scorecardresearch
 

India vs Australia, Final U19 World Cup 2024: U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों का सरेंडर, ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना चैम्पियन

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम भारत को पराजित करते हुए चौथी बार चैम्पियन बनी है. वहीं भारत का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.

Advertisement
X
IND vs AUS Final (@Getty Images)
IND vs AUS Final (@Getty Images)

IND Vs Aus U19 World Cup 2024 live Score: भारत को आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हरा दिया. ह्यू वेबगेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी बार अंडर-19 चैम्पियन बनी है. वहीं भारत का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.

Advertisement

भारत को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 254 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे. भारतीय टीम 43.5 ओवरों में 174 रनों पर ही सिमट गई. टॉप ऑर्डर में ओपनर आदर्श सिंह को छोड़कर बाकी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 8 विकेट 122 रन पर गिरा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि भारत की हार और भी बड़ी होगी. लेकिन मुरुगन अभिषेक ने उपयोगी पारी खेलकर भारत को 150 के पार पहुंचाया. मुरुगन अभिषेक ने 42 रन बनाए. वहीं आदर्श सिंह के बल्ले से सबसे ज्यादा 47 रन निकले. इसके अलावा मुशीर खान ही डबल डिजिट में पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन और स्पिनर राफ मैकमिलन ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं फास्ट बॉलर कैलम विडर को दो सफलता हासिल हुई. चार्ली एंडरसन और टॉम स्ट्राकर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.

Advertisement

भारत की पारी का स्कोर कार्ड

 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 अर्शिन कुलकर्णी  3  कैलम विडलर  1-3
 मुशीर खान  22  महली बियर्डमैन  2-40
 उदय सहारन  8  महली बियर्डमैन  3-55
 सचिन धास  9  राफ मैकमिलन  4-68
 प्रियांशु मोलिया  9  चार्ली एंडरसन  5-90
 अरावेली अवनीश  0  राफ मैकमिलन  6-91
 आदर्श सिंह  47  महली बियर्डमैन  7-115
 राज लिम्बानी  0  राफ मैकमिलन  8-122
 मुरुगन अश्विन  42  कैलम विडलर  9-168
 सौमी पांडे  2  टॉम स्ट्राकर  10-174

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सैम कोन्सटास का विकेट सस्ते में गंवा दिया. कोन्सटास बिना खाते खोले राज लिम्बानी का शिकार बने. इसके बाद कप्तान ह्यू वेगबेन और हैरी डिक्सन ने 78 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. नमन तिवारी ने इन दोनों खिलाड़ियों को आउट किया.

हरजस सिंह की फिफ्टी से संभला ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के 99 रन पर तीन विकेट गिर गए थे, जहां से भारतीय मूल के खिलाड़ी हरजस सिंह और रयान हिक्स ने मिलकर 66 रन जोड़े. हिक्स को तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने आउट किया. वहीं हरजस सिंह स्पिनर सौमी पांडे का शिकार बने. राफ मैकमिलन भी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें मुशीर खान ने चलता किया. यहां से ओलिवर पीक ने तूफानी बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को 250 के पार पहुंचाया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. कप्तान ह्यू वेगबेन ने 48 और ओपनर हैरी डिक्सन ने 42 रनों की पारी खेली. ओलिवर पिक की बात करें तो उन्होंने नाबाद 46 रनों बनाए. पिक ने 43 गेंदों की पारी में दो चौके और एक सिक्स लगाया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने तीन, जबकि उनके साथी पेसर नमन तिवारी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया की पारी का स्कोर कार्ड

 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 सैम कोन्सटास  0  राज लिम्बानी  1-16
 ह्यू वेबगेन  48  नमन तिवारी  2-94
 हैरी डिक्सन  42  नमन तिवारी  3-99
 रयान हिक्स  20  राज लिम्बानी  4-165
 हरजस सिंह  55  सौमी पांडे  5-181
 राफ मैकमिलन  2  मुशीर खान  6-187
 चार्ली एंडरसन  13  राज लिम्बानी  7-221

भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने टॉम कैम्पबेल की जगह चार्ली एंडरसन को मौका दिया. भारत ने पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली थी.

भारत की प्लेइंग-11: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौमी पांडे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में इससे पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 बार टक्कर हुई थी. दोनों ही बार भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में तीसरी बार टक्कर थी, जिसमें भारत पराजित हुआ. यानी पहली बार फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा है.

भारत अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारत साल 2016, 2020 और 2024 में उप-विजेता रह चुका है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर 19 विश्व कप जीता है. उसने यह खिताब 1998, 2002, 2010 और 2024 सीजन में जीते हैं. उसे फाइनल में दो बार हार मिली है. इसके अलवा पाकिस्तान दो, जबकि बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार विजयी रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement