scorecardresearch
 

जडेजा ने डाली 'बच्चों' वाली गेंद... और सब हंस पड़े!

दो ठप्पों में डाली गई गेंद लगभग वाइड ही जा रही थी, लेकिन रेनशॉ ने उसे भी खेलने की कोशिश की. यह देखकर विकेटकीपर साहा, स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली समेत सभी की हंसी छूट गई.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा की गेंद पर सबकी छूटी हंसी..!
रवींद्र जडेजा की गेंद पर सबकी छूटी हंसी..!

Advertisement

पुणे में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि सभी की हंसी छूट गई. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 58वें ओवर में जब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आये तब उनकी पहली गेंद पर उन्होंने ऐसी बॉल डाली जो कि दो ठप्पों में बैट्समैन के पास पहुंची, उस समय ऑस्ट्रेलिया के मेट रेनशॉ बल्लेबाजी कर रहे थे.

रेनशॉ का ये था रिएक्शन
दो ठप्पों में डाली गई गेंद लगभग वाइड ही जा रही थी, लेकिन रेनशॉ ने उसे भी खेलने की कोशिश की. यह देखकर विकेटकीपर साहा, स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली समेत सभी की हंसी छूट गई.

पहले दिन का ये था हाल
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन उमेश यादव (4/32 विकेट) की तेजी के अलावा आर. अश्विन (2 विकेट) व रवींद्र जडेजा (2 विकेट) की फिरकी की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. मेहमान टीम मैट रेनशॉ (68 रन) और पुछल्ले मिशेल स्टार्क (57 रन नाबाद) की पारी से ढाई सौ के पार पहुंच पायी. स्टार्क और हेजलवुड की अंतिम जोड़ी ने 51 रन जोड़ कर टीम को पहले ही दिन ढहने से बचा लिया.

Advertisement
Advertisement