scorecardresearch
 

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में की ये बड़ी गलती, VIDEO

पारी का चौथा ओवर फेंक रहे जसप्रीत बुमराह को सफलता मिलते-मिलते रह गई. शॉर्ट कवर में कैच छोड़ने वाले कोई और नहीं, कप्तान रहे...

Advertisement
X
विराट कोहली (cricket.com.au)
विराट कोहली (cricket.com.au)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी-20 मुकाबले से करने वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. शुरुआती ओवरों में भारत का तेज आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी पर हावी रहा, लेकिन कप्तान एरॉन फिंच का कैच टपकाना भारतीय फैंस को निराश कर गया .

...और यह कैच किसी और ने नहीं- विराट कोहली ने टपकाया. ऑस्ट्रेलियाई पारी का चौथा ओवर फेंक रहे जसप्रीत बुमराह को सफलता मिलते-मिलते रह गई. ओवर की पहली गेंद को फिंच ने कवर एरिया में उछाल दिया, शॉर्ट कवर में फील्डिंग कर रहे विराट उस कैच को पकड़ नहीं पाए.

उस आसान कैच को छोड़कर विराट भी असहज दिखे. फिंच उस वक्त 6 रन पर खेल रहे थे. आखिरकार वह 24 गेंदों में 27 रन बनाकर कुलदीप यादव के शिकार हुए. खलील अहमद ने बैकवर्ड प्वाइंट पर वह कैच लपका.

Advertisement

इससे पहले विराट कोहली के मैदान पर पहुंचते ही वहां के भारतीय दर्शक रोमांचित दिखे. विराट भी खुद को रोक नहीं पाए और फैंस को ऑटोग्राफ दिए.

भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी सतर्क हैं. वह मंगलवार को कह चुके हैं उनकी टीम ने इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के दौरान कुछ बड़ी गलतियां कीं और वे यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्हें नहीं दोहराएं.

Advertisement
Advertisement