भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच के पांचवे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए के 384 रनों के लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए. विराट कोहली ने 54 और अजिंक्य रहाणे ने 48 रन की अहम पारियां खेली. कप्तान धोनी 24 और आर अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच का स्कोरकार्ड...
धोनी और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की और भारत को हार से बचाया. इस ड्रॉ के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज अपने नाम कर ली है. इससे पहले जोश हेजलवुड ने रहाणे का विकेट झटककर भारत को तगड़ा झटका दिया था. चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा. पुजारा 21 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. मिशेल जॉनसन ने उन्हें आउट किया. इससे पहले टी ब्रेक के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन था लेकिन टी ब्रेक से लौटते ही विराट कोहली 54 रन बनाकर रेयान हैरिस की गेंद पर जो बर्न्स को आसान सा कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. विराट और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े.
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत खराब रही. शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हुए जबकि डेब्यू टेस्ट खेल रहे लोकेश राहुल महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मुरली विजय के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा था. उन्होंने 11 रन बनाए. धवन का विकेट हैरिस के खाते में गया जबकि राहुल को मिशेल जॉनसन ने आउट किया. वहीं मुरली का विकेट जोश हेजलवुड के खाते में गया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 318 रन पर पारी घोषित करते हुए भारत को 384 रनों का लक्ष्य दिया. लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी इस तरह से भारत को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए 70 ओवर मिलेंगे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श ने 99 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 530 रन बनाए थे. भारत ने जवाब में अपनी पहली पारी में 465 रन जोड़े थे. इस तरह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 65 रनों की बढ़त मिली थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने सात विकेट पर 261 रन बनाए थे. मार्श 62 और रेयान हैरिस 08 रनों पर नाबाद लौटे थे.
हैरिस (21) ने मार्श के साथ 69 रनों की साझेदारी की, जो इस पारी में मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई. हैरिस का विकेट जब गिरा ऑस्ट्रेलिया ने 303 रन बना लिए थे. उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया. इसके बाद सबके ध्यान मार्श के शतक की ओर खिंच गया.
मार्श नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए और 99 रन पर जब खेल रहे थे, तो एक रन बनाकर सेंचुरी पूरी करने के चक्कर में रन आउट हो गए. कोहली ने सीधे थ्रो पर उन्हें रन आउट कर दिया. मार्श का विकेट 317 रन के योग पर गिरा. मार्श ने 215 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के लगाए. नाथन लियोन 01 और जोश हेजलवुड खाता खोले बगैर नाबाद रहे.
भारत की ओर से उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. चौथे दिन लंच के बाद बारिश के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक खेल बाधित हुआ था. इसे देखते हुए दिन में आधे घंटे देरी से खेल खत्म किया गया था और पांचवें दिन आधे घंटे पहले खेल शुरू करने का फैसला किया गया था.