ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में जारी है. मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद कंगारू टीम ने 5 विकेट गंवाकर 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं. फिलहाल, एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली, स्पेंसर जॉनसन की जगह लेग स्पिनर तनवीर संघा आए हैं. संघा के अलावा एडमा जाम्पा भी टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी. उसी प्लेइंग 11 पर रोहित शर्मा ने अपना भरोसा जताया है. भारतीय टीम ने इस तरह 14वीं बार टॉस गंवाया है. इस मुकाबले के लाइव अपडेट और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
ऑस्ट्रेलिया की पारी की हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत मुकाबले में बेहद खराब रही. कूपर कोनोली इस मुकाबले में शून्य के स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे. इसके बाद ट्रेविस हेड ने कुछ दर्शनीय शॉट खेले, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने आते ही अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही ट्रेविस हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया.
India's HEADACHE is gone! #VarunChakaravarthy weaves his magic on the field and brings a crucial breakthrough!
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports… pic.twitter.com/4bvzc5yE9x— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज | रन | विकेट |
कूपर कोनोली | 00 | कैच राहुल, बोल्ड शमी |
ट्रेविस हेड | 39 | कैच गिल, बोल्ड वरुण |
मार्नश लाबुशेन | 29 | LBW जडेजा |
जोश इंग्लिस | 11 | कैच कोहली, बोल्ड जडेजा |
विकेट पतन: 1-4 (कूपर कोनोली, 2.6 ओवर), 2-54 (ट्रेविस हेड, 8.2 ओवर), 3-110 (मार्नश लाबुशेन, 22.3 ओवर), 4-144 (जोश इंग्लिस, 26.6 ओवर),
9 मार्च को होना है फाइनल
भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम-चार में पहुंची है. दुबई में हो रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले के अपडेट और लाइव स्कोर के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. इस मुकाबले को जो भी टीम जीतती है, वह 9 मार्च को चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है.
काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया
पद्माकर शिवालकर के सम्मान में टीम इंडिया बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी है. बाएं हाथ के स्पिनर शिवालकर देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे, जिन्हें कभी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उनका सोमवार को यहां उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.
2011 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का बुरा हाल
ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा लगभग बराबरी का रहा है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 7 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत ने 3 बार जीत दर्ज की है. 4 बार उसे हार मिली है. मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का बुरा हाल दिखा है.
2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद से किसी भी ICC नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को सफलता नहीं मिल सकी है. 2011 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली टक्कर 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुई थी.
फिर दोनों टीमों का आमना-सामना 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी हुआ था. मगर हर बार भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने 2023 वर्ल्ड कप में एक बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है, लेकिन यह सिर्फ ग्रुप मैच था.
कंगारू टीम से गायब हैं 5 स्टार खिलाड़ी
इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम कागजों पर कमजोर नजर आ रही है. इस स्क्वॉड में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस नहीं हैं. कमिंस को एंकल और हेजलवुड को हिप में चोट लगी है. स्टार्क निजी कारणों से बाहर हैं, जबकि मार्श भी चोटिल ही हैं. दूसरी ओर स्टोइनिस ने टूर्नामेंट से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा
ICC नॉकआउट मैचों में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 7
भारत जीता: 3
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4
ICC नॉकआउट के नतीजे:
1998 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की
2003 वनडे वनडे कप: ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से मैच जीता
2007 टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम 15 रन से मुकाबला जीती
2011 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
2015 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत दर्ज की
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों से जीती
2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
भारत के लिए बदला लेने का दिन
भारत के लिए 2023 में अपनी धरती पर वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी यह सुनहरा मौका है, जब भारत के 10 मैचों के अश्वमेध अभियान पर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नकेल कसी थी.
यह उतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बगैर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है. कुछ दिन पहले लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों के लक्ष्य को हासिल करके उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया है.
भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता.
इस बार भारतीय टीम 14 साल की नाकामियों का हिसाब चुकता करने उतरेगी और उसके आतमविश्वास का कारण टीम में आला दर्जे के स्पिनरों की मौजूदगी है. टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है.
यह भी कहा जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार के प्रयास किए हैं. ऐसा नहीं है कि पिच से इतनी टर्न मिल रही है कि भारतीय गेंदबाजों कामयाब रहे है, बल्कि इन पिचों पर उनका संयम कारगर साबित हुआ है.