scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Australia LIVE Score, World Cup Final 2023: कपिल और धोनी का इतिहास नहीं दोहरा सके रोहित... लेकिन दिखा दी अपनी 'दादा'गीरी

aajtak.in | अहमदाबाद | 19 नवंबर 2023, 9:27 PM IST

IND vs AUS Score, World Cup 2023 India vs Australia: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ट्रेविस हेड ने फाइनल में जमाया शतक. (Getty) ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ट्रेविस हेड ने फाइनल में जमाया शतक. (Getty)

हाइलाइट्स

  • अहमदाबाद में हुआ वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल
  • ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया
  • ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर छठा खिताब जिताया
  • IND- 240 (50), AUS- 241/4 (43)

IND vs AUS Score, World Cup 2023 Final, India vs Australia: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी. इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की. दूसरी ओर 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली.

जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया. इस तरह रोहित शर्मा इस बार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का इतिहास दोहराने से चूक गए. कपिल देव ने 1983 और धोनी ने 2011 में चैम्पियन बनाया था. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार खिताब जीता है.

9:27 PM (2 वर्ष पहले)

2013 केे बाद आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है भारतीय टीम

Posted by :- Anurag Jha

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2013 के बाद) :
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

9:22 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 42 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. मार्नस लाबुशेन भी 58 रन बनाकर नाबाद रहे. टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 47 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने 192 रनों की पार्टनरशिप करके मैच को एकतरफ बना दिया. ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

9:21 PM (2 वर्ष पहले)

हेड आउट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. ट्रेविस हेड की 137 रनों की पारी का अंत हो गया है. हेड ने 120 गेंदों की पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाए. हेड मोहम्मद सिराज की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे.

9:10 PM (2 वर्ष पहले)

लाबुशेन का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. लाबुशेन ने तीन चौके की मदद से 99 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया अब जीत से 11 रन दूर हैं.

Advertisement
8:57 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंचा

Posted by :- Anurag Jha

37.1 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 205 रन है. ट्रेविस हेड 118 और मार्नस लाबुशेन 43 रनों पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अब जीत से 36 रन दूर है.

8:43 PM (2 वर्ष पहले)

PM मोदी स्टेडियम में मौजूद

Posted by :- Anurag Jha

इस मुकाबले का लुत्फ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद हैं.

pm modi

 

8:41 PM (2 वर्ष पहले)

हेड का शानदार शतक

Posted by :- Anurag Jha

ट्रेविस हेड ने फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली है. हेड ने 95 गेंदों पर शतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और एक सिक्स लगाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34.3 ओवरों में तीन विकेट पर 191 रन है.

8:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को कौन दिलाएगा विकेट?

Posted by :- Anurag Jha

32 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड 88 और मार्नस लाबुशेन 40 रन पर खेल रहे हैं. भारत को यहां से विकेट्स चटकाने होंगे तभी वह मैच में वापसी कर सकती है.

8:10 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को चौथे विकेट की तलाश

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को विकेट्स की सख्त दरकार है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन पूरी तरह क्रीज पर टिक चुके हैं. 25.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 139 रन है. ट्रेविस हेड 65 और मार्नस लाबुशेन 31 रन बना चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Advertisement
7:56 PM (2 वर्ष पहले)

हेड का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. हेड ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. हेड ने 58 गेदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक सिक्स लगाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 117 रन है.

7:40 PM (2 वर्ष पहले)

हेड-लाबुशेन डटे

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है. ट्रेविस हेड 40 और मार्नस लाबुशेन 10 रन पर खेल रहे हैं. लाबुशेन और हेड के बीच अबतक 46 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

7:21 PM (2 वर्ष पहले)

12 ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 68 रन है. ट्रेविस हेड 22 और मार्नस लाबुशेन तीन रन पर खेल रहे हैं. अभी भारत की ओर से स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव गेंद डाल रहे हैं.

7:00 PM (2 वर्ष पहले)

बुमराह को मिली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई है. बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. स्मिथ ने सिर्फ चार रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवरों में तीन विकेट पर 47 रन है. हालांकि स्मिथ रिव्यू लेते तो वह बच जाते क्योंकि गेंद आउट साइड ऑफ पिच हो रही थी.

6:49 PM (2 वर्ष पहले)

मिचेल मार्श आउट

Posted by :- Anurag Jha

जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को आउट कर दिया है. मार्श का कैच विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका. मार्श ने 15 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल रहा. 4.5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 41 रन है.

Advertisement
6:32 PM (2 वर्ष पहले)

David Warner आउट

Posted by :- Anurag Jha

शमी ने अपनी पहली लीगल गेंद पर विकेट ले लिया है. शमी ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया. वॉर्नर का कैच विराट कोहली ने लपका. वॉर्नर ने एक चौके की मदद से 7 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1.1 ओवरों में एक विकेट पर 16 रन है.

6:27 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत हो चुकी है. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका है. पारी की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए चौके के लिए चली गई. विराट कोहली यदि डाइव लगाते तो मौका बन सकता था. पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है.

5:55 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए. कुलदीप यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्हें मार्नस लाबुशेन/पैट कमिंस ने मिलकर रन आउट किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी. मगर बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया. इसी बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.

5:41 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या OUT

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव की संघर्षपूर्ण पारी की समाप्ति हो गई है. सूर्या को जोश हेजलवुड ने पवेलियन रवाना कर दिया है. सूर्या का कैच विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने लपका. सूर्या ने 28 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाए. 47.3 ओवरों में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 226 रन है.

5:38 PM (2 वर्ष पहले)

3 ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 47 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 223 रन है. सूर्यकुमार यादव 16 और कुलदीप यादव 6 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
5:27 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को आठवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

एडम जाम्पा ने जसप्रीत बुमराह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. बुमराह सिर्फ 1 रन बना पाए. भारत का स्कोर अब 44.5 ओवरों में आठ विकेट पर 214 रन है. सूर्यकुमार यादव 14 रन पर खेल रहे हैं. जाम्पा का मौजूदा वर्ल्ड कप में यह 23वां विकेट रहा और वह मोहम्मद शमी की बराबरी पर पहुंच चुके हैं.

5:22 PM (2 वर्ष पहले)

शमी भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट खो दिया है. मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए. शमी ने 10 गेंदों पर छह रन बनाए. भारत का स्कोर 43.4 ओवरों में सात विकेट पर 211 रन है.

5:17 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या पर जिम्मेदारी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का पूरा दारोमदार अब सूर्यकुमार यादव पर है. यदि सूर्या क्रीज पर आखिर तक टिके रहते हैं तो भारत एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकता है. 42.4 ओवरों में भारत का स्कोर छह विकेट पर 209 रन है.

5:12 PM (2 वर्ष पहले)

KL Rahul आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. केएल राहुल मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए. राहुल ने 107 रनों का सामना किया और सिर्फ 66 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा.

5:07 PM (2 वर्ष पहले)

Team India के 200 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के 200 रन पूरे हो चुके हैं. भारत के 200 रन 40.5 ओवरों में बने हैं. केएल राहुल 66 और सूर्यकुमार यादव 9 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:59 PM (2 वर्ष पहले)

75 गेंद बाद आई बाउंड्री

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को अरसे बाद एक चौका मिला है. 75 गेंदों के बाद ये बाउंड्री आई है. 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने ये चौका लगाया है. इससे पहले भारत की आखिरी बाउंड्री 27 ओवर की दूसरी गेंद पर आई थी. 39 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 192 रन है.

4:43 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा OUT

Posted by :- Anurag Jha

रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट गए हैं. जडेजा को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. जडेजा इससे पिछली गेंद पर भी बाल-बाल बचे थे, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस लिया था जो बर्बाद गया था. 35.5 ओवरों में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 178 रन है. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

4:37 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल का धीमा अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. केएल ने 86 गेंदों पर यह कामयाबी हासिल की. केएल ने इस दौरान एक चौका लगाया. 35 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 173 रन है. केएल राहुल 50 और रवींद्र जडेजा 9 रन पर खेल रहे हैं.

4:20 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल-जडेजा पर दारोमदार

Posted by :- Anurag Jha

31.3 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 159 रन है. केएल राहुल 43 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर खेल रहे हैं.

4:05 PM (2 वर्ष पहले)

Virat Kohli आउट

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है. कोहली ने 54 रन बनाए. कोहली ने 63 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए. कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. 28.3 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 148 रन है. रवींद्र जडेजा 0 और केएल राहुल 37 रन पर खेल रहे हैं. कोहली और राहुल 109 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी की.

Advertisement
3:57 PM (2 वर्ष पहले)

97 गेंद बाद आई बाउंड्री

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को 97 गेंदों के बाद बाउंड्रीज मिली है. 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने ये चौका लगाया है. भारत का स्कोर 27 ओवरों में तीन विकेट पर 142 रन है. केएल राहुल 34 और विराट कोहली 51 रन पर खेल रहे हैं.

3:54 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 56 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 25.4 ओवरों में तीन विकेट पर 134 रन है.

3:49 PM (2 वर्ष पहले)
3:38 PM (2 वर्ष पहले)

Kohli और राहुल की सधी बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

21 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है. विराट कोहली 41 और केएल राहुल 21 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 64 गेंदों पर 39 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

3:17 PM (2 वर्ष पहले)

India के 100 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
3:05 PM (2 वर्ष पहले)

14 ओवर्स समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

14 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है. विराट कोहली 30 और केएल राहुल 7 रन पर खेल रहे हैं. कोहली और राहुल दोनों से ही बड़ी पारियों की आस है.

2:50 PM (2 वर्ष पहले)

Cummins ने दिया बड़ा झटका

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर ने फाइनल मैच में निराश किया है. श्रेयस सिर्फ चार रन बना पाए. श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन है.

2:45 PM (2 वर्ष पहले)

Rohit Sharma आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 31 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाया है. भारत का स्कोर 10 ओवर्स में दो विकेट पर 80 रन है.

2:37 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-रोहित ने बदला गियर

Posted by :- Anurag Jha

8 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 61 रन है. रोहित शर्मा 35 और विराट कोहली 21 रन पर खेल रहे हैं. रोहित ने 24 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो सिक्स लगाया है. वहीं विराट ने 17 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं.

2:21 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल OUT

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है. स्टार्क ने गिल को चलता किया है. गिल का कैच एडम जाम्पा ने लपका. गिल सात गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ चार रन बना सके. भारत का स्कोर 4.2 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन है. विराट कोहली रोहित शर्मा का साथ देने आए हैं.

Advertisement
2:20 PM (2 वर्ष पहले)

Rohit Sharma की धांसू बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने एक बार फिर जोश हेजलवुड को निशाने पर लिया है. रोहित ने जोश हेजलवुड के ओवर्स की आखिरी दो गेंदों पर क्रमश: छक्का और चौका लगाया. चार ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के तीस रन है. रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 4 रन पर खेल रहे हैं. रोहित ने 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक सिक्स लगाया है.

2:10 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित ने लगाए दो चौके

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने जोश हेजलवुड के ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए. भारत का स्कोर दो ओवर्स की समाप्ति के बाद 13 रन है. रोहित शर्मा 13 और शुभमन गिल 0 रन पर खेल रहे हैं.

2:01 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे हैं.

1:54 PM (2 वर्ष पहले)

मैच शुरू होने से पहले हुआ एयर शो

Posted by :- Anurag Jha

फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाते हुए एयर सैल्यूट दिया है. इसका वीडियो फैन्स काफी लाइक कर रहे हैं.

1:50 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित ने कही ये बात

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाजी ही करता. अच्छी पिच लग रही है, बड़ा गेम है और बोर्ड पर रन जरूरी है. यह काफी शानदार होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, लोग बड़ी संख्या में आते हैं. हमें अच्छा खेलना और शांत रहना है. फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है. हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है. आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है. हमने टीम में बदलाव नहीं किया है.'

Advertisement
1:43 PM (2 वर्ष पहले)

कमिंस ने टॉस के दौरान ये कहा

Posted by :- Anurag Jha

पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा, 'हमें पहले बॉलिंग कर रहे हैं. विकेट सूखा विकेट लग रहा है. ओस एक फैक्टर है. इस पर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है. टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत हुई, उसके बाद वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है. यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है. हमने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहुत खेला है. हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ जा रहे हैं.'

1:38 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

1:37 PM (2 वर्ष पहले)

ये है भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

1:33 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत फील्डिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

1:29 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों ही टीमों के ख‍िलाड़‍ियों के प्रैक्ट‍िस जारी

Posted by :- Krishan Kumar
Advertisement
1:26 PM (2 वर्ष पहले)

चंद पलों का इंतजार और हो जाएगा टॉस का फैसला

Posted by :- Krishan Kumar

कुछ ही देर में होगा अहमदाबाद में टॉस

1:25 PM (2 वर्ष पहले)

व‍िराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नाम है वर्ल्ड कप का ये र‍िकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

- विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने विश्व कप 2023 में आठ मैचों में 537 साझेदारी रन जोड़े हैं - जो किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है. 

- इस वर्ल्ड कप में भारत के बॉलर्स ने 95 विकेट लिए हैं. किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में केवल दो पक्षों ने लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में 97 और 2003 में 96 व‍िकेट झटके थे. संयोग से दोनों ही बार दोनों टीमों ने 11 मैच जीतकर वर्ल्ड कप जीते हैं. 

- इस वर्ल्ड कप के बीच के ओवरों में एडम जाम्पा के नाम सबसे ज्यादा विकेट (17) हैं

12:32 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Posted by :- Anurag Jha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने लिखा, 'टीम इंडिया को शुभकामनाएं. 140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आप अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें.'

12:26 PM (2 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. उधर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है.
 

12:06 PM (2 वर्ष पहले)

सचिन का ट्वीट वायरल

Posted by :- Anurag Jha

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फाइनल को लेकर ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है.

Advertisement
12:00 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम स्टेडियम के लिए रवाना

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है. दर्शकों का भी सैलाब उमड़ पड़ा है. मुकाबला दो बजे से शुरू होगा, वहीं टॉस 1.30 बजे होना है.

fans photo

11:51 AM (2 वर्ष पहले)

ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11?

Posted by :- Anurag Jha

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

11:42 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?

Posted by :- Anurag Jha

फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. ये देखना होगा कि भारत इस मैच में कोई बदलाव करता है या नहीं. अहमदाबाद में काली मिट्टी से बनी पिच पर धीमा टर्न मिल सकता है, लेकिन भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्पिनर के तौर पर उतारने की संभावना नजर नहीं आती. जब ग्रुप स्टेज में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि वह चेपॉक का मैदान था, जहां की पिच स्पिनर्स के काफी मुफीद मानी जाती है.

11:31 AM (2 वर्ष पहले)

टॉस जीतना भारत के लिए फायदेमंद

Posted by :- Anurag Jha

फाइनल में रोहित शर्मा यदि टॉस जीतते हैं तो वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते हैं, ताकि विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके. वैसे भी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और खुद कप्तान रोहित जबरदस्त फॉर्म में हैं. रोहित ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक 10 मैचों में 55 के एवरेज से 550 रन बनाए हैं. वहीं विराट 10 मैच खेलकर 101.57 की औसत से सबसे ज्यादा 711 रन बना चुके हैं.

11:23 AM (2 वर्ष पहले)

प्रस‍िद्ध कृष्णा को मिलेगा मौका?

Posted by :- Anurag Jha

नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कप‍िल देव हैं. उन्होंने यहां 6 मैचों मे 10 विकेट लिए हैं. वहीं हार्द‍िक पंड्या की जगह टीम में शामिल  प्रस‍िद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड भी यहां धाकड़ है. मोहम्मद स‍िराज के यहां 4 वनडे मैचों में 7 व‍िकेट हैं. कुलदीप यादव यहां 2 मैचों में 4 विकेट, आर अश्व‍िन 3 मैचों में पांच विकेट झटक चुके हैं. 

Advertisement
11:09 AM (2 वर्ष पहले)

रोहित इस मामले में रचेंगे इतिहास!

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं. रोह‍ित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रव‍िड़ के रिकॉर्ड 342 रन को तोड़ने के करीब हैं. 36 रन बनाते ही 'हिटमैन' इस वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे. वहीं व‍िराट कोहली का बल्ला इस वेन्यू पर खामोश रहा है. उन्होंने यहां कुल 8 मैचों में 24 के एवरेज से 192 रन बनाए हैं.

11:08 AM (2 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंचने लगे दर्शक

Posted by :- Anurag Jha

मुकाबले के लिए दर्शकों का जोश हाई है. दर्शक स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं. वहीं भारतीय टीम भी थोड़ी देर में स्टेडियम के लिए रवाना होगी.

11:00 AM (2 वर्ष पहले)

ऐसा है भारत-ऑस्ट्रेलिया का h2h रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में ओवरऑल हेड टू हेड
कुल मैच 150    
भारत जीते 57    
ऑस्ट्रेल‍िया जीता  83    
टाई 0    
कोई पर‍िणाम नहीं 10

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच 13    
भारत जीता 5    
ऑस्ट्रेलिया जीता 8    
टाई 0    
कोई पर‍िणाम नहीं 0

भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया अहमदाबाद में हेड टू हेड
कुल मैच 3    
भारत जीता 2    
ऑस्ट्रेलिया जीता 1 

भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड (अहमदाबाद में )
कुल मैच 19 
जीते 11 
हारे 8 

भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में (अहमदाबाद में )
कुल मैच 3 
जीते 3 

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच

Posted by :- Anurag Jha

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल मुकाबला है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जिसकी क्षमता 1 लाख 30 हजार दर्शकों की है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. कंगारू टीम पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. ऐसे में आज फैन्स को उम्मीद है कि रोहित ब्रिगेड ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये गुरूर जरूर तोड़ेगी. इस मुकाबले से जुड़ी पूरी सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

Advertisement
Advertisement