IND vs AUS WTC Final 2023: जज्बे से भरी टीम टीम इंडिया आज (7 मई) से ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में दो-दो हाथ करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम की नजरें ICC खिताब के एक दशक के सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी. लंदन के द ओवल में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा.
WTC के पिछले दो सीजन में भारत सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम रही है और पिछले 10 साल में व्हाइट बॉल के लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में सफल रही, लेकिन इसके बावजूद खिताब नहीं जीत पाई है.
भारत ने आखिरी ICC खिताब 2013 में जीता था
भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी. टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई थी.
मौजूदा WTC सीजन की 6 सीरीज में से भारत ने एकमात्र सीरीज साउथ अफ्रीका में गंवाई, जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी और रोहित शर्मा को टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. भारतीय टीम स्वेदश में अजेय रही. इंग्लैंड में कड़ी सीरीज ड्रॉ कराई और बांग्लादेश में मुश्किल में घिरने के बावजूद जीत हासिल की.
The Captains 👍
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
The Championship Mace 👌
The Big Battle 💪
All In Readiness for the #WTC23#TeamIndia pic.twitter.com/Ep10vb2aj5
द्रविड़ का टीम के प्रति नजरिया नहीं बदलेगा
द ओवल में नतीजा कुछ भी हो, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के प्रति नजरिया नहीं बदलेगा. द्रविड़ ने फाइनल से पहले कहा, 'आप इसे दो साल के काम के अंत के रूप में देखते हैं. यह काफी सफलता हासिल करने की प्रक्रिया का अंत है जो आपको यहां लेकर आया. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना, यहां ड्रॉ कराना, पिछले पांच या छह साल में यह टीम जहां भी खेली वहां बेहद प्रतिस्पर्धी होना. मुझे लगता है कि ये चीजें कभी नहीं बदलेंगी, फिर आप आईसीसी खिताब जीतो या नहीं.'
भारत ने दो साल पहले साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ परिस्थितियों को नजरअंदाज करते हुए दो स्पिनरों को खिलाया था, लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया था. द ओवल 143 साल के अपने इतिहास में पहली बार जून में टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है. भारत रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को खिलाने को लेकर उत्सुक होगा, लेकिन इंग्लैंड में गर्मियों की शुरुआत है और तरोताजा पिचों पर चौथा तेज गेंदबाज बेहतर विकल्प हो सकता है.
ईशान या भरत, किसे मिलेगा टीम में मौका?
विकेटकीपर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम प्रबंधन को फैसला करना होगा कि उसे ईशान किशन के रूप में ‘एक्स फेक्टर’ (मैच का रुख बदलने वाला खिलाड़ी) चाहिए या फिर केएस भरत के रूप में अधिक विश्वसनीय विकेटकीपर.
तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है, जबकि तीसरे विकल्प के रूप में अनुभवी उमेश यादव और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चुनौती पेश कर रहे हैं. भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी दो महीने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद यहां आए हैं और उन्हें इंग्लैंड के हालात में एक साथ ट्रेनिंग करने के लिए एक हफ्ते का ही समय मिला है.
📽️ Oval Diaries ft. #TeamIndia 🏏#WTC23 pic.twitter.com/KM4fL8DgKj
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
आधुनिक दौर में खिलाड़ियों से विभिन्न प्रारूप में सामंजस्य बैठाने की उम्मीद की जाती है, लेकिन इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलना कभी आसान नहीं होता. भारतीय बल्लेबाजों के लिए पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा.
पुजारा और रहाणे की जोड़ी फिर टीम में दिखेगी
इस मुकाबले को ‘अल्टीमेट टेस्ट’ कहां जा रहा है और बेशक इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा शुभमन गिल जैसे उभरते हुए स्टार की परीक्षा होगी. चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट की अच्छी फॉर्म को इस मुकाबले में दोहराना चाहेंगे, जबकि अजिंक्य रहाणे वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे.
भारतीय टीम के विपरीत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मैच फिट होने का अधिक मौका नहीं मिला है, लेकिन वे इस मुकाबले में तरोताजा होकर उतरेंगे. टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी आईपीएल में खेले, जबकि मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ काउंटी टीमों का हिस्सा रहे. पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों ने स्वदेश में तैयारी करने का विकल्प चुना.
दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी बेहद अहम होगी
मैच का नतीजा काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा कि स्तरीय तेज गेंदबाजी के खिलाफ दोनों टीम का शीर्ष क्रम कैसा प्रदर्शन करता है. ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से काफी उम्मीदें हैं, जबकि डेविड वॉर्नर अपने करियर के अंतिम चरण में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
इस मैदान पर स्मिथ का एवरेज 100 का है और अगर भारत को मैच पर पकड़ बनानी है तो उन्हें जल्दी आउट करना होगा. पिच चाहे कैसा भी बर्ताव करे अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं, जबकि ऑलराउंडर के रूप में कैमरन ग्रीन की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी.
The Honourable High Commissioner of India in London, Mr. Vikram Doraiswami met #TeamIndia Captain @ImRo45 and Head Coach Rahul Dravid at The Oval 👌👌#WTC23 | @VDoraiswami | @HCI_London pic.twitter.com/t2HPpQbu8Z
— BCCI (@BCCI) June 5, 2023
दोनों टीमें इस प्रकार है-
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
रिजर्व प्लेयर: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, और उमेश यादव.
रिजर्व प्लेयर: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.