रांची टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. तीसरे दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 360 रन हैं. अभी क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 130 रन और साहा 18 रन पर नाबाद हैं.
टी के बाद लगे झटके
टी के बाद भारत को लगातार दो झटके लगे. सबसे पहले करुण नायर 23 बनाकर हेजलवुड का शिकार हुए, तो वहीं रवि. अश्विन 3 रन बनाकर कमिंस का शिकार हुए.
टी से पहले पुजारा का शतक
रांची टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में यह पुजारा का 11वां शतक है. वहीं इस सीरीज में पुजारा का यह पहला शतक है, वहीं 2017 में भी यह पुजारा का पहला शतक है.
Mr. Consistent @cheteshwar1 brings up his 11th Test ton in style #INDvAUS pic.twitter.com/v82cSs1u3Y
— BCCI (@BCCI) March 18, 2017
6 रन बनाकर आउट हुए कोहली
कंधे की चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. कोहली इस टेस्ट सीरीज में लगातार फेल होते हुए आए हैं, उन्होंने अभी तक इस सीरीज में कुल 46 रन बनाये हैं.
पुजारा का अर्धशतक
तीसरे दिन मुरली विजय के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है. वहीं सीरीज में पुजारा का यह दूसरा अर्धशतक है.
FIFTY! @cheteshwar1 brings up his 15th Test 50 @Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/v2u0OUAlXz
— BCCI (@BCCI) March 18, 2017
पुजारा-विजय में शतकीय साझेदारी
चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के बीच शतकीय साझेदारी हुई, दोनों ने 102 रन जोड़े. 2016-17 सीजन में यह इनकी छठी शतकीय साझेदारी है. एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड हेडन और पोंटिंग के नाम है. उन्होंने 7 साझेदारी की थी.
बल्लेबाजी के लिए तैयार कोहली
IN WHITES, UP NEXT ! #INDvAUS pic.twitter.com/zBVkILnZzY
— BCCI (@BCCI) March 18, 2017
विजय का अर्धशतक
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मुरली विजय का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है. विजय 82 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए, उन्हें ओ-कीफ ने स्टंप आउट करवाया.
Test No. 50: ✔️
— BCCI (@BCCI) March 18, 2017
50 in 50th Test: ✔️
Congratulations @mvj888 #TeamIndia #IndvAus pic.twitter.com/L5wig3pQQT
दूसरे दिन राहुल का जलवा
दूसरे दिन भारतीय ओपनर केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया. सीरीज में राहुल का यह चौथा अर्धशतक था. केएल राहुल 67 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को पैट कमिंस ने विकेटकीपर वेड के हाथों कैच आउट किया.
दूसरे दिन चला जडेजा का जादू
दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार झटके दिये. जडेजा ने सबसे पहले मैक्सवेल को आउट किया, उसके बाद पैट कमिंस और मैथ्यू वेड का विकेट झटका. नॉथन लायन को भी जडेजा ने आउट किया. जडेजा ने पहली पारी में कुल 5 विकेट लिए. वहीं जडेजा ने एक शानदार रनआउट भी किया.
ऑस्ट्रेलिया 451 पर आउट
रांची टेस्ट के दूसरे दिन 299 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 451 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 178 रन बनाये, स्मिथ नाबाद रहे. वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.