रविवार को चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या के बीच 118 रनों की पार्टनरशिप ने मैच की तस्वीर बदली थी. हरफनमौला पंड्या के अलावा स्पिन आक्रमण ने टीम इंडिया को कंगारुओं पर 26 रन (डीएल मेथड) से जीत दिला दी.
अब सीरीज का दूसरा वनडे कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर 21 सितंबर को खेला जाएगा. यह सीरीज विराट ब्रिगेड के लिए काफी अहम है. श्रीलंका की धरती पर 9-0 से जीत का स्वाद चखने वाली टीम इंडिया के सामने मजबूत मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है.
चेन्नई के चेपॉक में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीता और खुशी-खुशी बल्लेबाजी ली. लेकिन इसके बाद जो कुछ भी हुआ, इसका किसी ने अनुमान तक नहीं लगाया था. 11 के स्कोर पर भारत ने एक के बाद एक 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन धोनी-पंड्या ने टीम को संभाल लिया.