पुजारा का तीसरा दोहरा शतक
रांची टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक जड़ा, यह उनका तीसरा दोहरा शतक था. पुजारा ने कुल 525 गेंदों में 202 रन बनाये.
3rd Test ton for @Wriddhipops and 3rd double ton for @cheteshwar1 #INDvAUS pic.twitter.com/L25dc8kU5P
— BCCI (@BCCI) March 19, 2017
साहा का तीसरा शतक
विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने भी शानदार शतक जड़ा, साहा ने कुल 117 रन बनाए. उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर कुल 199 रनों की साझेदारी की.
Applause all around as @Wriddhipops brings up his 50 #INDvAUS pic.twitter.com/kqYWeIFY0J
— BCCI (@BCCI) March 19, 2017
तीसरे दिन दिखा पुजारा का दम
रांची टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में यह पुजारा का 11वां शतक है. वहीं इस सीरीज में पुजारा का यह पहला शतक है, वहीं 2017 में भी यह पुजारा का पहला शतक है. तीसरे दिन तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 360 रन का स्कोर खड़ा किया था.
Mr. Consistent @cheteshwar1 brings up his 11th Test ton in style #INDvAUS pic.twitter.com/v82cSs1u3Y
— BCCI (@BCCI) March 18, 2017
6 रन बनाकर आउट हुए कोहली
कंधे की चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. कोहली इस टेस्ट सीरीज में लगातार फेल होते हुए आए हैं, उन्होंने अभी तक इस सीरीज में कुल 46 रन बनाये हैं.
विजय का अर्धशतक
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मुरली विजय का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है. विजय 82 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए, उन्हें ओ-कीफ ने स्टंप आउट करवाया.