ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी-20 मुकाबले से करने वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. शुरुआती ओवरों में भारत का तेज आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी पर हावी रहा, लेकिन कप्तान एरॉन फिंच का कैच टपकाना भारतीय फैंस को निराश कर गया .
...और यह कैच किसी और ने नहीं- विराट कोहली ने टपकाया. ऑस्ट्रेलियाई पारी का चौथा ओवर फेंक रहे जसप्रीत बुमराह को सफलता मिलते-मिलते रह गई. ओवर की पहली गेंद को फिंच ने कवर एरिया में उछाल दिया, शॉर्ट कवर में फील्डिंग कर रहे विराट उस कैच को पकड़ नहीं पाए.
A big moment early at the Gabba! #AUSvIND@GilletteAU #CloseMatters pic.twitter.com/lhVkqwU4Cj
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2018
उस आसान कैच को छोड़कर विराट भी असहज दिखे. फिंच उस वक्त 6 रन पर खेल रहे थे. आखिरकार वह 24 गेंदों में 27 रन बनाकर कुलदीप यादव के शिकार हुए. खलील अहमद ने बैकवर्ड प्वाइंट पर वह कैच लपका.
इससे पहले विराट कोहली के मैदान पर पहुंचते ही वहां के भारतीय दर्शक रोमांचित दिखे. विराट भी खुद को रोक नहीं पाए और फैंस को ऑटोग्राफ दिए.
Captain Kohli with a heart-warming gesture before the start of game at The Gabba #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KPANHQ78FT
— BCCI (@BCCI) November 21, 2018
भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी सतर्क हैं. वह मंगलवार को कह चुके हैं उनकी टीम ने इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के दौरान कुछ बड़ी गलतियां कीं और वे यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्हें नहीं दोहराएं.