scorecardresearch
 

IND vs AUS T20: 'बहुत हास्यास्पद होगा...', सीरीज से पहले विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. फिंच ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले 15 वर्षों जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना हास्यास्पद होगा. कोहली ने एशिया कप के जरिए फॉर्म में वापसी की थी और अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ा था.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (20 सितंबर) को मोहाली में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित होने जा रही है. इसी बीच सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. 

Advertisement

एरॉन फिंच ने कहा कि विराट कोहली को चुकता करने के लिए (write off) किसी बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. फिंच के मुताबिक भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले 15 वर्षों जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना हास्यास्पद होगा. कोहली ने इस महीने के शुरू में एशिया कप में फॉर्म में वापसी की थी और अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था. यह उनका नवंबर 2019 के बाद पहला शतक भी था.

क्लिक करें- शमी-जडेजा बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11?

फिंच ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दिखाया है कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं. विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.'

Advertisement

विराट कोहली लाजवाब हैं: फिंच

फिंच ने कहा, ‘वह लाजवाब हैं और उन्होंने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं. उन्हें चुका हुआ कहना हास्यास्पद है. जब आपको उनका सामना करना होता है तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करते हैं.' फिंच ने हाल ही में खराब फॉर्म के कारण वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस सीरीज में सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी.

उन्होंने कहा, 'एक समय के बाद आप आलोचनाओं के आदी हो जाते हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं. मुझे लगता है कि अगर आप वनडे और टी20 की फॉर्म को अलग करते हैं तो वे पूरी तरह से भिन्न हैं. वे खेल के दो भिन्न प्रारूप हैं.' ऑस्ट्रेलिया अगले महीने स्वदेश में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर इस सीरीज में उतरेगा. वहां परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न होंगी. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में मौजूदा चैम्पियन के रूप में उतरेगा.'

पिच को लेकर फिंच ने दिया ये बयान

फिंच ने बताया, 'हम जो भी फैसला करेंगे हमारी एक नजर विश्व कप पर होगी. हमने कल (रविवार) को यहां विकेट देखा था और ऐसा लग रहा था कि उसमें थोड़ी घास है. मोहाली में हम जानते हैं कि गेंद स्विंग कर सकती है, इसलिए मुझे लगता है कि अपने फोकस के मामले में हम अधिक संकीर्ण नहीं होंगे.'

Advertisement

विराट का AUS के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

देखा जाए तो विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अबतक 19 मुकाबलों में 59.83 की औसत और 146.23 के स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा है.अब इस टी20 सीरीज में भी कोहली धमाल मचा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement