scorecardresearch
 

IND vs BAN Asia Cup 2023: म‍िडिल ऑर्डर भरभराया, नए ख‍िलाड़ी फुस्स... जडेजा गेंदबाज बनकर रह गए? बांग्लादेश से हारकर भारत को मिले 5 कड़े संदेश

शुभमन गिल का पांचवां शतक और अक्षर पटेल की 42 रनों की पारी बांग्लादेश के ख‍िलाफ एश‍िया कप के सुपर फोर मैच में भारत को हार के मुंह से नहीं बचा पाया. रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मैच में 6 रनों से हार मिली. इस हार से भारत को एश‍िया कप फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 से पहले 5 बड़े और कड़े संदेश मिले हैं. आइए आपको आसान भाषा में समझाते हैं.

Advertisement
X
बांग्लादेश से हारकर टीम इंडिया को काफी कुछ सीखने की जरूरत है (@Getty)
बांग्लादेश से हारकर टीम इंडिया को काफी कुछ सीखने की जरूरत है (@Getty)

India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Super four Match Analysis: रोहित शर्मा बांग्लादेश के ख‍िलाफ एश‍िया कप के सुपर फोर मैच में दूसरी ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. केवल शुभमन गिल (121) एक ओर से टिके रहे. दूसरी तरफ से लगातार 'तू चल मैं आया' वाले स्टाइल में टीम इंडिया के बल्लेबाज आउट होते रहे. त‍िलक वर्मा 5, केएल राहुल 19, ईशान किशन 5, सूर्यकुमार यादव 26 और रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर चलते बने.

Advertisement

वो तो भला हो अक्षर पटेल का, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए संघर्ष किया नहीं तो हार का अंतर और ज्यादा होता. बांग्लादेश से भारत को 6 रनों से हार मिली. अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विकेट पर रुकने का माद्दा द‍िखाया होता तो रिजल्ट कुछ और होता... वहीं कुछ बल्लेबाजों ने जबर‍िया के शॉट खेले. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा का एश‍िया कप में कप्तानी में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.

टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर बल्लेबाजी में योगदान देने के मौके पर 'महाफ्लॉप' रहे. शार्दुल ठाकुर 11, मोहम्मद शमी 6 पर आउट हुए. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया को 50 ओवर्स में जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन टीम इंड‍िया के कुछ बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बल्लेबाजी की नतीजतन 6 रनों से हार मिली.

Advertisement

'हिटमैन' बांग्लादेश के ख‍िलाफ इस मैच से पहले कभी भी एश‍िया कप में बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं हारे थे. वहीं बांग्लादेश की भारत के ख‍िलाफ पिछले 4 मैचों में यह तीसरी जीत रही. वहीं इस मैच में एक और द‍िलचस्प वाकया हुआ, ऐसा पहली बार हुआ कि भारत बनाम बांग्लादेश के पिछले 13 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत म‍िली हो.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें 

इस मुकाबले के लिए भारत ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया था. वहीं उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर, प्रस‍िद्ध कृष्णा को मौका दिया गया. तिलक वर्मा का टी20 के बाद वनडे डेब्यू भी हो गया, उनको कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे कैप पहनाई. 

अब आपको बताते हैं आख‍िर टीम इंडिया कहां और कैसे बांग्लादेश से चूक गई. मैच में भारत से कहां और क्या गलत‍ियां हुईं? इस हार से भारत को एश‍िया कप फाइनल और वर्ल्ड कप से पहले भी 5 बेहद कड़े संदेश मिले हैं. 

1: सूर्या का फ्लॉप शो वनडे में जारी 

टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब अल हसन की ऑफ और मिडिल स्टम्प पर प‍िच हुई गेंद को स्वीप करने की कोश‍िश कर रहे थे और क्लीन बोल्ड हो गए. सूर्या को देखकर लग रहा था कि वो गिल के साथ मैच ज‍िताकर जाएंगे पर 26 रन पर ही चलते बने. 33 साल के सूर्या वनडे फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने अबतक 27 वनडे मैचों की 25 पारियों में 24.40 की औसत से 537 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. पिछली 19 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. सूर्या एश‍िया कप में पहली बार खेल रहे थे, ऐसे में उनके पास ये मौका था कि वह बड़ी पारी खेलें ताकि वर्ल्ड कप में भी वह खेलने की जगह बना सकें. सूर्या इस मौसम को भुना नहीं पाए. 

surya
सूर्यकुमार यादव आउट होने के बाद (Getty)


2: टीम इंडिया का मिडिल और लोअर ऑर्डर रहा टांय टांय फुस्स 

इस मैच में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर फुस्स रहा. अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को सुपर फोर के मैच में जिताने की कोश‍िश की, लेकिन उनके अलावा सभी फ्लॉप रहे. हमारे गेंदबाजों ने भी विकेट पर ट‍िककर खेलने की जीवटता नहीं द‍िखाई और सस्ते में आउट हो गए. 

3: क्या जडेजा केवल गेंदबाजी करेंगे? 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए रवींद्र जडेजा और हार्द‍िक पंड्या टीम इंडिया के स्पेशल‍िस्ट ऑलराउंडर माने जा रहे हैं. जडेजा मैचों में अपनी गेंदों से तो धमाल कर रहे हैं, लेकिन वह बल्लेबाजी में एश‍िया कप में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वह बांग्लादेश के ख‍िलाफ 7 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने खड़े-खड़े मुस्तफ‍िजुर को खेलने की कोश‍िश की और बोल्ड हो गए. वह जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 170 था.

Advertisement

इस एश‍िया कप में जडेजा ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ पल्लेकेल में रद्द हुए मैच में 14 रन बनाए थे. श्रीलंका के ख‍िलाफ भी वो 4 रन पर आउट हुए. नेपाल के ख‍िलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई और पाकिस्तान के ख‍िलाफ सुपर 4 मैच में भी उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. 
 

Jadeja
जडेजा ऐसे हुए आउट (Getty)

4: गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए बल्लेबाज 

बांग्लादेश के ख‍िलाफ मैच में ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव और रवींद्र जडेजा इन तीनों से उम्मीद थी कि ये रन बनाएंगे और टिककर खेलेंगे, क्योंकि एक तरफ से शुभमन गिल बख‍िया उधेड़ रहे थे. लेकिन ये तीनों ही गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा और सूर्य कुमार यादव जैसे आउट हुए वो हम आपको बता चुके हैं, वहीं ईशान किशन रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में चलते बने. अमूमन ईशान किशन रिवर्स स्वीप नहीं खेलते हैं. मैच जिस समय फंसा हुआ था, उस समय ईशान क‍िशन ने यह शॉट अटैम्प्ट किया, जिस पर कई विशेषज्ञों ने भी सवाल उठाए. 

5: नए ख‍िलाड़ी मौकों को नहीं भुना पाए 

टीम इंड‍िया ने इस मैच में तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर, प्रस‍िद्ध कृष्णा को मौका दिया. तिलक वर्मा को वनडे की डेब्यू कैप मिली. तिलक वर्मा को नंबर 3 पर खेलने के लिए भेजा गया लेकिन वो 5 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर की इंजरी के कारण उनके पास मौका था कि वह वर्ल्ड कप की टीम में अभी भी दावेदारी जता सकें, लेकिन तिलक तंजीम हसन का शिकार बन गए. शार्दुल ने 3 विकेट जरूर लिए पर इसके लिए उन्होंने 10 ओवर में 65 रन दे द‍िए. मोहम्मद शमी और प्रस‍िद्ध कृष्णा ने जरूर प्रभाव‍ित किया. 

Advertisement

6: बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों से सीखे टीम इंडिया

बांग्लादेश को टीम इंड‍िया ने शुरुआती झटके द‍िए. जिससे बांग्लादेश का स्कोर 59/4 रन हो गया, लेकिन इसके बाद कप्तान शाकिब और तौहीद ने लंगर डाल दिया और टीम का स्कोर 160 तक ले गए. दोनों ने जडेजा और अक्षर की पिटाई भी की. एक तरफ भारत के पुछल्ले बल्लेबाज फ्लॉप रहे, वहीं बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश की ओर से आठवें नंबर पर आकर नसूम अहमद ने 44, नौवें नंबर पर महेदी हसन ने 29 नॉट आउट और दसवें नंबर पर तंजीम हसन साकिब ने 14 रन बनाए. 

भारत vs बांग्लादेश वनडे में सर्वाधिक विकेट

29- शाकिब अल हसन
25 - मुस्तफिजुर रहमान
23- मशरफे मुर्तजा
18-मोहम्मद रफीक
16- अजीत अगरकर

मल्टीनेशन वनडे टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत

5 विकेट से - पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप 
5 विकेट से - मीरपुर, एशिया कप 2012
6 रन से - कोलंबो आरपीएस, एशिया कप 2023

Live TV

Advertisement
Advertisement