scorecardresearch
 

India Tour Of Australia: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, ये 2 खिलाड़ी चोटिल

टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ चुकी है. कोहली की खराब फॉर्म जारी है. जबकि दो खिलाड़ी भी इंजर्ड हो गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होगा.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होगा. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम पर्थ के वाका (WACA) स्टेडियम में बंद दरवाजों में भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है.

Advertisement

कोहली हुए फ्लॉप, पंत-यशस्वी ने भी किया निराश

इस अभ्यास मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 15 रन बना सके. कोहली तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच थमा बैठे. मुकाबले से पहले कोहली को स्कैन के लिए ले जाया गया था, हालांकि अच्छी बात यह रही कि कोहली पूरी तरह फिट हैं और उन्होंने अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 93 रन बना पाए थे.

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वो सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर बोल्ड हो गए. नीतीश ने बाद में ध्रुव जुरेल को भी स्लिप में आउट करवाया. नंबर-3 पर उतरे शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की और लगभग दो घंटे क्रीज पर रहने के बावजूद स्ट्राइक रोटेट करने के लिए संघर्ष किया. शुभमन 28 रन बनाकर नवदीप सैनी की शॉर्ट लेंथ गेंद पर विकेट खो बैठे.

Advertisement

इंजरी की चपेट में ये दो भारतीय खिलाड़ी

उधर केएल राहुल शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और शॉर्ट बॉलिंग को बखूबी संभाल रहे थे, लेकिन तभी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनके दाएँ कोहनी पर जा लगी. इसके चलेत उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. राहुल की चोट की पूरी गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है. हालांकि उम्मीद है कि वो पहले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. भारत ने ब्रेक के समय 28 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बनाए.

KL Rahul walks off after being hit on the arm, WACA, Perth, November 15, 2024

बता दें कि केएल राहुल से पहले सरफराज खान भी चोटिल हो गए थे. सरफराज को प्रैक्टिस के दौरान उन्हें कोहनी में चोट लगी थी. प्रैक्टिस के दौरान सरफराज अपनी कोहनी पकड़े हुए बाहर जाते नजर आए. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज ने एक मैच में 150 रनों की पारी खेली थी. उनका चोटिल होना टीम के लिए एक तगड़ा झटका हो सकता है. सरफराज के पर्थ टेस्ट में खेलने पर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं. हालांकि उम्मीद है कि राहुल की तरह सरफराज भी पर्थ टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

Advertisement
Advertisement