भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी. चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 102 और गिल ने 110 रन बनाए. पुजारा ने लगभग चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने जनवरी 2019 में सेंचुरी लगाई थी.
टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 150 रनों पर ही सिमट गई थी. इस तरह टीम इंडिया को 254 रनों की बढ़त मिली थी. फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 258 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 513 रनों का टारगेट सेट किया.
513 रनों के टारगेट के जवाब में मेजबान बांग्लादेश टीम ने तीसरे दिन खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 42 रन बना दिए हैं. जाकिर हसन 17 और नजमुल हुसैन 25 रन बनाकर नाबाद हैं. अब चौथे दिन भारतीय टीम के मैच जीतने की उम्मीदें ज्यादा हैं.
भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया है. भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की. चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए है. पुजारा ने लगभग चार साल बाद शतक लगाया है. इससे पहले पुजारा का आखिरी शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. भारत के लिए दूसरी पारी में गिल ने भी शानदार 110 रन बनाए.
Innings Break!#TeamIndia declare the innings on 258/2, with a lead of 512 runs.@ShubmanGill (110) & @cheteshwar1 (102*) with fine centuries in the innings.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Scorecard - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/BUsNecqD6O
भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी अटैक की हवा निकाल करके रख दिया है. टीम इंडिया की लीड अब 500 रनों के पार हो गई है. चेतेश्वर पुजारा 96 और विराट कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर- 251/2.
भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 450 रन के पार पहुंच चुकी है. चेतेश्वर पुजारा 69 और विराट कोहली पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 212 रन है.
चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में भी पचासा पूरा कर लिया. पुजारा ने मिराज की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. पुजारा ने 87 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए हैं. भारत का स्कोर दो विकेट पर 189 रन है और उसकी लीड अब 443 रन हो चुकी है. कोहली और पुजारा क्रीज पर हैं.
Two 5️⃣0️⃣s in two innings 🔥@cheteshwar1 has just been a class apart with his bat in the first Test against Bangladesh 🏏
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 16, 2022
Can he convert this into a 100 today? 💪#CheteshwarPujara #BANvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/AWQhsPD9LB
शुभनल गिल शतक बनाने के ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 110 रनों के निजी स्कोर पर उनकी पारी खत्म हो चुकी है. गिल को मेहदी हसन ने सब्सटीट्यूट प्लेयर मोमिनुल हक के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 152 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए.
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है. गिल ने मेहदी मिराज की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया है. गिल ने अपने 12वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. गिल ने 147 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. इस पारी में गिल ने 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं. 49 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 177 रन है.
Shub-𝐦𝐚𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭 🙌😍
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 16, 2022
The opener wowed everyone with his 🔝 class batting performance and has smashed his maiden 💯 of his Test career 🏏🫡
React to this young prodigy's performance in one word 👇@ShubmanGill#ShubmanGill #BANvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/m0MsyCL8LQ
टीम इंडिया का स्कोर अब एक विकेट पर 143 रन हो चुका है. चेतेश्वर पुजारा 34 और शुभमन गिल 82 रन पर डटे हुए हैं. दोनों ने अबतक 73 रनों की साझेदारी कर डाली है. भारतीय टीम अब मुकाबले में पूरी तरह से हावी हो चुकी है. यह देखना होगा कि शुभमन गिल अपना पहला टेस्ट शतक बना पाते हैं या नहीं.
खेल के तीसरे दिन चायकाल की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम का स्कोर इस समय एक विकेट पर 140 रन है. चेतेश्वर पुजारा 33 और शुभमन गिल 80 रन पर नाबाद है. यह सत्र पूरी तरह भारत के नाम रहा. भारत ने इस सत्र में 104 रन बनाए और उसका सिर्फ एक विकेट गिरा.
भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 111 रन है. शुभमन गिल 71 और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने अपनी इनिंग में आठ चौके और एक छक्का लगाया है. टीम इंडिया की कुल लीड अब 366 रनों की हो चुकी है.
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल के टेस्ट करियर का यह पांचवां अर्धशततक है. गिल ने 84 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी और कुल छह चौके लगाए. टीम इंडिया का स्कोर- 78/1. भारत की कुल बढ़त अब 332 रनों की हो चुकी है. पुजारा और गिल क्रीज पर हैं.
60* and going strong 💪💪 @ShubmanGill
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND pic.twitter.com/GY4Ef8BnXq
टीम इंडिया का पहला विकेट गिर चुका है. केएल राहुल दूसरी पारी में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. राहुल 23 रन बनाकर खालेद अहमद की बॉल पर चलते बने. भारत का स्कोर- 70/1. शुभमन गिल 44 और चेतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम का का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन हो चुका है. केएल राहुल 22 और शुभमन गिल 34 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. राहुल ने तीन और गिल ने चार चौके लगाए हैं. भारतीय टीम की लीड भी अब 312 रनों की हो गई है.
50-run partnership comes up between @klrahul & @ShubmanGill 💪💪#TeamIndia's lead goes past 300.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/x4bbzqtZUS
तीसरे दिन लंच की घोषणा हो गई है. टीम इंडिया का स्कोर इस समय बिना किसी नुकसान के 36 रन है. केएल राहुल 20 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की लीड अब बढ़कर 290 रनों की हो चुकी है. पहला सेशन पूरी तरह भारत के नाम रहा जहां उसने बांग्लादेश की पहली पारी के बचे हुए दो विकट चटकाए और फिर विकेट खोए 36 रन भी बनाए हैं.
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सधी शुरुआत की है. 10.4 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है. केएल राहुल 11 और शुभमन गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की बढ़त अब 279 रनों की हो चुकी है.
भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. कप्तान केएल राहुल 4 और शुभमन गिल 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर खालेद अहमद ने फेंका, जिसमें चार रन बने. भारत का स्कोर- 4/0.
भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 150 रन पर समेट दिया है. मेहदी हसन मिराज आउट होने वाले आखिरी बैटर रहे. मिराज को अक्षर पटेल ने स्टंप आउट कराया. मिराज ने 25 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिया. भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की बढ़त मिली है. इसके बावजूद भारत ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया है. अब भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरेगी.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Bangladesh all out for 150.@imkuldeep18 shines with the ball with a brilliant fifer 👌👌#TeamIndia lead by 254 runs.
Scorecard - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/KUjWrGnmys
बांग्लादेश का स्कोर अब 150 रन पर पहुंच चुका है. मेहदी हसन मिराज 25 और खालेद अहमद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. फॉलोऑन बचाने के लिए बांग्लादेश को अब भी 55 रन चाहिए.
कुलदीप यादव ने अपना पांचवां विकेट ले लिया है. कुलदीप ने इबादत हुसैन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इबादत हुसैन ने 17 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर 144/9 है. यानी कि उसे फॉलोऑन बचाने के लिए अब भी 61 रन चाहिए.
A stunning all round display from the left arm spinner as @imkuldeep18 registers his third 5-wicket haul in Test cricket.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/gYdjRI4ISG
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. इबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं. मेहदी ने 16 और इबादत हुसैन ने 13 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी 72 रनों की जरूरत हैे.
💬💬 @mdsirajofficial speaks about his bowling approach after scalping 3️⃣ wickets on Day 2 of the first #BANvIND Test 👍🏻👍🏻#TeamIndia pic.twitter.com/k5gtmWuGR1
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
क्लिक करें- जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने दिखाया दम, कुलदीप की भी धाकड़ बॉलिंग