भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रांची टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड बना. भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जमाई. भारत की ओर से मुरली विजय, केएल राहुल और पुजारा ने अर्धशतक जड़ा.
FIFTY! @cheteshwar1 brings up his 15th Test 50 @Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/v2u0OUAlXz
— BCCI (@BCCI) March 18, 2017
2010 के बाद पहला मौका
2010 के बाद यह पहला मौका है जब भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में अर्धशतक जड़ा है. इससे पहले आखिरी बार यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टेस्ट में हुआ था.
Test No. 50: ✔️
— BCCI (@BCCI) March 18, 2017
50 in 50th Test: ✔️
Congratulations @mvj888 #TeamIndia #IndvAus pic.twitter.com/L5wig3pQQT
चार साल में 8 बार हुआ ऐसा
2006 से 2008 के बीच भारत की ओर से यह कारनामा 8 बार हुआ था. उस दौरान टॉप 3 बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ शामिल थे.
किसने बनाये कितने रन?
केएल राहुल - 67
चेतेश्वर पुजारा - 83 नाबाद