रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है लेकिन उम्मीद करता हूं कि वे लिमिट नहीं पार करेंगे. एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर हम सभी अपनी लिमिट जानते हैं और हमें इसको पार नहीं करना चाहिए.'
गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार बहस और छींटाकशी देखने को मिली थी. रोहित खुद टेस्ट सीरीज में एक मौके पर ऑस्ट्रेलियाई के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से उलझ पड़े थे.
भारतीय टीम में फिलहाल प्लेइंग-11 में शामिल आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2013 में विजेता रही भारतीय टीम का सदस्य रहे थे. साथ ही तीन ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो वर्ल्ड कप-2011 में भारतीय टीम के सदस्य रहे. रोहित ने कहा कि इन खिलाड़ियों का अनुभव सेमीफाइनल मुकाबले में काम आएगा.
रोहित शर्मा ने साथ ही पुराने मैचों को देखते हुए उम्मीद जताई कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होगी. यह पूछे जाने पर कि भारत का हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत खराब रहा है, रोहित ने कहा, 'वह समय खत्म हो चुका है और अभी भारतीय टीम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है.'