India vs Australia ODI Record: भारतीय टीम ने अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. तीसरा मैच बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें शायद ही इतिहास में कभी भूला जा सकेगा.
एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव का है, जो लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. गोल्डन डक मतलब अपनी ही पहली बॉल पर आउट होना होता है. इस तरह सूर्या पहले भारतीय बन गए हैं, जो लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
1. लगातार तीन वनडे मैचों में जीरो पर आउट होने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर (1994)
अनिल कुंबले (1996)
जहीर खान (2003-04)
ईशांत शर्मा (2010-11)
जसप्रीत बुमराह (2017-2019)
सूर्यकुमार यादव (2023)
2. घर में 7 वनडे सीरीज के बाद हारा भारत
अपने घर में लगातार 7 वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की यह पहली हार है. इससे पहले मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही 3-2 से करारी शिकस्त दी थी. इस हार से पहले भी भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार 6 वनडे सीरीज जीती थीं. 7वीं सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. अब 8वीं सीरीज में कंगारू टीम ने ही विजयरथ रोका है.
3. विदेशी स्पिनर का भारत में शानदार प्रदर्शन
तीसरे वनडे में स्पिनर एडम जाम्पा ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए. यह 2014 के बाद पहली बार किसी विदेशी स्पिनर का भारत में सबसे अच्छा वनडे प्रदर्शन रहा है. 2014 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 73 रन देकर 4 विकेट लिए थे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स में जाम्पा से पहले शानदार प्रदर्शन ब्रेड हॉग ने किया था. उन्होंने 2007 नागपुर वनडे में 49 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
4. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड
मैच खेले: 6
जीते: 5
हारे: 1 (vs भारत, 2017)
5. भारतीय टीम की पिछली 5 घरेलू वनडे सीरीज में हार
1-2 vs ऑस्ट्रेलिया, 2023
2-3 vs ऑस्ट्रेलिया, 2019
2-3 vs साउथ अफ्रीका, 2015
1-2 vs पाकिस्तान, 2012/13
2-4 vs ऑस्ट्रेलिया, 2009
6. भारतीय टीम का पिछली 10 घरेलू वनडे सीरीज में हाल
हारे, 1-2 vs ऑस्ट्रेलिया, 2023
जीते, 3-0 vs न्यूजीलैंड, 2023
जीते, 3-0 vs श्रीलंका, 2023
जीते, 2-1 vs साउथ अफ्रीका, 2022
जीते, 3-0 vs वेस्टइंडीज, 2022
जीते, 2-1 vs इंग्लैंड, 2021
जीते, 2-1 vs ऑस्ट्रेलिया, 2020
जीते, 2-1 vs वेस्टइंडीज, 2019
हारे, 2-3 vs ऑस्ट्रेलिया, 2019
जीते, 3-1 vs वेस्टइंडीज, 2018