिनर शिवालकर देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे, जिन्हें कभी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उनका सोमवार को यहां उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा
ICC नॉकआउट मैचों में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 8
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4
ICC नॉकआउट के नतीजे:
1998 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की
2003 वनडे वनडे कप: ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से मैच जीता
2007 टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम 15 रन से मुकाबला जीती
2011 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
2015 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत दर्ज की
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों से जीती
2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की