भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को मीरपुर में होने वाले एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है. हालांकि टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बारिश के कारण मैच देर से शुरू हो रहा है और इसलिए ओवरों की संख्या घटा दी गई है. दोनों टीमों के बीच अब 15-15 ओवर का मैच खेला जाएगा. बीच में 10 मिनट का ब्रेक होगा, जबकि एक गेंदबाज को अधिकतम तीन ओवर डालने की छूट मिलेगी.
बता दें कि रविवार शाम आई तूफानी बारिश के कारण मैदान में कई जगहों पर पानी भर गया था. जिसके बाद वार्मअप कर रहे खिलाड़ियों को वापस पवेलियन लौटना पड़ा था. हालांकि, बारिश अब खत्म हो गई है और पिच से कवर हटा लिया गया है. कुछ खिलाड़ियों ने मैदान पर आकर वॉर्मअप करना भी शुरू कर दिया है.
मैच के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया है, इसलिए फैसला रविवार को ही होना है. खबर है कि रात 10:10 तक मैच शुरू नहीं हुआ तो इसे रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
शाम 7 बजे शुरू होना था मैच
मैच शुरू होने के तय समय 7 बजे से लगभग एक घंटे पहले आए तूफान के कारण स्टेडियम की बत्ती भी गुल हो गई. हालंकि बाद में पावर को रीस्टोर कर लिया गया. आंधी-तूफान में स्कोरबोर्ड को भी नुकसान पहुंचा है.
तूफान के बाद आई बारिश ने प्लेयर्स को वापस ड्रेसिंग रूम में भागने पर मजबूर कर दिया. बारिश के चलते पिच और उसके आस-पास के हिस्से को कवर कर दिया गया.#AsiaCupT20Final : Lights out in Sher-E-Bangla stadium, lights have gone off due to the storm pic.twitter.com/hsMD0iakEG
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
#AsiaCupT20Final: Light drizzles end in Mirpur and covers are coming off. Conditions still overcast #IndvsBan pic.twitter.com/Y4KOXrYot4
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
#AsiaCupT20Final : Rain again in Mirpur, covers have come on pic.twitter.com/SDG48Sdjo8
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
देरी से होगा टॉस, टूटा स्कोरबोर्ड
#AsiaCupT20 Final UPDATE: light rains, toss delayed. Scoreboard shattered during storm. pic.twitter.com/b270ON7pBi
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
#AsiaCupT20Final : Latest pictures from Sher-E-Bangla stadium, Mirpur (Bangladesh) #IndvsBan pic.twitter.com/3mKunsIOMp
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
मैदान पर लौटी बिजली
तूफान के चलते गई बिजली लौट आई है. शेर ए बांग्ला स्टेडियम की सभी फ्लड लाइट्स काम कर रही हैं.
#AsiaCupT20Final: Floodlights on in Sher-E-Bangla stadium, Mirpur (Bangladesh) #IndvsBan pic.twitter.com/37a219cLf6
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016